युवक की मौत पर हंगामा, शव रखकर प्रदर्शन..
दमोह। पथरिया क्षेत्र में मंगलवार का दिन हंगामा प्रदर्शन भरा रहा। दरअसल सेमरा लोधी गांव निवासी युवक लखन अहिरवार का शव मंगलवार दोपहर गांव के पास एक खेत की मेड़ पर बबूल के पेड़ से लटका मिला था। जिस पर परिवार जनों ने मौके पर पहुंचते ही हत्या की आशंका जताना शुरू कर दी। दरअसल जिस युवक का शव फांसी पर लटकता मिला है उसके पिता की भी पूर्व में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गवाही के पहले बेटे का शव पेड़ पर लटकता मिलने के बाद विरोधी पक्ष पर हत्या करके शव को पेड़ से लटकाने के आरोप लगाने शुरू कर दिए।
बाद में पथरिया के संजय चौराहे पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। सूचना मिलने पर इसके बाद एसडीओपी प्रिया सिंधी और पथरिया आईटीआई अमित मिश्रा मौके पर पहुंचे और घंटे भर बाद परिजनों को जांच कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खत्म करवाया गया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने पथरिया थाना के एक एएसआई के साथ धक्का मुक्की भी की। मृतक
लखन अहिरवार की मां ममता ने बताया कि एक अगस्त को उनका बेटा प्रयागराज से
दमोह आया था। सड़क किनारे उसने कुछ जमीन खरीदी कर दो कमरे बनाए थे जिनकी
छपाई कर रहा था। 3 अगस्त को दोपहर 2 बजे घर से निकला, लेकिन वापस नहीं
लौटा। कुछ दिनों तक हमने गांव में और कई जगह खोजबीन की जब वो नहीं मिली तो
13 अगस्त को पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उनके बेटे को नहीं खोजा। मंगल वार को
खबर मिली की बेटा पेड़ से लटका मिला है। परिजनों का आरोप है कि जिस राकेश लोधी के खेत में बेटा लटका मिला है उसने और उसके ही परिवार के लोगों ने यह हत्या की है।
उल्लेखनीय है कि करीब एक साल पहले मृतक लखन के पिता जमना की गांव में ही कुछ
लोगों ने पत्थर पटककर हत्या कर दी थी। जिसका केस न्यायालय में चल रहा है। 18 अगस्त को कोर्ट में इस मामले में बेटे की गवाही
थी और उसके पहले ही वह गायब हो गया था। इससे साफ है कि आरोपियों ने बेटे की
हत्या की है। मृतक का शव कई दिन पुराना है, इसलिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को
बुलाया गया है। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मोबाइल, घड़ी और
कपड़ों से मृतक की पहचान हुई है। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि
उचित कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होंगे उन्हें छोडा नहीं जाएगा। मृतक
शादीशुदा है उसके तीन बेटे हैं। वह करीब 8-10 साल से प्रयागराज में ही
मजदूरी करता था और वही रहता था।
हटा क्षेत्र में अनियंत्रित ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल.. दमोह
जिले के हटा थाना क्षेत्र के पड़री गांव के समीप देर रात सवारियों से भरा
एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार
करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। परिजनों की मदद से घायलों को निजी वाहन
से हटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद
ड्यूटी डाक्टर ने दो गंभीर घायल हरि बाई एव भरत को इलाज के लिए जिला
अस्पताल रेफर किया है। अन्य घायलों का इलाज हटा सिविल अस्पताल में जारी
है।
जानकारी के अनुसार घायलो में भरत सिंह, भुजवल
सिंह, पुष्पाबाई लोधी और हरिबाई लोधी, द्रोपती, गेंदारानी, संपत बाई लोधी
शामिल हैं। सभी घायलो को प्राथमिक उपचार दिया गया।घायलों ने बताया कि ऑटो
में सवार सभी लोग इटवा हीरालाल गांव निवासी हैं जो दमोह के बालाकोट के पास
खजूरा गाँव से शौक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। भरत ऑटो चला रहा
था तभी अचानक पड़री के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे यह हादसा हुआ
है।



0 Comments