श्रावण सोमवार को बांदकपुर मंदिर गर्भ गृह में भक्तों का प्रवेश यथावत रखने ज्ञापन
दमोह।
बांदकपुर श्रावण सोमवार में गर्भ ग्रह में प्रवेश को लेकर शिव भक्तों
हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया श्री
जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र है
यहां प्रतिवर्ष बुंदेलखंड सहित दूर दूर से श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या
में आस्था और श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ का पूजन जलाभिषेक करने आते हैं
पवित्र श्रवण माह में सोमवार का दिन भगवान शिव की उपासना के लिए विशेष माना
गया है इस दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का एक अलग महत्व है सनातन
काल से हमारी परंपरा चली आ रही है कि गर्भग्रह में भगवान भोलेनाथ का
जलाभिषेक कर भेंट करते है।
सैकड़ो किलोमीटर की पैदल
यात्रा कर कांवर में मां नर्मदा का जल लेकर कांवरिया बंधु बांदकपुर धाम
पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं गर्भ ग्रह में जलाभिषेक पूजन
कर भगवान को स्पर्श कर प्रणाम करने से श्रद्धालु भक्तों को एक अद्भुत
आध्यात्मिक शांति का अनुभव प्रदान होता है इस वर्ष
जिला प्रशासन के द्वारा गर्भ ग्रह में सोमवार के दिन प्रवेश निषेध करने की
बात कही गई है जिससे बांदकपुर धाम सोमवार को आने वाले श्रद्धालु भक्त निराश
हैं भक्तगण चाहते हैं पूर्व की भांति गर्भ ग्रह में यथावत प्रवेश जारी रहे
इसके लिए व्यवस्थाओं को बढ़ाया जाए अगर गर्वग्रह
में प्रवेश बंद हुआ तो भक्त सोमवार के दिन बांदकपुर आना बंद कर देगे कांवर
लाने की परंपरा भी समाप्त हो जाएगी इससे क्षेत्र की आर्थिक और धार्मिक
आस्था पर प्रभाव पड़ेगा। सोमवार के दिन गर्भ ग्रह में प्रवेश एवं भीड़
नियंत्रण हेतु निम्न व्यवस्थाएं की जाए।
गर्भ ग्रह के
मुख्य प्रवेश द्वार और निकास द्वार के बीच तीन फीट हाइट का एक स्टील का
अर्ध गोलाकार स्टैंड बनाया जाए भक्तों को पूरे गर्भ ग्रह की परिक्रमा ना
करवा कर केवल अर्ध परिक्रमा करवा कर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर बाहर
निकालने की व्यवस्था की जाए। मुख्य गर्भ ग्रह में पुलिस विभाग के चार जवान
एवं मंदिर ट्रस्ट की ओर से चार गार्ड लगाए जिनकी केवल चार-चार घंटे की
ड्यूटी रहे जिससे वह अच्छी सेवाएं दे सके। झंडा बाजार पीछे की और निकास
द्वार पर vip या अन्य स्टाफ के जान पहचान वाले सभी प्रकार के लोगों को पीछे
के मार्ग निकास द्वार से प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए इसके लिए
पीछे के द्वार एस एस के जवान तैनात किए जाएं जिनका किसी से परिचय ना हो।
लंबी दूरी की रेलिंग लगाई जाए थोड़ा-थोड़ा करके भक्तों को छोड़ जाए जिससे
भीड़ नियंत्रण रहे। सभी प्रकार के वीआईपी vip दर्शनों पर प्रतिबंध लगाया
जाए भगवान के द्वार पर कोई vip नहीं होता vip दर्शनों से आम भक्तों के लिए
परेशानी होती है।
इन सभी विषयों को ध्यान में रखते
हुए उक्त नियमों का पालन कर विचार कर गर्भगृह में यथावत प्रवेश जारी रखा
जाए ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अजय खत्री,
छात्र क्रांति दल से कृष्णा पटेल, नरेश साहू, शंकर गौतम , करणी सेना के
जिला अध्यक्ष नितिन राजपूत, वर्षों से प्रति सोमवार भगवान भोलेनाथ के दर्शन
हेतु आने वाले भक्त श्री जागेश्वर नाथ भक्त मंडल से रमाकांत पटेल प्रमोद
विश्वकर्मा, तुलसीराम तिवारी पत्रकार तनुज परासर, विनय असाटी, विवेक सोनी,
ऋतिक जाड़ियां, बांदकपुर बजरंग के नगर अध्यक्ष, अरविंद पाठक की उपस्थिति
रही।
0 Comments