अनियंत्रित कार फुटपाथ पर चढ़ी, गुस्साए युवक ने कार सवार लोगों से मारपीट की.. अतिक्रमण हटाने गए जेसीबी के पंजे पर बीम गिरी..पैर फिसलने से नाले में गिरे चरवाहै की मौत..
दमोह।
हटा पन्ना मार्ग पर देर रात हटा के सिविल अस्पताल के सामने एक तेज रफ्तार
कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़कर रुक गई। हादसे में कार सवार लोग बाल
बाल बच गए। लेकिन जिस घर तथा दुकान के बाहर यह हादसा हुआ था वहां मौजूद
लोगों ने मानवता दिखाने के बजाय बर्बरता दिखाने में देर नहीं की।
घटनास्थल
का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि कार
के अनंयत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़कर रुकते ही वह मौजूद लोग दौड़कर कार तक
पहुचे। तथा चालक तथा अन्य लोगों के उतरते ही उनके साथ मारपीट हाथापाई करने
लगे। मारपीट हाथापाई के दौरान कार सवार लोग हाथ जोड़ते माफी मांगते हुए नजर
आए इसके बावजूद जिन लोगों के घर दुकान के सामने घटना हुई थी वह हाथापाई पर
उतारू रहे। बाद में आसपास के लोगों ने पहुंचकर मामला शांत कराया। इस हादसे
में क्या कुछ नुकसान हुआ इसका पता नहीं लग सका है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात हुंडई कार एमपी 18 सीए 6905 में सवार लोग
एक शादी समारोह में शामिल होने जबलपुर से हटा पँहुचे थे तभी उनकी तेज
रफ्तार कार हटा पन्ना मार्ग पर सिविल अस्पताल के सामने अनियंत्रित हो गई
थी। फुटपाथ पर चढ़ने के बाद कार की टक्कर से वहा लगे टीन शेड का पाइप उखड़
जाने से शेड लटक गया था। माना जा रहा है इसी पर से गुस्साए एक युवक ने अपना
आपा खो दिया। जबकि परिवार की महिलाएं और बेटी उसे रोकने की कोशिश करते
रहे। कुल मिलाकर हादसे के बाद कार सवार लोगो के प्रति मानवता दिखाने की
बजाय इस तरह से हाथापाई पर उतारू हो जाना कहां तक उचित कहा जा सकता है।
फिलहाल घटना को लेकर पुलिस में शिकायत हुई है अथवा नहीं उसका पता नहीं लग
सका है।
अतिक्रमण हटाने गए जेसीबी के पंजे पर बीम गिरी.. दमोह। नगर के दीवानजी तलैया क्षेत्र में शुक्रवार को रानी दुगार्वती स्कूल के पीछे लंबे समय से निर्मित पक्के निर्माण के अतिक्रमण की श्रेणी में पाए जाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार की मौजूदगी में प्रशासन की जेसीबी के द्वारा पक्के निर्माण को तोड़ तोड़कर गिराया जा रहा था।
इसी दौरान जेसीबी के पंजे में फस गई कंक्रीट की भारी भरकम बीम पंजे के उपर गिरती चली गई। जिससे जेसीबी के अगले हिस्सें को काफी क्षति पहुचने से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को बीच में रही रोकना पड़ा। उपरोक्त हालात को देखकर यहां मौजूद लोग शिकारी खुद यहां शिकार हो गया की बात करते नजर आए।
पैर फिसलने से नाले में गिरे चरवाहै की मौत.. दमोह।
बटियागढ़ थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव के जंगल में नाले में गिरने से एक
चरवाहे की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परम आदिवासी 45 वर्ष जंगल मे बकरी चराने गया था तभी नाले में
उसका पैर फिसल गया वही पास में ही बकरी चरा रहे उनके भाई ने मदद की कोशिश
की और बेहोशी की हालत में बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहां
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सादपुर चौकी पुलिस
मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के बाद व मृतक के परिजनों को शव सौप
दिया गया है।
0 Comments