तीर्थ कमेटी पहुंची आचार्य परमेष्ठी को निमंत्रण देने
दमोह।
दमोह जिले में स्थित श्री विरागोदय तीर्थ क्षेत्र श्री बेलाजी तीर्थ
क्षेत्र एवं कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र पर विराजित आचार्य, मुनिराजों और कमेटी
के पदाधिकारी को पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण देने के लिए
महाराष्ट्र से तीर्थ क्षेत्र श्री णमोकर की कमेटी पहुंची। मालूम हो कि साल
2026 में 6 फरवरी से 13 फरवरी तक यहां अंतर्राष्ट्रीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा
महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए यहां की पंच कल्याणक महोत्सव कमेटी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में पहुंचकर के निमंत्रित किया जा रहा है। जिसमें जैन संप्रदाय के समस्त आचार्य मुनि राजो सहित अन्य साधुओं को निमंत्रण देने के लिए कमेटी जगह-जगह पहुंच रही है। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की यह कमेटी तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर पहुंची। जहां पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी को पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव में निमंत्रण देने के लिए पत्र सोपा गया।
वहीं पूज्य श्री बड़े बाबा का दर्शन भी कमेटी के सदस्य द्वारा किया गया। इसके साथ ही बेला जी तीर्थ में स्थित विराजमान पूज्य आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज को भी इस पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया गया। वही विरागोदय तीर्थ क्षेत्र में विराजमान पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज संसंघ को भी इस पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थ क्षेत्र श्री णमोकर पंचकल्याणक महोत्सव के पदाधिकारी, ट्रस्ट कमेटी एवं भारतवर्ष तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारीयों की मौजूद रही।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक शांतिधारा रिद्धि कलश आदि करने का सौभाग्य पाया। अनुराग सावन जैन मनावर, प्रकाशचंद उदित दिनेश जैन न्यू दिल्ली, महेशचंद कमल किशोर नोएडा, श्रेयांश प्रवीण प्रदीप दिल्ली, निर्यापक श्रमण प्रशांत सागर जी महाराज के गृहस्थ परिवार जन अजीत पवन सुधीर जैन गोटेगांव, पवन कुमार जेनिश आर के ग्रुप अहमदाबाद, शैलेश सुमित महावीर जैन रायपुर, राज कुमार आदित्य बैकुंठपुर, सुरेंद्र कमल कुमार मनीष चौधरी गोटेगांव, अनिल अमन शिवम न्यू दिल्ली, विजेंद्र अमित सुमित भोपाल, कन्हैया लाल शुभम देई, दिलीप प्रदीप संदीप बमीठा, पारस कुमार जैन टोंक, सुमित सेजल जैन रायपुर सहित श्रद्धालु भक्तों ने अभिषेक पूजन का सौभाग्य पाया।
0 Comments