शिक्षक से लाखों की लूट, किसने जिंदा जलाया..?
दमोह। देर रात हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागेश्वर धाम के भक्त एक शिक्षक के साथ बेहद दिल दहला देने वाले घटनाक्रम ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बाइक सवार शिक्षक के साथ न केवल लाखों की लूट की गई बल्कि पेट्रोल डालकर उनको जिंदा जला दिया गया। इस सनसनी खेज वारदात के पीछे कौन लोग रहे इसकी जांच में पुलिस कर रही है। लेकिन घटना को लेकर अनेक सवाल उठने के साथ चर्चाओं का बाजार भी सरगर्म है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हटा के हारट और बरोदा के बीच नहर के पास हटा से सुनवाहा गांव जा रहे प्राथमिक शाला रूसंदो में पदस्थ शिक्षक राजेश त्रिपाठी के झुलसे हालत में हटा अस्पताल पहुचाया गया। जहां से बेहद गंभीर दशा में देर रात जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही परिजनों के साथ बागेश्वर नाथ के शिष्य अस्पताल पहुंच गए थे।
बताया जा रहा है शिक्षक राजेश त्रिपाठी पल्सर बाइक से किसी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तथा उनके पास एक बैग में चार लाख रुपए भी थे। घटनास्थल पर एक खाली बोतल मिलने तथा इसी में भारी पेट्रोल को डालकर उनको आग लगाने की बात कही जा रही है। कोई घटना के बाद उनके द्वारा फोन करके परिजनों को चार लोगों द्वारा मारपीट कर आग लगाने की सूचना देने की बात भी कहीं जा रही है। वही रूपयो से भरा बैग घटना के बाद उनके पास नहीं मिलने पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूट के इरादे से रास्ते में रोक कर उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर हत्या की गई है।
परिजनों द्वारा मीडिया को दी जा रही इस तरह की जानकारी हालांकि चर्चा का विषय बनी हुई है। वही पुलिस जांच का विषय है। वहीं अनेक सवाल भी खड़े कर रही है कि आखिर किन हालातो में वह चार लाख रुपए का बैग लेकर अकेले पल्सर बाइक से रात में निकले थे। घटना की जानकारी लगने पर जिला अस्पताल में स्थानी पुलिस के अलावा परिजन व बागेश्वर धाम शिष्य मंडल मौजूद रहा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
0 Comments