Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह सागर छतरपुर जबलपुर में सक्रिय.. पारदी गिरोह के 4 सदस्यों से मारूती कार सहित करीब पांच लाख का माल बरामद.. पटेरा, जबेरा व तेंदूखेड़ा की बारदातों का खुलासा.. इधर कुम्हारी में सर्राफा व्यवसाई के घर से लाखों की चोरी..

पारदी गिरोह से करीब पांच लाख का माल बरामद
दमोह। चोरी की मारुति कार से आकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देने वाले पारदी गिरोह के 4 सदस्यों को दमोह पुलिस की स्पेशल टीम ने साइबर सेल की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके पास से पटेरा जबेरा एवं तेंदूखेड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की पांच वारदातों का करीब पांच लाख का सामान तथा एक मारुति बरामद की गई है। वहीं अन्य क्षेत्रों की वारदातों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।
 दमोह एसपी हेमंत चौहान ने रविवार को कुछ चहेते मीडिया कर्मियों के समक्ष पारदी गिरोह की गिरफ्तारी  और माल बरामदगी के मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी। जिसके अनुसार पटेरा जबेरा एवं तेंदूखेड़ा क्षेत्र में घटित चोरी की पांच वारदातों का करीब पांच लाख कीमत का माल पारदी गिरोह के संजू सिसोदिया, नीलेश पवार एवं महेश पवार तीनो निवासी बिलखिरिया भोपाल तथा बृजेश पारदी निवासी किल्लाई ग्राम निवासी दमोह देहात थाना से बरामद किया है। इनके कब्जे से एक मारुति कार एमपी 20 F 6994 भी बरामद की गई है। जो भी चोरी की तथा गलत नंबर की बताई जा रही है। 
सभी आरोपी मारुति कार से भोपाल से आते थे तथा स्थानीय व्यक्ति के साथ किसी भी सुनसान स्थान पर चोरी करने के इरादे से निकलते थे एवं इलाके में गिरमिट से दरवाजे में छेद करके चिटकनी कुंडी खोल कर घर दुकान के अंदर प्रवेश करने के बाद चोरी का माल ले उड़ते थे। बाद में किसी सुनसान स्थान पर माल का आपस में बटवारा करके चोरी किए गए कपड़े खाली डब्बे आधी फेंक दिया करते थे। पुलिस ने इनके पास से 21/22 अगस्त की रात जबेरा व सिग्रामपुर शराब दुकान, 24/25अगस्त की रात झलौन थाना तेंदूखेड़ा तथा 8/9 सितंबर की रात  पटेरा थाना क्षेत्र में दर्ज दो बार दातों से संबंधित माल बरामद करते हुए आरोपियों के द्वारा एंड पास्ट वारदातों के अलावा छतरपुर सागर वह जबलपुर में वारदात किया जाना स्वीकार किया गया है 

एक आरोपी बृजेश के खिलाफ सागर के गोपाल गंज थाना क्षेत्र में करीब 13 वर्ष पुराने पांच स्थाई वारंट लंबित होने की जानकारी भी सामने आई है। इस गिरोह की गिरफ्तारी में नोहटा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राजपूत उप निरीक्षक सविता रजक देहात थाना उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक हरिशंकर मिश्रा थाना पटेरा प्रधान आरक्षक आनंद अहिरवार आरक्षक साइबर सेल राकेश आठ्या, सौरभ टंडन, अजीत दुबे, राजेश गौर, सैनिक राकेश दुबे आज ही का विशेष योगदान रहा है जिन्हें एसपी द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
कुम्हारी थाना क्षेत्र में लाखों के जेवरात चोरी..
दमोह में एसपी द्वारा पारदी गिरोह से पांच चोरियों की वारदात के खुलासे की पूर्व रात्रि में पारदी गिरोह की तर्ज पर कुम्हारी गांव में अमित सोनी के घर से चोरों द्वारा करीब तीन से चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी किए जाने का घटनाक्रम सामने आया है। जानकारी लगने पर पुलिस डॉग तक है FSL टीम की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है
 कुम्हारी थाना पुलिस के अलावा पथरिया एसडीओपी भी घटनास्थल पर पहुंचे वही चोरों द्वारा ज्वेलरी के खाली डिब्बे नाले के पास एक खेत में फेंक दिए जाने के हालात भी उजागर हुए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। कुम्हारी से अमर सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

1 Comments

  1. दमोह पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही पर मेरी फर्म कनेक्शन मेडिकल दमोह की चोरी 60 हजार के आसपास पास नगदी हुई थी उक्त चोरी जो पांच जुलाई को हुई थी जिसकी रिपोर्ट 100डायल पर सुबह 10 बजे की गयी उसके बाद रजिस्टर्ड रिपोर्ट FIRरात 8 बजे हुई थी जिसका पता दमोह पुलिस आज दिनांक तक नहीं लगा पायी जबकि चोरी का पकडने पर मैने 25% राशि पुलिस के लिये बतौर ईनाम घोषित की थी ,समझ से परे है कि बडी बड़ी चोरी पकडने वाली दमोह पुलिस को मेरी चोरी का सुराग भी नहीं मिला,,,

    ReplyDelete