Ticker

6/recent/ticker-posts

बागेश्वर पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री रामकथा की सभी तैयारियां पूरी.. सुबह भव्य कलश या़त्रा, दोपहर से श्री रामकथा.. सिद्धार्थ मलैया ने भी सहभागिता दर्ज कराई.. विहिप बजरंग दल के बंद को व्यापक जन समर्थन.. भाजपा किसान मोर्चा "किसान सम्मान समारोह" संपन्न..

आज श्रीराम कथा पूर्व निकलेगी भव्य कलश यात्रा
दमोह। स्थानीय पुलिस होमगार्ड ग्राउंड पर 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा के प्रथम दिन आज शनिवार सुबह 9 बजें भव्य कलश या़त्रा निकाली जावेगी कथा संयोजक अजय टंडन ने बताया कि कलश यात्रा का शुभारंभ आशीर्वाद गार्डन से होगा जो घंटाघर, बस स्टेण्ड, किल्लाई नाका से होती हुई होमगार्ड ग्राउंड पहुंचेगी। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चलेगी। शोभायात्रा में घुड़बग्गी, दिवारी, नृत्य, गरवा नृत्य, संगीतमय भजन, गाती टोलियां, आकर्षक बैंड पार्टियां, हाथी, घोड़ा शामिल रहेगें। परम पूज्य बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूजनीय गुरूवर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से दोपहर ठीक 1 बजे से होमगार्ड मैदान पर श्री राम कथा भक्तों को श्रवण कराई जाएगी।

200 महिला सेवादार देंगी सेवा.. प्रवचन स्थल पर अलग अलग क्षेत्रों की करीब 200 से अधिक युवितयां सेवाएं देने के लिए तत्पर तैयार है शुक्रवार दोपहर करीब 200 से अधिक महिला सेवादार कथा स्थल पहुंची जहां पर महिला समिति संयोजक पारूल टंडन व सुषमा सिंह ठाकुर ने महिला सेवादारों को आवश्यक निर्देश दिये। महिलाओं की करीब 50,000 से अधिक भीड़ को देखते हुए करीब 200 से अधिक महिला सेवादारों को पंडाल में सेवा में लगाया गया है जो महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगें। इस दौरान कथा संयोजक अजय टंडन ने भी विभिन्न आवश्यक निर्देश महिला सेवादारों को दिये।
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण.. 

कथा स्थल पर एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह, एसडीएम गगन बिसेन, प्रभारी सीएसपी भावना सिंह दांगी सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान शोभा यात्रा के रूट चार्ट को एक देखा साथ ही कृष्णा हाइट से कथा स्थल तक आने वाले रास्ते का भी निरीक्षण किया जहां पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई।

किसी भी दुकानदार से नहीं ली राशि.. बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद की ओर से पवन रजक छोटू यादव सहित अन्य युवाओं की टीम पंडाल स्थल पर पहुंची जहां पर कथा संयोजक विधायक अजय टंडन से बातचीत की दरअसल हिंदू संगठनों को दुकानदारो से राशि दिये जाने एवं कुछ हिंदूओं के अलावा अन्य समाज को दुकाने उपलब्ध कराएं जाने की जानकारी लगी थी जिस पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि उन्होनें किसी भी दुकानदार से कोई राशि नहीं ली है। मेला गांउड पर किस समाज के लोग दुकाने लगा रहे है उन्हें कोई जानकारी नहीं है उन्होनें कहा कि मेला ग्रांउड पर ना तो किसी भी तरह की आपत्तिजन विधि नहीं की जावेगी।

सिद्धार्थ मलैया ने कथा स्थल पर व्यवस्थाओं को देखा  श्री बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की श्री राम कथा की तैयारियों में अपनी सहभागिता निभाने के लिए सिद्धार्थ मलैया ने कथा स्थल पर जाकर आयोजक समिति से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को देखा

सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि मेरी क्यों पूरे शहर की सहभागिता है और सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं शहर का आयोजन है और कुछ लोग मिलकर यह कारवां आगे बढ़ाया और सब लोग मिलकर साथ में काम करेंगे मुझे लगता है शहर का सबसे बड़ा और सबसे अनूठा आयोजन अब तक का होगा शासकीय अशासकीय और प्रायवेट जितने भी साथी सभी अपनी सहभागिता निभाना चाह रहे हैं बड़ी मुश्किल तो यह किस-किस को क्या जिम्मेदारी दें रहे , हम भी अपनी जिम्मेदारी लेने आए हैं, सभी को काम मिलेगा सब काम करेंगे आनंद पूर्वक होगा, सभी श्रद्धालु से अपेक्षा है कि वह व्यवस्था में साथ देंगे

