Ticker

6/recent/ticker-posts

इलाज के लिए हनुमान मंदिर जा रहे दंपत्ति के शव.. संदिग्ध हालात में रेलवे ट्रेक पर मिले.. हादसा या खुदकुशी जीआरपी जांच में जुटी

रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में दंपत्ति के शव मिले

दमोह। इलाज के लिए हनुमान मंदिर जा रहे दंपत्ति के शव संदिग्ध हालात में रेलवे ट्रेक पर मिलने से सनसनी के हालात बने रहे। यह घटना महज एक हादसा है या फिर खुदकुशी इसकी जांच में जीआरपी की टीम जुटी हुई है। हिंडोरिया थाना की बांदकपुर चौकी अंतर्गत बिलतरा गांव निवासी माली परिवार के ऊपर दुखों का दोहरा पहाड़ टूट पड़ा है इलाज करने के लिए गए पति-पत्नी की मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से मौत हो जाने का दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है।
बताया जा रहा है कि सुखदेव माली को मिर्गी की बीमारी थी इसके इलाज के लिए वह पत्नी सुलेखा माली के साथ बुधवार शाम सागोनी रेलवे स्टेशन के बकलेटा के समीप हनुमान मंदिर जा रहा था। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर अचानक सुखदेव को मिर्गी का दौरा पड़ा जिससे वह ट्रैक पर गिर गया उसे बचाने के लिए पत्नी सुलेखा भी ट्रैक पर उतर गई इसी दौरान तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
 बुधवार रात दोनों के शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े रहे। गुरुवार को जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवो की पहचान करके उनको जिला अस्पताल भेजा गया तथा परिजनों को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं वही रेलवे पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई। परिजनों के द्वारा सुखदेव को मिर्गी आने तथा पत्नी के साथ इलाज के लिए हनुमान मंदिर जाने की बात कही जा रही है इसके बावजूद पूरा घटनाक्रम संदिग्ध नजर आ रहा है। जिसकी बारीकी से जांच में चौंकाने वाले खुलासे की उम्मीद की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments