Ticker

6/recent/ticker-posts

नरसिंहगढ़ रोड पर जान लेवा रफ्तार का कहर.. बाइक सवार को टक्कर मारकर खाई में गिरी कार.. शादी समारोह की खुशिया मातम में बदली.. हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान.. !

बाइक सवार को टक्कर मारकर खाई में गिरी कार

दमोह। हीरापुर छतरपुर हाईवे पर एक बार फिर जानलेवा रफ्तार का कहर देखने को मिला है। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंपत पिपरिया में जबलपुर पासिंग की एक तेज रफ्तार कर एक बाइक सवार युवक को जानलेवा टक्कर मारने के बाद खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

हादसे के वक्त के वक्त रफ्तार इतनी जबरदस्त थी की बाइक के दो टुकड़े हो गए, बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई और कार के सामने से परख्खचे उड़ गए। कर चालक को भी गंभीर चोटें। मौके पर देर तक तमाशयोंइयो की भीड़ लगी रही लेकिन 112 डायल और एंबुलेंस देर तक नहीं पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 6:30 बजे चंपत पिपरिया के रोपवे ब्रिज के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ।

मृतक की पहचान चंपत पिपरिया निवासी महेंद्र पटेल 32 वर्ष के रूप में हुई है। जिसके मामा की बेटी की शादी थी जिसमे वह जा रहा था। लेकिन हादसे का शिकार होने के बाद जब उसे जिला अस्पताल भेजा गया तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 वहीं घायल कार चालक को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुखद घटनाक्रम से पटेल परिवार के शादी वाले घर में मातम पसार रहा। वही लोग यह कहते हुए भी नजर आए कि यदि बाइक सवार हेलमेट पहने होता तो शायद इस भीषण एक्सीडेंट में सिर में गंभीर चोट नहीं आती तथा उसकी जान बच जाती।

Post a Comment

0 Comments