Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर.. केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के निर्देशन में 12 किमी की पदयात्रा एवं माल्यार्पण कार्यक्रम संपंन.. निगम अध्यक्ष राहुल सिंह, विधायक धर्मेंद्र सिंह व पीएल तंतुबाय, पूर्व मन्त्री दशरथ सिंह सहित अनेक भाजपा नेता हुए शामिल..

वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर पदयात्रा.. 

दमोह। सांसद एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल के निर्देश में  प्रति वर्ष वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती कार्यक्रम का अयोजन सिंग्रामपुर में किया जाता है। इस वर्ष भी वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती के अवसर पर 12 किमी की ऐतिहासिक पदयात्रा मार्ग का प्रांरभ ग्राम पौड़ी कंजई आमघाट सगोडी तिगड्डा करोदी तिराहा कोडाकलां सिंग्रामपुर कंकरेहा सिंग्रामपुर मार्ग होते हुए प्रतिमा स्थल पर समापन किया गया। जहां पर पदयात्रियों ने मार्ल्यापण किया गया। 

 जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी के नेतृत्व में ग्राम पौड़ी मानगढ़ से प्रारंभ पदयात्रा में मप्र वेयरहाउस लॉजिस्टिक्स अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, पूर्व ऊर्जा राज्यमन्त्री दसरथ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, सासंद प्रतिनिधि रूपेश सेन, भावसिंह, खड़क सिंह, खिलान सिंह, संजय सेन, विनोद राय, राम पटेल, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, सत्यपाल सिंह, शीतल राय, सचिन जैन, गोविंद यादव, राजू राय, मुलायम बाबा, राम स्वरूप राय, गुड्डु ठाकुर, सहारा ठाकुर, अजय राय, गोलू चौकसे, मनोज राय सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा रानी दुर्गावती का जीवन हमें प्रेरणा देने का काम करता है। जब इस देश में मुगलों का बोलबाला था जब तलवार की नोक पर धर्म परिवर्तन कराये जातेए हमारी भारतीय संस्कृति खतरे में थी तब भारतीय संस्कृति बचाने का कार्य किया रानी दुर्गावती के चरणों में नमन करता हूं। जब हम महापुरुषों को याद करते हैं तब राष्ट्रभक्ति की ज्वाला हमारे अंदर धंदकती है। अमर शहीदों का जीवन महापुरुषों का जीवन क्रांतिकारियों का जीवन हमें प्रेरणा देता है। हम देश समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरित होते है।वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी हमें प्रेरणा देने का काम करती है। वीरांगना रानी दुर्गावती की हर जयंती के अवसर पर पदयात्रा करके अलग.अलग स्थानों से यात्रा निकालेंगे। वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती मनाने की शुरुआत केंद्रीय माननीय प्रह्लाद पटेल ने की थी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को धन्यवाद देता हूं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के पदचिन्हों पर चलकर यह पदयात्रा की। 

इधर एक अन्य विज्ञप्ती के अनुसार नर्मदाखंड सेवा संस्थान एवं वनवासी विकास परिषद द्वारा सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया मुख्य अतिथि शिवचरण पटैल अध्यक्ष जिला पंचायत, रहे। विशिष्ट अतिथि राहुल सिहं चेयरमेन वेयर हाउस कॉर्पोरेशन लॉजिस्टिक रहे। विशिष्ट अतिथि पीएल तंतुवाय विधायक हटा रहे। अध्यक्षता धर्मेन्द्र सिंह विधायक जबेरा विधानसभा क्षेत्र ने की। इस अवसर पर दशरथ सिंह पूर्व विधायक, खड़क सिंह मण्डी अध्यक्ष संगीता मरकाम सदस्य जिला पंचायत रूपेश सेन जबेरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षो सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। आभार राजकुमार सिंह ठाकुर सहायक निज सचिव केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने किया । 

Post a Comment

0 Comments