Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला समूह को लोन देने वाले प्राइवेट बैंक कर्मचारी की पत्थर पटककर हत्या.. जंगल में बाइक तथा शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

बैंक कर्मचारी की पत्थरों से कुचलकर हत्या 

दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र की इमलिया चौकी के सागोनी के जंगल में प्राइवेट बैंक कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी के हालात बने रहे। बैंक कर्मी की पत्थरों से कुचलकर हत्या करके आरोपी फरार हो गए है। मृतक की पहचान ग्राम कुड़ई थाना पटेरा निवासी विनोद अहिरवार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बुधवार को तेजगढ़ थाना क्षेत्र की इमलिया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सागोनी कला के जंगल में एक युवक की  निर्मम हत्या का मामला सामने आया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई  मृतक की पहचान विनोद अहिरवाल पिता गोपी उर्फ दयाराम अहिरवाल, उम्र लगभग 30 वर्ष  निवासी कुड़ई थाना पटेरा के रूप हुई है युवक का शव सागोनी के जंगल में संदिग्ध अवस्था में पाया गया मृतक के चेहरे और सिर पर पत्थरों से कुचलने के गंभीर निशान पाए गए हैं 
घटना की सूचना मिलते ही तेन्दूखेड़ा एसडीओपी अर्चना अहीर तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार ठाकुर इमलिया चौकी प्रभारी अक्षेद्रनाथ पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई साथ ही दमोह से एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची  प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जंगल में लकड़ी काटने गए लकड़हारों ने शव को देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक की हत्या सिर पर पत्थर पटककर की गई है। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर पंचनामा कार्रवाई की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है आरोपी अज्ञात है  लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से जांच कर रही है
घटनास्थल पर पुलिस को मृतक युवक की बाइक बरामद हुई है जिसका नंबर एमपी 34 एमएल 35.99 है साथ ही मृतक विनोद अहिरवार जो कि दमोह में किसी प्राइवेट बैंक में था और समूह का कार्य करता था और महिलाओं का समूह बनाकर पैसा देता था बताया गया है मंगलवार को मृतक समूह की राशि का कलेक्शन करने के लिए घर से निकला था और देर-रात तक घर नहीं पहुंचा परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सुबह घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई है और परिजन मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों के सुपुर्द कर आगे की जांच पड़ताल शुरू की गई तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा मृतक के परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस संभावित संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments