दमोह लोकसभा से स्क्रूटनी उपरांत 16 अभ्यर्थी शेष
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 07.दमोह संसदीय क्षेत्र की स्क्रूटनी प्रक्रिया सामान्य प्रेक्षक सीरम संबाशिवा राव की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने सपन्न की। लोकसभा निर्वाचन नामांकन के दौरान 04 अप्रैल तक 23 नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये थे
आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के समस्त कार्यालय खुले रखे जायेंगे.. दमोह।
लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया समय.सीमा में की जा रही है। निर्वाचन
कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आज 06 अप्रैल दिन शनिवार को संयुक्त जिला
कार्यालय भवन के समस्त कार्यालय खुले रहेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला
निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने अधीक्षक जिला कार्यालय से कहा है कि इस
संबंध में कार्यालय प्रमुखों को सूचित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की
जाये।
ईव्हीएम मशीनों के नवीन वेयर हाऊस का निरीक्षण.. दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में ईव्हीएम मशीनों के नवीन वेयर हाऊस का मासिक निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारी.कर्मचारियों की उपस्थिति में वेयर हाऊस खोला गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसरामए ईव्हीएम वेयर हाऊस इंचार्ज ज्ञानेश्वर मांडवी. ईव्हीएम नोडल अधिकारी श्री यादव एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।नैतिक मतदान हेतु विद्यार्थी कर रहे सी.विजिल एप डाउनलोड.. दमोह। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रह है। इसी क्रम में आज शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीएल जैन के मार्गदर्शन में तथा स्वीप प्रभारी बृजेश मौर्य के नेतृत्व में छात्राओं को सी.विजिल एप डाउनलोड कराया गया और उन्हें जानकारी दी गई..कि उनके परिवारए आस.पड़ोस एवं ग्रामीण लोगों को सी.विजिल एप से परिचित कराये ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने की स्थिति में एप के माध्यम से शिकायत कर समस्या को निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर उसका निराकरण प्राप्त किया जा सके। इस दौरान 500 से अधिक छात्राओं ने सी.विजिल एप डाउनलोड किया। विदित है कि इलेक्शन कमीशन द्वारा सी.विजिल एप का निर्माण किसी भी तरह की निर्वाचन से संबंधित समस्याओं एवं आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन होने के निराकरण हेतु किया गया है।
स्वीप साइकिल संदेश रैली आज.. दमोह। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप साइकिल संदेश रैली का आयोजन आज 06 अप्रैल को उत्कृष्ट विद्यालय में प्रातरू 7 बजे रैली के एकत्रीकरण के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचरए पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा द्वारा रैली को रवाना करके किया जायेगा। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर जेल चौराहा कीर्ति स्तंभ घंटाघर स्टेशन चौराहा बस स्टैंड होते हुये तहसील ग्राउंड पहुंचने पर रैली का समापन होगा। रैली में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शहर के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों के छात्र.छात्राएं अपनी साइकिल के साथ भाग लेंगे।
शांति समिति की बैठक 07 अप्रैल को.. दमोह। आगामी पर्व ईद.उल.फितर अम्बेडकर जयंती रामनवमी एवं महावीर जयंती पर कानून व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक 07 अप्रैल 2024 को शाम 04 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। पूर्व में यह बैठक 06 अप्रैल को आयोजित की जानी थी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी मीना मसराम ने समस्त संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने के लिये कहा है।
0 Comments