100 करोड़ की लागत से भव्य कॉरिडोर मंत्री धर्मेन्द्र सिंह
दमोह। जिले के बांदकपुर धाम में कॉरीडोर निर्माण को लेकर भूमि पूजन के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 9 मई 25 को आगमन हो रहा है। इसी के मद्देनजर आज प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे की मौजूदगी में एक पत्रकार वार्ता स्थानीय मंगलम् होटल में संपन्न हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का आगमन 9 मई को बॉदकपुर जागेश्वरधाम की भूमि में भूमि पूजन के लिये हम सबके बीच में पधार रहे है प्रथम चरण का काम 9 मई के बाद शुरू होगा। इसमें लगभग 10 करोड़ की राशि से कॉरीडोर का कार्य यथा मुख्य प्रवेश द्वार सुगमता क्षेत्रए व्यवसायिक दुकानें गौ.शाला हवन क्षेत्र पाथ.वे एवं लैण्ड स्कैप आदि कार्य होंगे। दूसरे चरण में मौजूदा भवन का नवीनीकरण मंदिर परिसर एवं मंदिर के बाहर क्षेत्र में कार्य कराये जायेंगे। कॉरीडोर 5 चरणों में पूरा होगा और निश्चित रूप से 100 करोड़ का भव्य कॉरिडोर आने वाले समय में बन के तैयार होगा। मुख्यमंत्री डॉण् यादव का आगमन अपरान्ह 3 बजे के लगभग प्रस्तावित है फाइनल कार्यक्रम 1.2 दिन पहले आ जायेगा। लगभग 30 मिनट का समय वहाँ पर पूजा पाठ अभिषेक के लिए और उसके बाद 1 घंटे का कार्यक्रम सभा स्थल कुल मिलाकर 1 30 घंटे का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में अभिलिप्सा पांडा जो विश्व प्रसिद्व भजन गायिका हैं वह भी हमारे इस कार्यक्रम में संस्कृति विभाग की ओर से प्रस्तुति देगी।
पूर्व वित्तमंत्री व वर्तमान दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा लगभग 3ण्30 बजे के आसपास मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का बॉदकपुर जागेश्वर नाथ में आगमन होगा और मुख्यमंत्री डॉ यादव बॉदकपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगें। विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा पंचम नगर सीतानगर सतधरू के बाद बांदकपुर लोक बनेगा इस बार मैने अपने संकल्प पत्र में भी लिखा था सरकार बनते ही सबसे पहले सरकार ने बादकपुर लोक का निर्माण कार्य शुरू करवाया हैं। अयोध्याए काशीए बनारस आदि इस तरह की जगहों पर निर्माण होने के बाद पर्यटन बढ़ा हैंए बांदकपुर लोक बनने के बाद निश्चित ही यहां पर भी पर्यटन बढ़ेगा। बांदकपुर में कॉरीडोर बनने से कुण्डलपुर मंदिर के बनने का लाभ सिर्फ वहां के लोगों को नही मिलेगा बल्कि पूरे दमोह शहर को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इस संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी।भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा जागेश्वरनाथ कॉरीडोर बनना सभी के लिए स्वर्णिम पल हैं। ऐसे विख्यात मंदिर का दमोह जिले के लोगों की मांग थी कि मंदिर का विकास हो दमोह विधायक श्री मलैया जी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल किया और इसे प्राथमिकता से इस कार्य को कराया। श्री शिवहरे ने कहा हम सौभाग्यशाली हैं कि जागेश्वरनाथ जी की कृपा हुई श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी को पर्यटन मंत्रालय मिला श्री लोधी जी ने सबसे पहला काम इस कार्य के सर्वेक्षण कराने का किया। उन्होंने दूरगामी व्यवस्थाओं आदि के सबंध में अपनी बाते विस्तार से रखी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार सह प्रभारी महेन्द्र जैन मंचासीन रहे ।बांदकपुर लोक परिसर तैयारी बैठक में शामिल हुए सांसद राहुल सिंह.. दमोह। सकल हिन्दू समाज एवं जिला व्यापारी महासंघ द्वारा पीजी कालेज ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम एवं 09 मई को देव श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर में कॉरिडोर भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा यह संवाद इसीलिए रखा गया है कि अलग.अलग जगहों पर मंदिर बने हुए सब की अलग अलग मान्यता है अयोध्या राम मंदिर की अलग मान्यता है उज्जैन महाकाल मंदिर की अपनी मान्यता है जब जागेश्वर नाथ लोक बनकर तैयार होगा तो लोगों को पता चलेगा कि उसकी क्या मान्यता है उन्होंने कहा कि आज मुख्यत बुंदेलखंड खजुराहो के नाम से जाना जाता है जब बनकर तैयार होगा तो बुंदेलखंड बांदकपुर के नाम से जाना जाएगा जब बांदकपुर का कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा तब आर्थिक रूप से भी दमोह में पैसा आएगा उन्होंने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर एक कॉरिडोर तो बना सकते हैं लेकिन उसे भाव और दिव्य बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है।एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सन 2047 तक भारत विश्व गुरु बने इसके लिए एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक है एक राष्ट्र एक चुनाव होने से हम जन प्रतिनिधियों को काम करने का अधिक समय मिलेगा देश का पैसा बचेगा जो देश के विकास में लगेगा जिससे शिक्षाए मेडिकलए उद्योग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा।इसमें प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अलग भूमिका है।
0 Comments