मंत्री लखन पटेल ने विभिन्न मार्ग भूमि पूजन किया
दमोह। किन्द्रहो ग्राम में दो सड़कों की बहुत ही महत्वाकांक्षीए बहुत पुरानी मांग थीए छेघरा से लेकर पिपरिया लोहार और पिपरिया लोहार से लेकर किन्द्रहो सड़क का भूमिपूजन हुआ। मुझे सबसे ज़्यादा प्रसन्नता इन सब सड़कों में इन सड़कों के बनने की हुई। दूसरी सड़क पथरिया से जेरठ मार्ग पर बीच.बीच में 8 किलोमीटर की सड़क खराब थी उस सड़क का टेंडर हुआए पूरी सड़क उखाड़कर फिर से बनाने का काम उसमें किया जाएगा। लगभग 12.13 करोड़ रुपये की राशि की सड़कों का भूमिपूजन हुआ है।

इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री
स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने पथरिया क्षेत्र के ग्राम किन्द्रहों में सड़कों
का भूमिपूजन कर आमजन को सम्बोधित करते हुये कही। राज्यमंत्री श्री पटेल
ने सभी ग्रामवासियों को बहुत.बहुत बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा यह सब
कार्य ग्रामवासियों के लिए समर्पित है।राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा उन्होंने विशेष तौर पर हमारी 10.11 सड़कें मंज़ूर कीं उसके लिए उनका बहुत.बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। छेघरा से किन्द्रहो मार्ग एवं पथरिया किन्द्रहो जेरठ मार्ग भूमि पूजन के साथ ही कनारी से भैंसा मार्ग का भी भूमि पूजन संपन्न हुआ है।

उन्होंने कहा इन सड़कों की क्षेत्र में वर्षों से पुरानी मांग थीए जो अब पूरी हो रही है। सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगीए कृषि कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी । उन्होंने कहा ग्रामीण किसान खेतों तक सड़कों की मांग करते हैंए उसके लिए मार्ग भी बताया जा चुका है। राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा जन भागीदारी के माध्यम से गांव के किसान एकजुट होकर पहल करेंए मशीनरी की व्यवस्था शासन स्तर से कराई जाएगी। इस योजना के तहत गांव में एक नहीं बल्कि 5.6 या 8 सड़कों तक का निर्माण कराया जा सकता है और आने वाले समय में से सड़कों के कार्य भी चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे जिससे पूरे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकेगा।झलौन में झापन घाट पुल मुद्दे पर मंत्री जी ने दिए त्वरित निर्देश.. दमोह।
गुरुवार को झलौन में आयोजित एसआईआर बैठक में राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह
लोधी शामिल हुए। इस दौरान झलौन क्षेत्र की एक अत्यंत गंभीर एवं जनहित से
जुड़ी समस्या ब्यारमा नदी के झापन घाट पुल निर्माण को प्रमुखता से उठाया
गया। उल्लेखनीय है कि यह पुल 30 जुलाई 2025 को
अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था, जिससे क्षेत्र की
यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है और आम नागरिकों को भारी
कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री श्री लोधी ने बताया कि झापन
घाट पुल के पुनर्निर्माण से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा
चुका है। पुल निर्माण हेतु स्वीकृत होने वाली राशि फिलहाल प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि राशि स्वीकृत होते ही तत्काल प्रभाव से डायवर्सन मार्ग का
निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आवागमन पुनः सुचारू हो सके। सेक्टर
कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आग्रह को गंभीरता से लेते हुए
मंत्री श्री लोधी ने मौके पर ही संबंधित एमपीआरडीसी प्रबंधक नितिन बरबे
से फोन पर चर्चा की। प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि नए ओवर ब्रिज के
निर्माण में लगभग दो से तीन वर्ष का समय लग सकता है, किंतु वर्तमान
परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु डायवर्सन
मार्ग निर्माण के लिए जीएसटी सहित लगभग 5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को
भेजा गया है, जो स्वीकृति की प्रक्रिया में है। मंत्री
श्री लोधी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित प्रस्ताव पत्र उन्हें
व्हाट्सएप के माध्यम से तत्काल भेजा जाए, ताकि वे विधानसभा में संबंधित
विभाग एवं मंत्री के समक्ष यह विषय उठाकर शीघ्र स्वीकृति दिलाने का प्रयास
कर सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि झापन घाट पुल पर डायवर्सन मार्ग को जल्द
से जल्द चालू कराने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, जिससे
क्षेत्रवासियों को आवागमन में राहत मिल सके।इस अवसर
पर जिला मंत्री भारत सिंह लोधी, वरिष्ठ नेता खिलान सिंह लोधी, अशोक जैन,
मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, पूर्व सरपंच अमान सिंह, अजय सिंह, बेड़ी सिंह,
हरेंद्र पाल, अनिल यादव, गोकुल खरे, तुलसीराम यादव, देवी, मुकेश साहू,
मुकेश पटेल सहित एसआईआर सर्वे के प्रभारी एवं बीएलए-2 उपस्थित रहे।
0 Comments