 शहर छोटा है पर श्रद्धालु बहुत सारे आने वाले हैं ऐसी हमारी आशा है और सब व्यवस्थाओं के अंदर साथ देंगे जो लोग व्यवस्था दे रहे हैं आपको उनकी बात आप सुनेंगे तो लोग बेहतर तरीके से आनंद ले सकेंगे कथा,सुन सकेंगे महिलाओं का बुजुर्गों का ध्यान रखें, सभी काम करेंगे व्यवस्थाओं में साफ-सफाई बनाकर रखेंगे चलना है। इस अवसर पर पंडित मनीष तिवारी,देवेंद्र राजपूत, लालू जैन,अटटू गुप्ता, मयंक वाधवा,द्वारका पटेल, प्रीतम पटैल ,मोनू राजपूत टोनी राय,रितेश सोनी,विकास आसाटी, डी.के रोहित आदी लोगो की उपस्थिती रही

 विहिप बजरंग दल के बंद को व्यापक जनसमर्थन,

दमोह। विगत दिनों दमोह नगर अंतर्गत बिलवारी मोहल्ला स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग को एक मुस्लिम युवक द्वारा पत्थर पटक कर खंडित कर दिया गया था। इसको लेकर सर्व हिंदू समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसके अलावा धर्मांतरण गौ हत्या जैसे मुद्दों पर कार्यवाही ना होने के चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,व्यापारी संगठनों एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से दमोह बंद का आह्वान किया गया था इस दमोह बंद को व्यापक जनसमर्थन मिला और यह बंद पूर्णतः सफल रहा। 
सुबह 6:00 बजे से ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय घंटाघर चौक पर एकत्रित होने लगे थे। जहां से विभिन्न टोलियों के माध्यम से पूरे बाजार में घूम घूम कर जायजा लिया गया। इक्का-दुक्का दुकानों पर ही बंद करने का आग्रह किया गया बाकी लगभग पूरा बाजार स्वेच्छा से बंद रखा गया। घंटाघर, बस स्टैंड ,स्टेशन चौराहा, स्टेशन के नजदीक स्थित दुकाने,कोऑपरेटिव बैंक चौराहा, अस्पताल चौराहा,पुराना थाना, विंदन तिराहा, पुराना थाना किल्लाई नाका एवं तीन गुल्ली चौक जैसे सभी व्यापारिक केंद्र स्वेच्छा से बंद नजर आए। बंद का असर इस कदर था कि बाजार में चाय और नाश्ते के शौकीनों को कोई भी दुकान खुली ना मिली और लोग बाग इस हेतु तरसते नजर आए। फिर भी लोगों ने अपना समर्थन इस बंद को खुले मन से दिया। बंद के दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद नजर आई।
ईसाई बाल गृहों से धर्मांतरण का घिनौना खेल-अमित राय
 घंटाघर पर एकत्रित कार्यकर्ताओं एवं जन समुदाय को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अमित राय ने सवाल पूछते हुए आरोप लगाया कि आखिर क्या कारण है कि मिशनरीज बाल गृह संचालन के धंधे से बाहर नहीं निकल रहे, आखिर वहां पर ऐसा कौन सा घिनौना खेल रचा जाता है कि अत्यधिक गोपनीयता बरती जाती है। भोले भाले अनाथ बच्चों को लाकर उनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें कहां रखा जाता है किन्हे सौंपा जाता है इसकी जांच भी स्थानीय प्रशासन द्वारा आज तक नहीं की गई है।
सख्त कार्यवाही करे प्रशासन- प्रीतम सिंह बंद के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं अन्य पदाधिकारी घंटाघर पहुंचे एवं बंद को अपना समर्थन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ता एवं जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी पर सख्त कार्यवाही की जाए। जबकि धर्मांतरण एवं पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित ईसाई मिशनरियों को स्थानीय प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जावे।
घंटाघर पर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन दोपहर लगभग 12:30 बजे स्थानीय घंटा घर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एसडीएम गगन बिसेन को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि बिलवारी मोहल्ला स्थित मंदिर की मूर्ति खंडित करने के आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।धर्मांतरण एवं पोक्सो के तहत आरोपित फरार ईसाई मिशनरियों को जल्द गिरफ्तार करते हुए उनके भवनों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाए। पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित बालगृह, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पताल आदि का स्थापना पंजीयन एवं एफसीआरए पंजीयन रद्द करते हुए ऐसे संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए । भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित इस ज्ञापन में मांग की गई कि ज्ञापन में संदर्भित सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश स्थानीय प्रशासन को देते हुए राष्ट्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराई जावे और आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं करने के चलते वर्तमान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल पद से हटाया जाए।
बंद के दौरान विभाग मंत्री श्री राम पटेल, जिला मंत्री अभीतेंद्र अमित राय, जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा, विभाग संयोजक पवन रजक जिला उपाध्यक्ष अंजू खत्री, जिला उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, ठाकुर जी महराज जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा, सह संयोजक विक्रम साहू, रजित जैन, गोलू चौबे अक्षय बाजपेई, सुनील ठाकुर दयालु ठाकुर शारदा पटेल दयाराम पटेल नीरज असाटी कन्हैया पटेल श्रीराम मिश्रा मनीष अग्रवाल नरेंद्र जैन अनुराग यादव आशीष पांडे सुधीर पांडे निखिल राजपूत पंकज तिवारी सौरव यादव सुधांशु खरे कुलदीप शर्मा दशरथ पटेल केशव राठौर लखन ठाकुर पंकज सिंघाई महेंद्र राठौर कैलाश विश्वकर्मा अभय रजक गणपत अहिरवार दीपक रजक छोटू, संतोष अमन पटेल आकाश दीपेश नित्या प्यासी अभिषेक ठाकुर संजय यादव विक्रांत गुप्ता, मोंटी रैकवार, शोभित गुप्ता सनी सेन अनिल यादव कृष्णा तिवारी शंकर गौतम राम गौतम दीपक नेमा,मनोज देवलिया उपस्थित रहे।
 
भाजपा किसान मोर्चा "किसान सम्मान समारोह" 
दमोह - भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व मे भाजपा जिला कार्यालय में किसान दिवस पर जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह के मुख्य आतिथ्य में भूमि सुपोषण अभियान के तहत प्रशिक्षण और प्राकृतिक और जैविक खेती करने वाले किसानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एड हरिशचंद गुड्डू पटेल ने की, जिसमें जिला उपाध्यक्ष और किसान मोर्चाप्रभारी रूपेश सेन, जिला महामंत्री गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, जिला उपाध्यक्ष चंद भान पटेल, जिला मंत्री अरविन्द उपाध्याय, संजय यादव, जिला कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार,सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, शिवशंकर कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष भोला सराफ, मण्डल अध्यक्ष पवन तिवारी, भूप सिंह, हरिनारायण चोकरया, राजकुमार सिंह, दिलीप पटेल, सुदामा पटेल, राजेश सिंघई अतिथि के रूप में मंचासीन रहें। 
शुभारंभ भगवान बलराम और मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने सभी से प्राकृतिक खेती और जैविक खेती को अपनाने की बात कही, आधुनिक समय में उर्वरक और कीटनाशक अपनाकर उत्पादन करने से अनाज विषाक्त होता जा रहा है और उसे खाकर लोग बीमार हो रहें और अतः स्वस्थ रहना है तो प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने से हम सब बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं, हमारी सरकार किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए किसान सम्मान निधि योजना संचालित कर रही हैं। महामंत्री गोपाल पटेल ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करवाने जा रहे थे तब अंतरराष्ट्रीय जगत ने परीक्षण रोकने के लिए धमकी दी थी कि हम आपका खाद्यान्न वेतन रुकवा देंगे तब हमारे देव तुल्य किसानों की परिश्रम के कारण ही देश में खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी इसलिए राष्ट्रहित में किसानों का योगदान वंदनीय है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों के हितों के लड़ाई लड़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान दिवस मनाया जाता हैं इसी उपलक्ष्य में जिले के पांच प्राकृतिक और जैविक खेती करने वाले किसानों का सम्मान करते हुए भाजपा गौरवान्वित है। 
किसान मोर्चा प्रभारी रूपेश सेन ने कहा कि भाजपा सपर्पण के साथ सभी किसानों के विकास में कार्य कर रही हैं, गाय की रक्षा और पालन करके लाभकारी जीवन जिया जा सकता हैं। प्राकृतिक खेती करने वाली महिला किसान ,मिलन बाई धुर्वे ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को और जमीन को बचाने के लिए जैविक खेती से फसल उत्पादन करके ही स्वास्थ परिवार की कामना की जा सकती हैं। सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज ने गाय के गोबर से खेती शून्य बजट की खेती की जानकारी दी , रामेश्वर चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन संतोष आठ्या और आभार शेलेंद्र कुशवाहा ने व्यक्त किया। जिले के प्राकृतिक और जैविक खेती करने वाले किसान नोनेलाल अहिरवार, पप्पू सिंह, श्रीमति मिलनबाई धुर्वे, बिहारी यादव, राममिलन पटेल का सम्मान जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह सहित अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। कार्यक्रम मे किसान मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी,जिलापदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओ किसान भाईओ की उपस्थिती रही

Post a Comment

0 Comments