Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्वित जैन के SDO बनने पर स्वागत सम्मान.. मौसम असाटी के CA बनने पर बधाई.. आलोक संघ ने शुभांश लोधी के साथ किया प्रतिभाओं का सम्मान..

गर्वित जैन के एसडीओ बनने पर स्वागत सम्मान
दमोह। जबेरा नगर की होनहार प्रतिभा गर्वित जैन के पीएससी से फॉरेस्ट विभाग में एसडीओ के पद पर चयन होने पर रविवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने सम्मिलित होकर जबेरा नगर को गौरवान्वित करने वाले गर्वित जैन को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व नगर की होनहार प्रतिभा के सम्मान में नया बाजार से जुलूस का आयोजन किया गया जो बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण करता हुआ नरसिंह देवालय पहुंचा जहां भगवान नरसिंह जी का पूजन अर्चन  कर निवास स्थल पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह नगर वासियों द्वारा एसडीओ के पद पर चयनित गर्वित जैन का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
जबेरा निवासी शिक्षक सुशील कुमार जैन एवं श्रीमती रश्मि जैन द्वारा नगर का नाम रोशन करने वाले अपने पुत्र गर्वित जैन के सम्मान में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में नगर वासियों ने उपस्थित होकर होनहार प्रतिभा का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए जबेरा नगर को गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने गर्वित जैन का सम्मान करते हुए कहा कि यह जबेरा नगर के लिए बड़े गर्व की बात है कि ऐसी प्रतिभायें जबेरा में निरंतर सामने आ रही है जो नगर का ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले का नाम रोशन कर रही हैं और इन प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर हमारे क्षेत्र के छात्र सफलता अर्जित करेंगे। साथ ही नगर की ऐसी होनहार प्रतिभाओं का 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा माननीय मंत्री जी के द्वारा सम्मानित कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि अध्ययन कर रहे छात्र इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सफलता अर्जित कर सकें।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने संबोधित करते हुए गर्वित जैन की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत एवं नगर को गौरवान्वित करने वाला बताया। इस अवसर पर सरपंच शिवलाल धुर्वे, प्राचार्य संजय बाजपेई, उपप्राचार्य अजय सिंघई, राजेश सिंघई, शैलेन्द्र जैन,बंटी दुबे, रानू नामदेव, नीरज जायसवाल, सहारा ठाकुर, प्राचार्य कमल सिंह ठाकुर, शिक्षक अनिल तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, डॉक्टर मनोज जैन, शिक्षक जुगल शर्मा, मिथिलेश तिवारी, मयंक जैन, मुकेश ठाकुर, आशीष मिश्रा, जितेंद्र जैन, दिनेश साहू एवं उनके परिजनों सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।
 मौसम असाटी बने सीए.. दमोह। जिले के असाटी समाज फुटेरा वाले दिनेश असाटी के पुत्र मौसम असाटी उज्जैन को सी.ए. बनने पर सभी परिवारजनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

मौसम स्वर्गीय बुद्धेलाल असाटी फुटेरा कला के नाती हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर जिले के सभी युवाओं को प्रेरित किया है। मौसम अपनी सफलता के लिए अपने परिजनो,  गुरूजनो, मित्रजनो के मार्गदर्शन से ही इस सफलता को हासिल कर सका हूं जिसके लिए वह सभी के सहयोग के प्रति धन्यवाद दिया हैं।  

आलोक संघ का परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह.. दमोह।  वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी सामुदायिक भवन में आलोक संघ की जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोधी समाज के दमोह में निवासरत समस्त परिवारों को बच्चों सहित आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की में प्रवेशित छात्र शुभांश सिंह लोधी के सम्मान पर आधारित रहा।
साथ ही समाज के अन्य प्रतिभावान बच्चों जिनमें कक्षा दसवीं में 97.6% अंक प्राप्त आयुष्मान सिंह पिता श्री रतन सिंह तथा कक्षा दसवीं में ही 90.2% अंक प्राप्त करने वाली कुमारी हेमंती सिंह लोधी पिता श्री मलखान सिंह लोधी को मंचासीन कर समाज के उपस्थिति अन्य सभी छात्रों का परिचय कराया गया, एवं उक्त प्रतिभावान बच्चों का साक्षात्कार श्री नारायण सिंह लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा लिया गया। साथ ही साथ उपस्थित छात्राओं एवं समाज के लोगों द्वारा प्रतिभावान बच्चों से प्रश्न पूछे गए ,और अपना परिचय दिया गया। बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए अपनाए जाने वाली विधियों, तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गई
कार्यक्रम में श्री काशीराम सिंह जिला अध्यक्ष, लोधी श्रीमती राधा लोधी महिला जिला अध्यक्ष, नारायण सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष हाकम सिंह, दरयाव सिंह नारायण सिंह, हुकुम सिंह, दयालू सिंह, बहादुर सिंह अमर सिंह राजेश सिह,  हेमंत सिंह, श्रीमती कल्पना लोधी श्रीमती सावित्री लोधी श्रीमती आशा लोधी श्रीमती हेमंती लोधी श्रीमती संगीता लोधी श्रीमती जानकी लोधी श्रीमती लक्ष्मी लोधी शिक्षकाये एवं श्री मलखान सिंह लोधी शिक्षक,एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l  श्रीमती आशा लोधी शिक्षिका द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया

Post a Comment

0 Comments