Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस पर स्वच्छ सुंदर दमोह अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त दमोह की दिशा में.. हाइडलवर्ग सीमेंट कंपनी ने बढ़ाया कदम.. 1000 थैले, वाहन चालकों को हेलमेट बांटे..

प्लास्टिक मुक्त की दिशा में हाइडलवर्ग ने बढ़ाया कदम 

दमोह। आज पूरे देश में जहां 77 वें गणतंत्र दिवस की अलग अलग रूप में धूम देखी गई तो दमोह में भी मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति मंत्री के द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत करके इस पर्व को उल्लास के साथ मनाया गया। दमोह जिला प्रशासन की पहल पर लगातार दमोह को स्वच्छ एवं सुंदर दमोह बनाने के संकल्प पर लगातार अनेकों प्रयास किए जा रहे है जिसमें जिला कलेक्टर की मुहिम पर प्लास्टिक मुक्त दमोह बनाने का भी संकल्प लिया गया है जिनके संकल्प को पूरा करने में एक कदम जिले की मल्टीनेशनल सीमेंट फैक्ट्री हाइडलवर्ग माईसेम नरसिंहगढ़ द्वारा क्लस्टर हेड सुरेश दुबे एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह की विशेष मौजूदगी में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 1000 कपड़े से बने स्वदेशी थैले दमोह के हृदय स्थल घंटाघर पर कैंप लगाकर बांटने का कार्य किया।
1000 थैले प्रशिक्षित युवतियों को रोजगार देकर युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हीं युवतियों के माध्यम से बंटवाने का कार्य फैक्ट्री द्वारा किया गया है। आपको बता दें ये थैले बनाने का कार्य दमोह की वो युवतियां कर रही है जो पन्नी बीनने का कार्य करती थी इनको जिला प्रशासन की पहल पर 3 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि ये सभी युवतियां स्वरोजगार के तहत आत्मनिर्भर बनकर अपना भरण पोषण कर सकें।
इसके साथ ही दमोह पुलिस अधीक्षक लगातार 1000 लाइव्स अभियान के तहत सामाजिक सहयोग से वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान करने का महा अभियान चला रहे है इस अभियान में भी हाइडल वर्ग सीमेंट द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट बांटने का कार्य किया गया है लगातार दमोह के सतत् विकास के लिए प्रतिबद्ध जिले की इकलौती मल्टीनेशनल कंपनी हाइडलवर्ग सीमेंट द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए अनेकों प्रयास करके जिला प्रशासन की मुहिम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
इस मौके पर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम शिवहरे के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं हाइडलवर्ग सीमेंट की तरफ से एच.आर. हेड विकास तिवारी, एडमिन हेड आशीष जोशी, सिक्योरिटी हेड एस एस यादव की विशेष मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments