Ticker

6/recent/ticker-posts

33 केवी लाइन पर पेड़ गिरा दमोह जबलपुर हाईवे एक घंटे रहा बंद.. इधर छतरपुर रोड पर पोषण आहार से भरा ट्रक पलटने से लगा लंबा जाम..

33 केवी लाइन पर पेड़ गिरा हाईवे एक घंटे बंद
दमोह जिले की अंतिम सीमा के ग्राम गुबरा में दमोह जबलपुर नेशनल हाईवे पर नीलगिरी का पेड़ 33 केवी लाइन पर गिरने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई और सैकड़ों वाहनों सहित एम्बुलेंस जाम में फंस गई..

लेकिन जाम हटवाने के लिए जब विद्युत विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे तो स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ कटवाकर ट्रैक्टरों के द्वारा सड़क से अलग किया गया तब कहीं जाकर जाम खुला है..

बताया जाता है 33 केवी लाइन पेड़ पर गिरने के बाद भी चालू रही लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया गनी मत रही की कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। 

 छतरपुर रोड पर पोषण आहार से भरा ट्रकपलटने से लगा लंबा जाम.. दमोह सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को भी दोपहर बाद तेज आंधी के साथ कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। जिससे अनेक जगहों पर टीन टप्पर उड़ने के साथ विजली सप्लाई बाधित हुई।

 इधर छतरपुर रोड पर पोषण आहार से भरा ट्रक पलटने से देर तक लगा लंबा जाम लगा रहा।

Post a Comment

0 Comments