दमोह। जिले में लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं इस दौरान स्थानीय निवासियों की देखाखी बाहरी वाहन चालक बाढ़ग्रस्त पुल को पार करके अपने साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालने से नही चूक रहे है। लापरवाही की हदे पार करने का ऐसा ही मामला दमोह झापन मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर सामने आया है। बीती रात लकलका गांव के आगे एक यात्री बस उफनते नाले को पार करते समय अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर नाले के उफनते पानी में उतरती चली गई।
बस के नाले में गिरते ही जातियों के बीच पुकार मच गई गनीमत रही कि बस का पिछला हिस्सा नाले के ऊपर फस गया तथा समीप ही पेड़ का सहारा मिल जाने से बस नाले में पलटने तथा बहने से बच गई। बस क्रमांक एमपी 09 एफ 5306 जो की दमोह से झलोन के बीच चलती है के चालक की लापरवाही से दर्जन भर से अधिक सवारियो की जान जोखिम में आ जाने के बावजूद स्थानीय निवासियों की सूझबूझ से सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे बड़ी जनहानि होते होते टल गई।
स्थानिय ग्रामीणों ने
बताया कि बस वाला बाढ़ ग्रस्त पुल से बस को पार कर रहा था तभी बस अनियंत्रित
होकर पानी में बहने लगी और पुलिया के नीचे उतर गई। यदि बस का पिछला हिस्सा
पुलिया पर नही फसता तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। इस दौरान कुछ लोग बस के पास
लगे पेड़ पर चढ़ गए तथा अपनी जान बचाने का प्रयास करने लगे फिर ग्राम
वासियों ने रस्सी तथा एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चैन बनाकर बस में सवार लोगों
की जान बचाई। घटना की खबर लगते ही 100 डायल इमलिया चौकी पुलिस भी मौके पर
पहुंच गई थी बाद में तेजगढ़ वह अन्य थानों की पुलिस भी पहुंची।
गुरुवार सुबह नाले का पानी उतरने के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही तथा लोग यहां के हालात देखकर बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच जाने को गुरु पूर्णिमा पर गुरु कृपा होना बताते नजर आए। क्रेन व JCB की मदद से बस को नाले से हटाने के साथ ही बस चालक के खिलाफ इमलिया पुलिस चौकी में गुरुवार शाम मामला पंजीबद्ध किया जाने की खबर सामने आई है। यह बस दमोह की इमली वाला कंपनी की बताई जा रही है।
बस चालक के उपर मामला दर्ज किया गया.. ग्राम लकलका रोड पर कुड़ी पुलिया के पास बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 5306 आधी पुलिया के नीचे उतरी थी और आधी बस पुलिया के पिलर में फसी होने पर पुलिस द्वारा बस ड्रायवर पर धारा 281 बीएनएस 184 134 एमव्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
एसडीएम आरएल बागरी ने बताया सहायक उप निरीक्षक अक्षेन्द्र नाथ चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ अत्यधिक बारिश के कारण नदी नालों के तस्दीक करने हेतु क्षेत्र में रवाना हुये थे। लकलका के पास कुड़ी पुलिया के ऊपर पानी बह रहा था कुछ लोग पुलिया पार करने का प्रयास कर रहे थे जिनको समझाइश दी गई। बस चालक द्वारा खतरनाक ढंग से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डाली जिसे उपस्थित नागरिकों ने रोकने का प्रयास किया इसके बाद भी बस निकालने के दौरान अत्याधिक बहाव के कारण बस पुलिस के वायें तरफ आधी नीचे उतर गई। डायवर बस छोड़कर भाग गया। ग्रामवासियों की मदद से यात्रियों को सकुशल बस से उतारा गया। घटनास्थल से अश्वनी चौबे की खबर
0 Comments