Ticker

6/recent/ticker-posts

महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाटनी ने बैठक ली, कुंडलपुर में अनेक मुनि संघ का मंगल प्रवेश.. इधर कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण समारोह को ध्यान में रखकर दमोह स्टेशन पर छग संपर्क क्रांति एवं दुर्ग जम्मू ट्रेन के स्टापेज हेतु ज्ञापन..

महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाटनी ने बैठक ली
कुंडलपुर दमोह ।दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव को लेकर एक बैठक कुंडलपुर कार्यालय में महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रेष्ठी अशोक पाटनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री पाटनी के साथ, प्रभात जी मुंबई, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ ,संयोजक वीरेशसेठ , सतना जैन समाज के अध्यक्ष, एडिशनल कमिश्नर पवन जैन, प्रेमचंद प्रेमी कटनी आदि मंचासीन रहे । 
संयोजक वीरेशसेठ  ने बताया 16 अप्रैल के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है । लगभग 400 साधुगण आएंगे। 400 चौकों की व्यवस्था की जा रही है ।लाखों की संख्या में आने वाली जनता हेतु व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। अहमदाबाद की कंपनी आवास हेतु कमरा तैयार कर रही है। कुंडलपुर में एवं दमोह में व्यवस्थाएं की जा रही है। एसी कमरे तैयार किये जा रहे हैं । पंडाल, भोजनशाला नजदीक बनाए जा रहे हैं।शामयाने पंडाल लगाकर आवासीय एरिया तैयार हो रहा है ।जहां छाया ,प्रसाधन, कैंटीन की व्यवस्था जुटाई जा रही है । गाड़ी पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। दमोह में यात्रियों को रोकने एवं वहीं तैयार होने के लिए व्यवस्था दी जा रही है ।45 समिति प्रभारी एवं सदस्यों को रुकने बेस कैंप में व्यवस्था की जा रही है। 
कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ ने अपने उद्बोधन में कहा सभी लोग वीरेश सेठ के संयोजन में कार्य कर रहे हैं सभी तन मन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनायें ।श्रेष्ठी अशोक पाटनी ने कहा इतने कम समय में सारी व्यवस्था कर रहे हैं ।सुंदर से सुंदर व्यवस्था हो आप सभी सहयोग करें आपके सहयोग से ही कार्यक्रम संभव होगा। महामंत्री आर के जैन ने कहा आचार्य पद पदारोहण हेतु कुंडलपुर को चुना है हम सभी मिलकर कार्यक्रम को अनूठा बना दें ।बड़ी संख्या में कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारी सदस्य गण एवं महोत्सव समिति प्रभारी सदस्यों की उपस्थिति रही।
कुंडलपुर में अनेक मुनि संघ का हुआ भव्य  मंगल प्रवेश.. दमोह। महासमाधिधारक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य निर्यापक मुनिश्री  योग सागर जी महाराज ससंघ निर्यापक मुनिश्री  नियम सागर, जी महाराज निर्यापक मुनिश्री  समता  सागर जी महाराज मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज मुनिश्री धर्म सागर जी महाराज मुनिश्री आगम सागर जी महाराज मुनि श्री महासागर सागर जी महाराज मुनि श्री पुनीत सागर जी महाराज
मुनि श्री भावसागर जी महाराज मुनि श्री निष्कंप सागर जी महाराज  मुनि श्री निरापद सागर जी महाराज की आगवानी निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज ससंघ ,मुनिश्री प्रमाण सागर, जी महाराज ससंघ निर्यापक मुनिश्री प्रसाद सागर, जी महाराज ससंघ निर्यापक मुनिश्री अभय सागर  जी महाराज ससंघ मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ  निर्यापक मुनि श्री संभव सागर जी महाराज ससंघ मुनिश्री अजित सागर जी महाराज ससंघ मुनि श्री विन्रम सागर जी महाराज ससंघ आदि संघों ने  श्री  दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर जिला दमोह (मध्य प्रदेश) में 05  अप्रैल 2024 को प्रातः काल की वेला में आगवानी मंगल प्रवेश हुआ इस दौरान जगह-जगह पाद प्रक्षालन  हुआ, आरती उतारी गई।
 
कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण समारोह को ध्यान में रखकर दमोह स्टेशन पर छग संपर्क क्रांति एवं दुर्ग जम्मू ट्रेन के स्टापेज हेतु ज्ञापन.. दमोह। कुंडलपुर में 16 अप्रैल से आचार्य पदारोहण समारोह का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। जिसमे देश विदेश लाखों भक्तों के आने की संभावना है। जिसे ध्यान में रखकर दमोह स्टेशन पर नही रुकने वाली दी ट्रेनों के तत्काल स्टापेज की मांग का ज्ञापन रेल संघर्ष समिति ने सौपा है। 
भारतीय रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के नाम दमोह रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मुकेश जैन को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 16 अप्रैल 2024 से आचार्य पदारोहण महामहोत्सव का आयोजन कुंडलपुर की में किया जा रहा है। जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं पधार रहे हैं। आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में होने की वजह से छत्तीसगढ़ से लाखों श्रद्धालुओं के दमोह कुंडलपुर पहुंचने की संभावना है। 
लेकिन छत्तीसगढ़ से चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेन दुर्ग निजामुद्दीन छग संपर्क क्रांति एवं दुर्ग जम्मू साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के स्टापेज मॉडल दमोह स्टेशन पर नहीं है जिस वजह से छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों को कटनी या सागर स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। में रेल यात्रियों की की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड से उपरोक्त दोनों ट्रेनों का दमोह में तत्काल स्थापित किए जाने की मांग रेल संघर्ष समिति द्वारा की गई है। तद सन्दर्भ में ज्ञापन देने वालो में प्रांजल चौहान,लखन राय , राकेश जैन,सौरभ जैन ,भारत सिंह लोधी आदि की उपस्थिति रही। 
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि दमोह “A” क्लास माडल रेलवे स्टेशन है। लेकिन ट्रैन 12823/12824 दुर्ग-हज.निजामुद्दीन छतीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं  12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस इन दोनो ट्रेनों के स्टॉपेज दमोह में नही है। जबकि यह दोनों गाड़िया मध्यप्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी (मुडवारा) सागर ग्वालियर में आई-जाते समय रूकती है। इन दोनो ट्रेनों के लिए स्टॉपेज हेतु पिछले 15 वर्षो से प्रयासरत है,जबकि दमोह जिला एवं लोकसभा मुख्यालय है,फिर भी ये दोनों ट्रेने दमोह की आम जनता को मुह चिडाती हुई निकल जाती है, इन दोनों ट्रेनों के दमोह रेलवे स्टेशन पर स्टापेज न होना दमोह जिले की स्वाभिमानी टिकिट लेकर चलने वाली आम जनता का अपमान है,यह दमोह जिले के सम्मान व स्वाभिमान का प्रश्न है,इन दोनों ट्रेनो के स्टॉपेज न होना दमोह जिले की जनता के  साथ अन्याय है।
ज्ञात हो कि पिछले 4 साल से कोरोना काल के समय से बीना,सागर, दमोह, कटनी रेल रूट से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें बंद चल रही है,जिन्हे अब तक आमजनता की परेशानियों को देखते हुए भी अब तक चालू नही किया गया है, जबकि पूरे देश की सभी ट्रेनों को पुन: शुरू किया जा चुका है, बुंदेलखंड की जनता के साथ भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से भेदभाव किया जा रहा है, इन सब परेशानियों के बाबजूद हम आपसे विनम्र निवेदन करते है, कि 16 अप्रैल के कुंडलपुर के भव्य कार्यक्रम को देखते हुए, उपरोक्त दो ट्रेनों के स्टॉपेज करने की कृपा करे,जिसके लिए हमारी समिति आपकी आभारी रहेगी।
 

 

Post a Comment

0 Comments