CMO व उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
छतरपुर। बक्सवाहा नगर परिषद सीएमओ सुश्री नेहा शर्मा तथा उपयंत्री शोभित मिश्रा को आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास देने हेतु रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा गया है इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहतअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्थिक
अपराध प्रकोष्ठ EOW सागर में आवेदक श्री हरिओम पिता बहोरा
अहिरवार निवासी बक्सवाहा, जिला-छतरपुर ने बक्सवाहा नगर परिषद सीएमओ सुश्री
नेहा शर्मा द्वारा आवेदक को आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति
के लिए चालीस हजार की रिश्वत मांगे जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र
प्रस्तुत किया था। आवेदन का सत्यापन करने पर नगर परिषद सीएमओ द्वारा 30000
रूपये रिश्वत की मांग करने की पुष्टि होने पर आज ईओडब्ल्यू सागर की टीम द्वारा ट्रैप कार्यवाही की
गई।
कार्यवाही के दौरान आरोपिया नेहा शर्मा द्वारा रिश्वत की रकम आवेदक से
स्वयं ना लेते हुए रिश्वत की रकम उपयंत्री शोभित मिश्रा को दिलवाई गई। जैसे
ही उपयंत्री द्वारा रिश्वत की रकम ली गई ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा
उपयंत्री को रंगे हाथ पकड़ा गया। पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत उपयंत्री के
हाथ केमिकल से धुलवाने पर गुलाबी रंग के हो गए। आवेदक के आवासीय पट्टे एवं
प्रधानमंत्री आवास का आवेदन नगर परिषद में लंबित है। दोनों आरोपियों के
विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
ट्रैप
टीम में ईओडब्ल्यू सागर से उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य,
निरीक्षक श्री प्रशांत मिश्रा, श्री आदेश जैन, उप निरीक्षक श्रीमती सोनल
पाण्डेय, उनि (अ) श्री अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक श्री आसिफ खान, श्री
रामसजीवन यादव, राकेश बेन, प्रधान आरक्षक (चालक) श्री अफसर अली, आरक्षक
श्री गोविन्द अवस्थी, श्री अंकित मिश्रा, श्री आकाश दीक्षित, महिला आरक्षक
श्रीमती स्वाति दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


0 Comments