बोर्ड परीक्षा में अनेक बच्चों ने प्रदेश में धूम मचाई
दमोह।
मंगलवार को घोषित मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड 10 वीं 12वीं के नतीजे में दमोह
जिले के अनेक बच्चों ने प्रदेश की प्रवीण सूची में जगह बनाकर जहां अपने
स्कूल तथा शहर के साथ जिले का नाम रोशन किया है वही प्रदेश की औसत परीक्षा
परिणाम में दमोह सबसे पीछे 52 में नंबर पर रहा है। इसके बावजूद शिक्षा
विभाग के अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी बताकर इस बार पिछले बरस से बेहतर
परिणाम बता रहे हैं।
दमोह जिले से 2 हायर सेकेंडरी और 2 हाई स्कूल
4 छात्र मेरिट में आए हैं हायर सेकेंडरी में गार्गी अग्रवाल नवजागृति स्कूल की छात्रा ने 484
अंक जीव विज्ञान संकाय लेकर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। हायर सेकेंडरी में गणित विषय में भानु सिंह लोधी
उत्कृष्ट विद्यालय दमोह से प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है 484
अंक के साथ। इसी प्रकार 10
वीं में भी तरन्नुम रंगरेज बुंदेलखंड स्कूल हटा की छात्रा ने 496 अंको के
साथ 5वॉ स्थान पूरे मध्यप्रदेश में प्राप्त किया है। इसी प्रकार
दिव्यांश यादव जो सांदिपनी विद्यालय जबेरा का छात्र है 491 अंको के साथ 10
वॉ स्थान पूरे मध्यप्रदेश में प्राप्त हुआ है.. शासकीय
मॉडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जबेरा के छात्र दिव्यांश यादव ने कहा
मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं अपने शिक्षक
गणमाता.पिता का नाम रोशन कर पाया और उनको गर्व महसूस कर पाया इसके लिए अपने
पूरे विद्यालय परिवार का शिक्षक गणों का खास तौर पर प्रधानाचार्य संजय
वाजपेयी और उप प्राचार्य अजय सिंघई एवं कक्षाचार्य माखनलाल साहू का बहुत
बड़ा योगदान है मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ । मेरी मेहनत के साथ.साथ मेरे
माता पिता का भी मेरी सफलता में बहुत बड़ा योगदान है पूरे विद्यालय परिवा
शिक्षकगणों मित्रगणों को बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा। दिव्यांश ने अपने
घर पर ही सेल्फ स्टडी कर 10 वी कक्षा में प्रदेश में 10 वॉ स्थान हासिल
किया है जिसमें विशेष योगदान सीएम राइस के प्राचार्य संजय बाजपेई अजय सिंघई
एवं पिता भरत यादव जो की एक शिक्षक हैं का विशेष योगदान रहा है।
रिजल्ट बिगड़ने से आहत एक छात्रा ने फांसी दूसरे ने कुएं में छलांग लगाई..दमोह
जिले में बोर्ड परीक्षा नतीजे से कहीं खुशी कहीं गम जैसा माहौल देखने को
मिला है। प्रदेश की प्रारंभिक सूची में जगह बनाने वाले बच्चे जहां मीडिया
की सुर्खीयो में छाए रहे वही वही परिणाम प्रतिकूल आने पर एक छात्रा ने
फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली दूसरी छात्रा ने कुएं में चलांग लगाकर
जान देने की कोशिश की लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया।

प्राप्त
जानकारी के अनुसार पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झांगर में कक्षा 12
वी के परीक्षा परिणाम बिगड़ने से आहत होकर एक छात्रा ने फांसी लगा ली।
गढ़ाकोटा के एक विद्यालय में अध्यनरत थी। उसके फांसी लगाने का पता लगते ही
परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत
घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है की छात्रा ने यह कदम रिजल्ट से आहत होकर
उठाया है। इधर हटा क्षेत्र अंतर्गत पटना गांव में
हाई स्कूल की छात्रा ने परीक्षा परिणाम प्रतिकूल आने पर कुएं में कूद कर
जान देने की कोशिश की लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने उसे देख लिया और कुएं
में कुंद कर उसको बाहर निकाल लिया। जिससे उसकी जान बच गई। नतीजे के बाद
