Ticker

6/recent/ticker-posts

नए साल के दूसरे दिन रिश्वत की रकम से लाल हुए मैडम के हाथ.. सागर लोकायुक्त ने टीकमगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को.. संविदा पर्यवेक्षक से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा..

जिला कार्यक्रम अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

टीकमगढ़। नए साल के शुरू होते ही मप्र में रिश्वतखोरी का खेल नए सिरे से शुरू हो जने तथा लोकायुक्त द्वारा एक और रिश्वतखोर महिला अधिकारी को पकड़े जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को टीकमगढ़ पहुंची सागर लोकायुक्त की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को उनके शासकीय आवास पर रिश्वत लेते हुए पकड़ कर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग टीकमगढ़ में पदस्थ संविदा पर्यवेक्षक श्रीमती नेहा यादव सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा से शिकायत की थी कि श्रीमती रचना बुदोलिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टीकमगढ़ के द्वारा उनका वेतन निकालने और संविदा अनुबंध बढ़ाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही है। पूर्व में उनसे 5000 रु पूर्व में लिए जा चुके थे। 
उपरोक्त शिकायत के बाद आज सागर लोकायुक्त टीम ने टीकमगढ़ पहुंचकर ट्रेप कार्यवाही करते हुए रचना बुदोलिया जिला कार्यक्रम अधिकारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके ही शासकीय आवास पर रंगे हाथों पकड़ने में देर नही की। ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रंजीत सिंह लोकायुक्त सागर के साथ ट्रेप दल सदस्य  उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक बी एम द्विवेदी निरीक्षक.रोशनी जैन, प्र.आर. शफीक, आर संजीव अग्निहोत्री, राघवेन्द्र. सुरेंद्र प्रताप शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments