Ticker

6/recent/ticker-posts

पथरिया थाना अंतर्गत फिर मिली एक लाश.. दो दिन पूर्व दमोह रोड स्थित तालाब में एक आज्ञात व्यक्ति का मिला था शव.. गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशा. स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया..

2 दिन बाद फिर मिली एक लाश, मामला सतौआ से
दमोह। लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम सतौआ की एक तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, बता दें कि पथरिया थाना अंतर्गत कभी लाश मिलना तो कभी हत्या कभी आत्महत्या और लूट जैसे मामले आम बात हो गए कानून का मानो अपराधियों को खौफ ही नहीं रहा। नगर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस प्रशासन में सुस्ती छाई है नगर और आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो या फिर जुआ और सट्टा के दाव लगातार युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन पुलिस महकमा हाथ पैर हाथ धरे हुए बैठा हुआ है और आज फिर एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। 
बता दें कि बुधवार को ग्राम सतौआ निवासी प्यारेलाल अहिरवार उम्र करीब 50 वर्ष जो अपने घर से करीब सुबह 7 बजे निकला और करीब 11 बजे इसकी नहर में डूबने से मौत हो गई वहीं पास में ही लकडियों का एक गट्ठा भी डला हुआ था जिससे यह माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति लड़कियां काटने गया हुआ था उसके बाद यह नहर में कैसे डूबा और कैसे मौत हुई यह फिलहाल अभी एक सवाल बनकर रह गया है। बता दें कि दो दिन पूर्व नगर के दमोह रोड स्थित तालाब में एक आज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसकी अब तक शिनाख्त पुलिस द्वारा नहीं हो पाई है और अब यह दूसरा शव मिलने का मामला ग्राम सतौआ से सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच की रही है। वही उक्त मामले में थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि तालाब में उक्त व्यक्ति की लाश मिली है फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जाएगी।
गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशा. स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया.. दमोह। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रभावी कियान्वन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से सत्र 2025.26 के निःशुल्क प्रवेश की कार्यवाही निर्धारित की गई है।
जिला परियोजना समन्वयक मुकेश द्विवेदी ने बताया निःशुल्क प्रवेश हेतु मान्यता अशासकीय स्कूल एवं उनमें उपलब्ध कक्षा की सीट का पोर्टल पर प्रदर्शन 05 मई से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार 07 से 21मई तक आवेदन पश्चात सत्यापन केन्द्र ;शा जनशिक्षा केन्द्र में सत्यापन कराना 07 से 23 मई तक रेण्डम पद्धित से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसण्एमण्एस द्वारा सूचना 29 मई से आवंटन उपरांत अशासकीय स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होना एवं स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोटिंग 02 जून से 10 जून तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा समय.सारणी अनुसार एवं पत्र के साथ दिये गये निर्देश के तहत कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही प्रत्येक जनशिक्षक स्तर पर दो नोडल अधिकारी एवं 3 मेंटर उपस्थित होकर प्राप्त आवेदनों एवं अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन निरीक्षण बीआरसीसी के द्वारा किया जायेगा।  

 

Post a Comment

0 Comments