एसपी ने स्टेशन से लेकर अस्पताल के हालात देखे
दमोह। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी बीती देर रात बिना किसी पूर्व सूचना के रेलवे स्टेशन से लेकर जिला अस्पताल तक का भ्रमण निरीक्षण करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इधर एसपी के भ्रमण की खबर से विभिन्न ड्यूटी पॉइंट तथा रात्रि गश्त करने वाला पुलिस हमला सजग बना रहा। जिससे बीती रात कही से भी अप्रिय खबर आने के बजाए पुलिस का मानवीय चेहरा जरूर सामने आया।
आधी रात के बाद भ्रमण पर निकले एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने दमोह अनुभाग के थाना कोतवाली, थाना दमोह देहात, ज़िला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी में लगे सुरक्षा अधिकारी/कर्मचारियों को मार्गदर्शित भी किया गया। औचक निरीक्षण में थाना हवालात, CCTNS पोर्टल, ड्यूटी रजिस्टर, अपराध पंजी को चेक कर महिला ऊर्जा डेस्क को व्यवस्थित करने, लंबित अपराधों का निकाल शीघ्र करने, विवेचकों कक्ष व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु आवश्यक निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए।रेल्वे स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन गस्त प्वाइंट, स्टेशन पार्किंग व्यवस्था, स्टेशन पर यात्री व्यवस्था चेक कर रेलवे कंट्रोल रूम में रेलवे सुरक्षा संबंधी सभी प्रकार की जानकारियों को समझा एवं दोनों विभागों के सुरक्षा कर्मियों को समन्वय हेतु निर्देशित किया। उपरांत ज़िला अस्पताल में पुलिस/गार्ड व्यवस्था, अस्पताल परिसर बाउंड्रीवाल, असामाजिक तत्वों के अनावश्यक भ्रमण, सीसीटीवी कंट्रोल रूम को चेक किया एवं अधिक से अधिक क्षेत्र को सीसीटीवी कवरेज में लाने के लिए संबंधित प्रभारी से चर्चा की गई।देर रात एसपी ने हटा के हालात भी देखें.. एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने थाना हटा का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुभाग गश्त, बस स्टैंड प्वाइंट, अंधियारा बगीचा प्वाइंट में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को चेक कर प्रभावी गस्त हेतु निर्देशित किया। उपरांत थाना हटा पहुंच कर थाना की cctns प्रगति, ड्यूटी रजिस्टर, अपराध पंजी, लंबित प्रकरणों, सीसीटीवी, थाना भवन की साफ़ सफाई व्यवस्था को चेक किया। हटा क्षेत्र में विगत दिवसों में घटित अपराधों एवं निगरानी गुंडा/अपराधियों की सूची की समीक्षा कर थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कर्मियों को ड्यूटी में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर उनके यथा उचित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
देर रात स्टेशन पर भटकती मासूम को पुलिस ने पहुंचाया गांव.. एसपी
के देर रात स्टेशन विजिट का असर कुछ समय बाद ही देखने को मिला। दिल्ली से
अपने मां-बाप को बिना बताए ट्रेन से दमोह रेलवे स्टेशन पर उतरी एक मासूम
बच्ची को अपने गांव जाने का कोई साधन नहीं था वही रात में स्टेशन क्षेत्र
में भटकने के दौरान उसके साथ अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता
था। इस बीच रात करीब साढ़े तीन बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे एसआई बीएस
हजारी, आरक्षक गनपत और देशराज की नजर इस नाबालिक बच्ची पर पड़ी। पूँछतांछ
में उसने अपना नाम अंकिता बताते हुए दिल्ली से अपने माँ बाप को बिना बताए
नानी के घर सिंगपुर जाने को निकलने की जानकारी दी।
जिस पर पुलिस टीम ने
मानवियता का परिचय देते हुए उसे देहात थानां के नजदीक सिंगपुर गांव उसकी
नानी के घर तक पहुंचाने में देर नहीं की। मासूम के नानी के घर
सुरक्षित पहुंचाने की सुखद तस्वीर भी जहां सामने आई है वही पुलिस का यह सरल
सहज चेहरा कहीं ना कहीं एसपी के रात्रि भ्रमण के दौरान दिए गए दिशा
निर्देशों का बेहतर परिणाम भी कहा जा सकता है। यदि इसी तरह से पुलिस के
अन्य अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर रात्रि विजिट
करते रहे तो रात्रि कालीन घटनाओं पर अंकुश लगने तथा पुलिस की भी बेहतर छवि
आम जनमानस के बीच बनने में देर नहीं लगेगी।
0 Comments