Ticker

6/recent/ticker-posts

एक मंत्री के कार्यालय में समाज के नेताओं का सम्मान.. दूसरे मंत्री के आवास पर शिवलिंग निर्माण.. सांसद श्री लोधी ने वीडियो कॉल से बधाई दी.. भाजपा कार्यालय में डॉ कुसमरिया का स्वागत..

कुर्मी क्षत्रिय समाज के नेताओं के सम्मान में आयोजन
दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल के जटाशंकर के समीप आवास/ कार्यालय पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के नये मनोनीत जिला अध्यक्ष सवाय चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह बघा एवं डॉ रामकृष्ण कुसमरिया को मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष का नवीन दायित्व मिलने पर स्वागत समारोह  एवं सहभोज कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा निश्चित रूप से आज बहुत खुशी का दिन है समाज के प्रतिष्ठित परिवार सवाय चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह को जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं सभी समाज के बंधुओं ने तय किया कि उनका स्वागत किया जाए। साथ ही वरिष्ठ नेता और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया को भी अभी 2 दिन पूर्व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया दोनों जन के स्वागत की तैयारियॉ की हैं इससे संगठन का काम भी मजबूती से होगा।

पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा आज आप सबका स्नेह और आशीर्वाद देखकर मैं अभिभूत हूँ। यह स्वागत मेरा नहीं बल्कि हमारे सामूहिक प्रयासों और विश्वास का सम्मान है। उन्होंने कहा आमजन की सेवा करना मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य हैं। अपने क्षेत्र को विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम उपरांत रानी अवंतीबाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ पटेल निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र पटेल पूर्व जिपंअ शिवचरण पटेल जिपंअ प्रतिनिधि गौरव पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल हटा जपअ गंगाराम पटेल  पूर्व जपअ अशोक पटेल पटेल आरसी पटेल राघवेंद्र पटेल  महेश पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं कि उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन गोपाल पटेल ने किया एवं लोकेंद्र पटेल लकी भैया ने आभार जताया।

सावन मास में मंत्री लोधी ने भी शिवलिंग निर्माण कर पूजन किया.. दमोह। जबेरा विधानसभा अंतर्गत मंत्री जी के निज निवास नोहटा में 24 से 28 जुलाई तक श्री श्री 1008 पंचमुखी लोधेश्वर महादेव जयंती समारोह के अवसर पर शिवलिंग निर्माण एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तृतीय दिवस स्थानीय विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री ने परिवार जनों के साथ शिवलिंग निर्माण किये उसके पश्चात विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
मंत्री श्री लोधी ने कहां कि निवास पर पूज्य पिता जी के द्वारा पिछले वर्ष पंचमुखी लोधेश्वर महादेव जी की मूर्ति की स्थापना कराई गई थी जो एक पीपल के पेड़ से निकले पांच तनों के ऊपर विराजमान हैं। जिसके एक वर्ष पूर्ण होने पर पूज्य पिताजी श्री भाव सिंह लोधी जी के द्वारा जयंती मनाई जा रही है जिसमें आचार्य पं.उमाशंकर शास्त्री जी (श्रीधाम वृंदावन )के सानिध्य में चल रहे 24 से 28 जुलाई 2025 तक शिवलिंग निर्माण एवं श्री राम कथा का आयोजन निज निवास नोहटा में किया जा रहा है।शिवलिंग निर्माण प्रातः 8 से 3 बजे तक श्री रामकथा 3:30 से 6:30 बजे तक श्री रामकथा प्रवचनकर्ता साध्वी मालती देवी (चित्रकूट) व्यवस्थापक संत श्री ओमप्रकाश दास जी (चित्रकूट धाम) संयोजक श्री भावसिंह लोधी जी है आप सभी इस आयोजन में पधारकर धर्म लाभ अर्जित करें।
सांसद श्री लोधी ने वीडियो कॉल से बधाई दी.. दमोह। सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने दिल्ली आवास पर वीडियो कॉल के माध्यम से दमोह संसदीय क्षेत्र की बड़ामलहरा विधानसभा अंतर्गत घुवारा की होनहार बेटी कु क्रांति गौंड़ से चर्चा कर बधाई दी।
उन्होंने कहा बेटी क्रांति गौंड़ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में प्लेइंग इलेवन टीम में और विगत दिवस इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर भारत की शानदार जीत की सूत्रधार बनी थी। सांसद राहुल सिंह लोधी ने उनकी इस उपलब्धि से समुचा बड़ामलहरा और बुन्देलखण्ड गौरवान्वित हैं।  
जिला भाजपा कार्यालय में डॉ कुसमरिया का स्वागत.. दमोह। जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे के नेतृत्व में मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष (अतिरिक्त प्रभार) बनाये जाने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला महामंत्री गोपाल पटेल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान पटेल, वरिष्ठ नेता बहादुर पटेल, दमयंती नगर मंडल अध्यक्ष रमाकांत बाजपेई, दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, प्रभु प्रणामी सम्प्रदाय महंत नरेंद्र चौकार्य मंचासीन रहें। 
जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि दमोह संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश शासन में पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया को जो दायित्व मिला है वह उनके निरंतर संगठन और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। दमोह के दुर्गम क्षेत्र में जहां नेता जाने से कतराते थे वहां डॉक्टर रामकृष्ण कुसमरिया ने भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य किया डॉ कुसमरिया हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है और यह यह भी प्रदर्शित करता है कि भारतीय जनता पार्टी सभी को उनके व्यक्तित्व के अनुसारदायित्व  सौंपती हैं। 
डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि जो दायित्व मुझे दिया गया है वह अति महत्वपूर्ण है पिछड़ा वर्ग की आबादी सबसे अधिक है इसलिए मेरा दायित्व भी बहुत बड़ा और चुनौती पूर्ण है पिछड़ा वर्ग में अनेक जातियां सम्मिलित हैं सभी के अपनी अपनी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं हैं। उन्हें पूर्ण करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। स्वागत कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज जिला मंत्री वर्षा रैकवार,  जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, बृज गर्ग, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र पटेल, भरत यादव,रिंकू गोस्वामी, मनीष सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, राजावीर चौहान, महेश पटेल, देवकिनदंन पटेल, इंद्र कुमार चौरहा सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments