Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह सागर रोड पर.भोपाल से कुंडलपुर जा रहे जैन परिवार की कार.. बाइक सवारो को बचाने के चक्कर में पलटी, पति पत्नी की मौके पर मौत.. घटनास्थल की वीडियो सामने आई..

 बाइक सवारो को बचाने के चक्कर में कार पलटी..

दमोह सागर रोड पर शनिवार की शाम भोपाल से कुंडलपुर जा रहे जैन परिवार की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। दर्दनाक हादसे में घायल करीब आधा दर्जन लोगों को बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई। जो भोपाल निवासी जैन दंपति बताए गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल का एक जैन परिवार शनिवार को रंग पंचमी के अवसर पर कुंडलपुर जाने के लिए निकाला था। सागर दमोह मार्ग पर बांसा सरखडी के बीच इनकी कार हास्य का शिकार होकर पलट गई। जिससे कार में सवार आधा दर्जन लोगों में पति पत्नी को सिर में गंभीर चोट आने के साथ देर तक मौके पर लहूलुहान पड़े रहे। 

बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस 100 डायल और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तथा सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के नाम अक्षय जैन और सोनल जैन बताए गए हैं। जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हुए है। जिन दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं जिनके सर से माता-पिता का साया उठ जाने की बात कही जा रही है। लेकिन यह मासूम बच्चे फिलहाल इससे अनजान नजर आ रहे हैं।
मारुति ओमनी गैस किट कार के चालक का कहना है कि गाड़ी करीब 60/70 की स्पीड से थी इसी दौरान अचानक सामने से बाइक सवार आ गए। जिनको बचाने के चक्कर में कार को मोड़ने की कोशिश की तो वह पलटने के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  कार चालक के बयानों से समझा जा सकता है कि किस तरह उसकी जरा सी लापरवाही से मासूम बच्चों के सर से माता-पिता का साया उठ गया है।
बाद में कर को सीधा किया गया लेकिन तब तक अक्षय जैन तथा सोनल जैन सिर में गंभीर चोटें आने से लहू लोहान हो चुके थे। पूरी घटना को लेकर सागर नाका चौकी पुलिस घटना की जांच कर रही है वही जानकारी लगने पर दाहोद जैन समाज के लोग भी काफी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए थे।  जबकि गाड़ी चालक का बयानों के आधार पर गाड़ी के तेज रफ्तार में होने से चालक की साफ गलती समझ में आ रही है।

Post a Comment

0 Comments