दमोह कुंडलपुर लिंक रेल लाईन के लिए ज्ञापन सौपा
दमोह। विश्व प्रसिद्ध जैन धर्म के पवित्र तीर्थ कुंडलपुर जहां पर भारत ही नहीं पूर्व विश्व से जैन धर्म के अनुयायी कुंडलपुर के बड़े बाबा भगवान आदिनाथ के दर्शन करने आते है लेकिन रेल सुविधा नहीं होने से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर आज जैन पंचायत दमोह और श्री दिगम्बर जैन धर्मार्थ औषधालय समिति के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एडिशनल कलेक्टर मीना मसराम के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
ज्ञात हो कि दमोह से
कुंडलपुर के बीच नई रेल लाईन का सर्वे पूर्व में दो बार हो चुका हैं तथा
07/07/2007 को भारतीय रेलवे ने स्वीकृति प्रदान की थी लेकिन राज्य शासन
द्वारा वित्तीय स्वीकृति नहीं दिए जाने से उक्त कार्य लंबित है। इस संबंध
में सुधीर सिंघई ने बताया कि दिगम्बर सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के लिए सांसद
महोदय के माध्यम से रेल मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा जिससे यह रेल
लाईन बन सकें।
समाज सेवी रतन चंद जैन ने भी कहा कि इस रेल लाईन के लिए 17
वर्षों से प्रयासरत हैं और केंद्र की स्वीकृति भी प्राप्त हुई थी पर राज्य
सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति नहीं दी गई जिस कारण से यह लंबित हो गया।
इस
ज्ञापन देने वालों में जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई, श्री दिगम्बर जैन
धर्मार्थ औषधालय समिति अध्यक्ष मनोज जैन मीनू, उपाध्यक्ष कुंडलपुर कमेटी
रतन चंद जैन, सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर महामंत्री आर के जैन, पदम चंद जैन, नेम
कुमार सराफ, अजीत कांड्या, यू सी जैन, अभय बनगांव, सोनू जैन नेता, महेन्द्र
जैन सोमखेड़ा, महेश दिगम्बर, अमित त्यागी, नवीन निराला, सुधीर जैन डब्ल्यू,
संजीव शाकाहारी, अमित सराफ, मुकेश ठेकेदार, रोहित जैन, आशीष जैन, अंकुर सराफ
की उपस्थिति रही।


0 Comments