सामने आए इस तरह के घटनाक्रमों बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी बच्चों को आगाह
करते हुए कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा नई व्यवस्था लागू की गई है जिसके
अंतर्गत फिर से बच्चों को परीक्षा का मौका मिलेगा ऐसे में किसी को घबराने
की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अगले माह ही फिर से बच्चों का एग्जाम हो रहा है-कलेक्टर
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा अभी हाल ही में कक्षा दसवीं और
कक्षा बारहवीं के रिजल्ट घोषित हुए है उन सभी विद्यार्थियों से खास कर उनके
माता.पिता से आग्रह करना चाहता हूं कुछ बच्चो का रिजल्ट अच्छा नहीं आया हो
उनके आशातीत परिणाम उन विद्यार्थियों को नहीं मिले हो तो घबराने या चिंता
करने की जरूरत नहीं है। इस बार राज्य सरकार ने एक नई व्यवस्था लागू की है
जिसके अंतर्गत अगले माह ही फिर से बच्चों का एग्जाम हो रहा है और यह एग्जाम
केवल अनुत्तीर्ण बच्चों का नहीं हो रहा है यदि किसी विद्यार्थी के किसी
भी विषय में नंबर कम या उसको लगता है कि वह पास है लेकिन उसके नंबर कम है
वह विद्यार्थी भी इस परीक्षा को दे सकते है।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा
सिर्फ एक या डेढ़ महीने की बात हैए आप फिर से परीक्षा दे सकते हैं आप अच्छे
नंबरों से पास हो सकते हैंए और आपका साल भी नहीं बिगड़ेगा तो बिल्कुल किसी
भी स्थिति में विद्यार्थी कोई गलत कदम ना उठाएं। इस पर माता.पिता.परिजन
ध्यान देंए हमेशा अपने बच्चों के साथ रहें। किसी भी प्रकार से अगले कुछ दिन
बच्चों के साथ समय बितायें। किसी भी प्रकार से यदि बच्चे गुमसुम या मायूस
है तो माता पिता परिजन तत्काल हेल्पलाईन से संपर्क करें और कलेक्टर को अवगत
करायेंए काउंसलर्स के माध्यम से उन विद्यार्थयों की मदद कराएँगे और दूसरी
चीज़ विद्यार्थियों को दूसरों के साथ कंपेयर मत करिए दूसरों का रिजल्ट
अच्छा आया है विद्यार्थियों का रिजल्ट अच्छा नहीं आया उससे बिलकुल कंपेयर
मत करिये डांटिये मत अनावश्यक रूप से विद्यार्थी तनाव में ना आयेंए यह
देखना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कृपया इस काम में जिला प्रशासन
की मदद करिये और विद्यार्थियों को इस बात का ढांढस बंधाइए की उनकी एक
असफलता से जीवन असफल नहीं हुआ हैए अभी उनके पास अगले 1.2 महीने के अंदर
मौका आ रहा हैए वह साल को बर्बाद होने से बचा सकते हैं वह ठीक से पढ़ाई कर
लेंगे तो फिर से उत्तीर्ण हो जाएंगे और उनका 10 वीं.12 वीं से अगली कक्षा
के अंदर जा पायेंगे और उनका साल भी बर्बाद नहीं होगाए इस बात का विशेष रूप
से ध्यान रखें। कलेक्टर श्री कोचर ने जिन विद्यार्थियों के अच्छे नंबर आये
हैंए उन विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी हैं। पिछले वर्ष की तुलना में 10 वीं का परीक्षा परिणाम 12 % बारहवीं का 1% बढ़ा.. जिला
शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने कहा इस साल 2024.25 का परीक्षा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित कर दिया गया है दमोह जिले में
कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 53.38 है जो गत वर्ष के 41.39 था जो पिछले
वर्ष की तुलना में 12% बढ़ा हुआ है। इसी प्रकार से बारहवीं का परीक्षा
परिणाम इस वर्ष 48.5 है जबकि गत वर्ष में यह परीक्षा परिणाम 47.31 था। इस
प्रकार 1% की वृद्धि हुई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा
द्वितीय अवसर प्रदान किया गया है। इस द्वितीय अवसर की परीक्षा जुलाई. अगस्त
में होगी उसमें बैठे और उस परीक्षा में सभी छात्रों को बैठने का अवसर है
चाहे उसको सप्लीमेंट्री हो या फेल हो जो छात्र पास हो गए हैंए वह भी उस
परीक्षा में बैठ सकते हैं और अधिक अंकों का प्रयास कर सकते।
0 Comments