अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
दमोह। साली की शादी में दमोह से जबलपुर जा रहे एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो जाने का दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। घटनास्थल से जो दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है.. बाइक सवार युवक के सिर का आधा हिस्सा छतिग्रस्त हो गया और कई जगह तक हिस्से पड़े रहे.. साथ ही बाइक सवार युवक हेलमेट पहने हुआ था लेकिन हेलमेट भी कई हिस्सों में टूटकर दूर जा गिरा.
शुक्रवार की शाम 6 बजे तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटन मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है घटना की सूचना राहगीरों द्वारा 108 वाहन और डायल 112 को दी गई जहां सूचना मिलते डायल 112 व 108 मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार राजेंद्र पिता रामजीलाल गौड़ उम्र 32 वर्ष निवासी खजरी मोहल्ला दमोह है जो कि दमोह से जबलपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था लेकिन रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई जहां देर-रात परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे..
साली की शादी में शामिल होने जा रहा था जबलपुर.. घटना के संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया युवक अपनी साली की शादी में शामिल में होने के दमोह से जबलपुर जा रहा था लेकिन रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया जहां शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई मृतक की पत्नी ने फोन पर बताया वह सुबह ही जबलपुर आई थी और राजेंद्र शाम को आने की कह रहा था राजेंद्र के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है वहीं हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक के सिर का आधा हिस्सा छतिग्रस्त हो गया और कई जगह तक हिस्से पड़े रहे साथ ही बाइक सवार युवक हेलमेट पहने हुआ था लेकिन हेलमेट भी कई हिस्सों में टूटकर दूर जा गिरा..बाइक भी सामने से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई इस घटना को देखने वाले राहगीरों की रुह कंप उठी क्योंकि हादसा इतना भीषण था..सूचना मिलते ही तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी रावेन्द्र बागरी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की गई शव को 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई और राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है आज सुबह युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तेन्दूखेड़ा से विशाल रजक की खबर



0 Comments