Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण देने.. तीर्थ क्षेत्र श्री णमोकर की कमेटी पहुंची विरागोदय, बेलाजी, कुंडलपुर.. जिला सत्र न्यायाधीश ने किये बड़े बाबा के दर्शन.. हटा के त्रिमूर्ति मंदिर जी का शताब्दी महोत्सव..

तीर्थ कमेटी पहुंची आचार्य परमेष्ठी को निमंत्रण देने
दमोह। दमोह जिले में स्थित श्री विरागोदय तीर्थ क्षेत्र श्री बेलाजी तीर्थ क्षेत्र एवं कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र पर विराजित आचार्य, मुनिराजों और कमेटी के पदाधिकारी को पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण देने के लिए महाराष्ट्र से तीर्थ क्षेत्र श्री णमोकर की कमेटी पहुंची। मालूम हो कि साल 2026 में 6 फरवरी से 13 फरवरी तक यहां अंतर्राष्ट्रीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए यहां की पंच कल्याणक महोत्सव कमेटी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में पहुंचकर के निमंत्रित किया जा रहा है। जिसमें जैन संप्रदाय के समस्त आचार्य मुनि राजो सहित अन्य साधुओं को निमंत्रण देने के लिए कमेटी जगह-जगह पहुंच रही है। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की यह कमेटी तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर पहुंची। जहां पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी को पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव में निमंत्रण देने के लिए पत्र सोपा गया।

वहीं पूज्य श्री बड़े बाबा का दर्शन भी कमेटी के सदस्य द्वारा किया गया। इसके साथ ही बेला जी तीर्थ में स्थित विराजमान पूज्य आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज को भी इस पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया गया। वही विरागोदय तीर्थ क्षेत्र में विराजमान पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज संसंघ को भी इस पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थ क्षेत्र श्री णमोकर पंचकल्याणक महोत्सव के पदाधिकारी, ट्रस्ट कमेटी एवं भारतवर्ष तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारीयों की मौजूद रही।

कुंडलपुर में जिला सत्र न्यायाधीश ने किये बड़े बाबा के दर्शन.. दमोह।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में दमोह जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री सुभाष सोलंकी जी ने आज प्रातः कुंडलपुर में पूज्य बड़े बाबा के दर्शन वंदन कर दमोह जिला में अपने कर्तव्य की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ न्यायाधीश माननीय श्री उदयशंकर सिंह एवं न्यायाधीश माननीय श्री मरावी जी भी साथ रहे। न्यायाधीश महोदय ने पूज्य बड़े बाबा मंदिर का अवलोकन भी किया। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने न्यायाधीश महोदय का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक शांतिधारा रिद्धि कलश आदि करने का सौभाग्य पाया। अनुराग सावन जैन मनावर, प्रकाशचंद उदित दिनेश जैन न्यू दिल्ली, महेशचंद कमल किशोर नोएडा, श्रेयांश प्रवीण प्रदीप दिल्ली, निर्यापक श्रमण प्रशांत सागर जी महाराज के गृहस्थ परिवार जन अजीत पवन सुधीर जैन गोटेगांव, पवन कुमार जेनिश आर के ग्रुप अहमदाबाद, शैलेश सुमित महावीर जैन रायपुर, राज कुमार आदित्य बैकुंठपुर, सुरेंद्र कमल कुमार मनीष चौधरी गोटेगांव, अनिल अमन शिवम न्यू दिल्ली, विजेंद्र अमित सुमित भोपाल, कन्हैया लाल शुभम देई, दिलीप प्रदीप संदीप बमीठा, पारस कुमार जैन टोंक, सुमित सेजल जैन रायपुर सहित श्रद्धालु भक्तों ने अभिषेक पूजन का सौभाग्य पाया।

जैन मंदिर के शताब्दी महोत्सव पर पाठषाला के बच्चों की अनोखी प्रस्तुती.. दमोह। हटा नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन त्रिमूर्ति मंदिर में, मंदिर जी का शताब्दी महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। एक सप्ताह से चल धार्मिक अनुष्ठान में आज महोत्सव स्थल उस समय तालियों से गूंज गया, जहां पाठशाला के नन्हे नन्हे बच्चें भारत माता, आर्मी, किसान एवं आमजन बनकर सिद्धों की आराधना के लिए अर्घ्घ के थाल लेकर पहुंचे,  जहां उन्होने देश, धर्म, संस्कृति, मानवता के लिए सिद्धों की आराधना करते हुए अर्घ्घ समर्पित किये।
मुरैना से पधारे ब्र. संजय भैया ने श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान की व्याख्या करते हुए कहा कि मानव के कर्म और उनका दृष्टिकोण जीवनचर्या को प्रभावित करती है। अपने अपने कर्मो से यह, सब दुनियॉं संचालित होती, जैसी करनी वैसी भरनी, जो बोया वही फसल होती।यदि दुसरों के दुखों के कारण आपके आंखो में आंसू आये तो वह सार्थक होते है, यदि तुम्हारे कारण दुसरो की आंखो में आंसू आये वह जीवन धिक्कार होता है। भैया जी ने कहा कि जरूरी नहीं कि आपका जन्म महलों वैभव वाले परिवार में हो तो जीवन सुखी रहेगा, दुख कष्ट वाले परिवारों में भी अनेक प्रतिभाएं उभरती है।
विधान के दौरान सौधर्म इन्द्र नरेन्द्र-पुष्पा बाकल, मैना सुन्दरी हेम कुमार-शीला, कुबेर इन्द्र पदम-संगीता बरोदा, महायज्ञ नायक हेमन्त- सुषमा सिंघई, ईशान इन्द्र प्रकाश -सुधा बाकल, महेन्द्र इन्द्र राकेश - सुलेखा सिंघई, सनद कुमार इन्द्र प्रदीप-नवलेश सागर वालों के द्वारा निरंतर अर्घ्घ समर्पित किये एवं उनके निवास से प्रतिदिन महाआरती आयोजन स्थल तक पहंुची। मनोज-संध्या, राजेश -वंदना, संजय-नीता एवं अष्ट कुमारियों ने भी महाआरती में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। विधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा अर्घ्घ चढाये गये।

Post a Comment

0 Comments