Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत में घटिया निर्माण कार्यो की जांच करने पहुची टीम.. रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराए जाने पर बैरंग वापिस लौटी.. इधर पीएमयूम शिक्षक संघ को मिली राष्ट्रीय पहचान..

रिकार्ड उपलब्ध नही होने से वापिस लौटी जांच टीम   

दमोह।  जनपद पंचायत जबेरा के ग्राम पंचायत जबेरा में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पंचो ने जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत जबेरा में किये गये निर्माण कार्यों में गुणवत्ता स्टीमेट अनुसार कार्यो की जांच को लेकर जांच की मांग की थी। जांच करने पहुची जांच टीम ने पंचायत पहुंचकर पंचायत सचिव से निमार्ण कार्यो के रिकॉर्ड की मांग। जिस पर पंचायत सचिव ने रिकार्ड ऑडिटर के पास रखा होने का हवाला देते हुए रिकार्ड उपलब्ध कराने से मना कर दिया

जिस पर पंचायत इंस्पेक्टर निरपत सिंह ने पंचनामा तैयार करते हुए पंचायत सचिव को समय सीमा में 31 जुलाई दिन गुरुवार  तक रिकार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। समय सीमा में रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने पर पंचायत सचिव पर निलंबन की कार्यवाही की बात भी कही। जांच के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच की अनुपस्थिति रही। जांच कार्यवाही के दौरान पंचायत इंस्पेक्टर निरपत सींग ठाकुर, उपयंत्री आर.के वर्मा, रविशंकर बाजपेई, राजेश सिंघई, पंच दस्सू ठाकुर, अन्नू बाजपेई, सुनील साहू, कालू जैन, आशीष, ग्राम पंचायत सचिव कलू यादव की उपस्थिति रही।

पीएमयूम शिक्षक संघ को मिली राष्ट्रीय पहचान.. दमोह। प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांत संयोजक पवन खरे ने बताया कि पीएमयूएम शिक्षक संघ अब “अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ“ का अभिन्न हिस्सा बन गया है,  मध्यप्रदेश के शिक्षक समाज के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है कि प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ म.प्र. (पीएमयूएम शिक्षक संघ) को अब अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आधिकारिक संबंधता प्राप्त हो गई है। यह संबंधता न केवल एक औपचारिक दस्तावेज़ है, बल्कि यह एक विश्वास की मुहर है उस सतत संघर्ष, सेवा और समर्पण की जो इस संघ ने शिक्षकों के हक और हितों के लिए दिखाई है।

क्या है इसका महत्व? अब मध्यप्रदेश के शिक्षक साथी सीधे राष्ट्रीय मंच से जुड़ गए हैं। उनकी समस्याएँ, सुझाव और मांगें अब केवल प्रदेश तक सीमित नहीं रहेंगी उन्हें देशभर के शिक्षकों की आवाज़ के साथ रखा जाएगा। यह संबंधता, शिक्षक संगठन की साख, संवेदनशीलता, और सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है। यह केवल हमारा नहीं, पूरे शिक्षक समाज का सम्मान है। अब हम और मजबूती से शिक्षकों की बात को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचा सकेंगे। यह संबंधता आगे चलकर नीति निर्माण, वेतन आयोग, शिक्षक अधिकार, सेवा सुरक्षा, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली हस्तक्षेप को और सशक्त बनाएगी। पीएमयूएम शिक्षक संघ अब राष्ट्रीय एकता की नई डोर से बंध चुका हैकृ शिक्षक समाज की मजबूती की ओर यह एक निर्णायक कदम है।


 

Post a Comment

0 Comments