पृथ्वी के पास आकर चंद्रमा होगा सुपरमून..सारिका
गुरूवार 4 दिसम्बर इस साल की अतिम पूर्णिमा का चांद दिखने जा रहा है बेहद खास । शाम उदित हुआ चंद्रमा होगा सुपरमून। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि आज चंद्रमा, पृथ्वी के नजदीक होगा और इसकी पृथ्वी से दूरी लगभग 3 लाख 57 हजार 218 किमी होगी । इसे कोल्ड मून भी नाम दिया गया है..
सारिका
ने बताया कि उदित होते समय देखने पर मून इलूजन के कारण यह और अधिक बड़ा
दिखाई देगा । इसके बाद आकाश मे पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ते हुये सुबह 4
बजकर 44 मिनिट पर पृथ्वी के सबसे नजदीकी बिंदु पर आ जायेगा । इसे देखने के
लिये किसी विशेष उपकरण की जरूरत नही होगी । अगर आप शहर की रोशनी से दूर
वाले स्थान से देखेगे तो इसकी चमक को और अधिक महसूस कर पायेंगे..
सारिका
ने बताया कि सुपरमून तब होता है जब पूर्णिमा का चंद्रमा पृथ्वी की
परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी के सबसे निकट बिंदु पर रहता है , इस बिंदु का
पेरिजी कहते हैं । पास आ जाने से वह सामान्य पूर्णिमा के चंद्रमा से बड़ा
और अधिक चमकीला दिखता है । शहर की रोशनी से दूर जाकर सुपर मून की चांदनी की
चमक को और अच्छे से महसूस कर सकते हैं । तो हो जाईये तैयार इस साल को विदा देते अंतिम सुपरमुन को देखने के लिये ।


0 Comments