घातक हथियार आग्नेय शस्त्रों का प्रदर्शन उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित .. शांति कमेटी की बैठक
दमोह। संपूर्ण दमोह जिले की राजस्व सीमा में तत्काल प्रभाव से घातक हथियार व आग्नेय शस्त्रो का प्रदर्शन व उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे व्हाटसएप फेसबुक हाईक ट्वीटर एसएमएस इन्स्टाग्राम इत्यादि का दुरूपयोग कर धार्मिक सामाजिक जातिगत आदि भावनाओं एवं विद्वेष को भड़काने के लिये किसी भी प्रकार के संदेशों के प्रसारण नहीं करेगा। पर्वो को शांति सद्भावना से मनाये जाने एवं संबधित विभागों से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन पूर्व वर्षों की भांति सुचारू एवं सुव्यवस्था हेतु तत्पर है जिसमें समिति सदस्यों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है । यह बात कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित नवरात्रि एवं दशहरा पर्व मनाए जाने संबंधी शांति समिति की बैठक में कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने कहा 22 अक्टूबर को राम दल जलूस 23 अक्टूबर को रावण दहन एवं जवारे विसर्जन तथा 24 अक्टूबर को देवीजी विर्सजन कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों गणमान्य नागरिकों एवं नगरवासियों से कानून व्यवस्था में सहयोग करने आग्रह किया ।
सार्वजनिक स्थानों में प्रदर्शन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा.. जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने समिति सदस्यों को विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के संबंध में अवगत कराते हुये धारा.144 अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के संबंध में जानकारी दी गई । उन्होंने कहा दमोह जिला सीमा क्षेत्रान्तर्गत सभी व्यक्तियों का अस्त्र.शस्त्र विस्फोटक तरल गैसीय बायो.केमिकल्स पदार्थ को लेकर चलने किसी भी प्रकार के घातक हथियार जैसे. चाकू लोहे की छड़ लाठी तलवार भालाए बरछी फर्शा गढ़ासा छुरा बल्लम या अन्य कोई घातक हथियार धारण करने और उसके सार्वजनिक स्थानों में प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के आग्नेय शस्त्रो का प्रदर्शन सार्वजनिक रूप से नही करेगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने समिति सदस्यों एवं अधिकारियों को आदर्श आचार संहिताए एवं कार्यालय द्वारा धारा.144 अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करते हुये त्यौहार मनाने की बात कही । उन्होंने सभी आयोजनों की विधिवत अनुमति अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिये जाने निर्देश दिये ।समिति सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व वर्षानुसार रामदल जुलूस शिवाजी पार्क से प्रारंभ होकर मोरगंज पहुंचेगा। मोरगंज से घंटाघरए पुराना थाना गढ़ी मोहल्ला चमन चौक गडरयाउ पठानी मोहल्ला गौरीशंकर तिराहा से बडी देवी प्रांगण में पूजा अर्चना पश्चात रामदल जुलूस का समापन होगा ।
सम्पूर्ण नगर में विशेष सफाई व्यवस्था.. जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने आगामी पर्वों पर सम्पूर्ण नगर में विशेष सफाई व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये । उन्होंने सामान्य जनमानस को समिति के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया । पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु तीन एम्बूलेंस फुटेरा तालाब पुराना थाना एवं कंट्रोल रूम में रखने के निर्देश सीएमएचओ को दिये उन्होंने कहा एम्बूलेंसों में डाक्टर एवं कर्मचारियों की टीम उपकरण एवं दवाई सहित तैनात की जाये। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु फायर बिग्रेड थाना कोतवाली एवं पुलिस कंट्रोल रूम में रखी जायें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री मप्र वि मण्डल को निर्देश दिये गये कि नगर में चल रहे विद्युत सुधार कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने कहा शासनादेशों के तहत टीसी कनेक्शन प्रत्येक प्रतिमा स्थापना समिति को लेने के निर्देश दिये । कनेक्शन फायर प्रूफ होना चाहिए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो । इसके साथ ही प्रतिमा स्थापना स्थल पर बैठकी के पूर्व पंडाल पर बिजली के तारों का निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित की जाये ।
विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.. जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने कहा विद्युत विभाग किल्लाई नाके पर कंट्रोल रूम में अधिकारीध्कर्मचारी तैनात करें। एक टीम पुलिस कंट्रोल रूम में भी उपलब्ध करायेंए जिससे आपात स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके । उन्होंने कहा विद्युत विभाग एवं नगर पालिका दमोह की संयुक्त मोबाइल टीम बनाई जाकर प्रतिमा स्थापना स्थलों पर निगरानी की जावे ताकि अबाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ रात्रि में विद्युत अविरल प्रदाय की जाये । नगर के मार्गों पर झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करावें
नगर पालिका प्रतिमा विसर्जन स्थल यथा फुटेरा तालाब आदि में जनरेटर की पृथक से व्यवस्था सुनिश्चित करे । नवरात्रि पर्व पर जवारे विसर्जन हेतु विसर्जन स्थलों पर समुचित सफाई व प्रकाश व्यवस्था की जाये । विसर्जन स्थल पर विद्युत व्यवस्था करते समय नगरपालिका एवं विद्युत विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्य करेगी ताकि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके ।
पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.. जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने प्रतिमा विसर्जन स्थल फुटेरा तालाब पर पेयजल टेंकर उपलब्ध कराने के साथ विसर्जन स्थलों पर तीन.तीन नाव उपलब्ध कराने निर्देशित किया । विर्सजन स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन हेतु यथासंभव कुंड बनाने के निर्देश दिये। बड़ी देवी मंदिर छोटी देवी मंदिर कंकाली माता मंदिर एवं अन्य मंदिरों में विशेष साफ.सफाई व्यवस्था एवं मंदिर मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।बैठक में रामदल जवारे विसर्जन एवं देवीजी विसर्जन पर जुलूस मार्गो पर साफ.सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था करने के साथ जुलूस मार्ग के अतिक्रमण प्राथमिकता के आधार पर हटाए जाने निर्देश दिये गये।
जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने पर्वों पर कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु बड़ी देवी मंदिर अन्य देवी मंदिर एवं प्रतिमा स्थापित स्थलों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नवरात्रि पर्व पर बड़ीदेवी मंदिर प्रांगण में महिला पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में लगाया जाये। प्रत्येक प्रतिमा स्थल पर आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि एक व्यक्ति पंडाल में रात्रि के समय उपलब्ध रहें ।
तैराक एवं पर्याप्त मोटर वोट उपलब्ध की जाये.. जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने शहर की सड़कों के सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग को कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये । प्रतिमा विसर्जन स्थल यथा फुटेरा तालाब बेलाताल आदि में होमगार्ड के तैराक पर्याप्त मोटर बोट एवं आवश्यक उपकरणों सहित उपलब्ध रहने के निर्देष दिये । उन्होंने कहा जिला सैनानीए होमगार्ड स्वयं विसर्जन स्थल पर संपूर्ण प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ जवारे विसर्जन स्थल यथा दीवान जी की तलैया पुराना तालाब आदि में होमगार्ड के तैराक पर्याप्त मोटर वोट एवं आवश्यक उपकरणों सहित आवश्यक व्यवस्था के साथ उपस्थित रहेगें ।
पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया पूर्व वर्षानुसार इस वर्ष भी समुचित व्यवस्थायें की जायेंगी एवं कानून व्यवस्था के लिये निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा । पटाखों का उपयोग बिजली के तारों के नीचे न किया जायें तथा ऐसे पटाखों का उपयोग करें जो कि बिजली के तारों तक न जायें।
नगर के प्रवेश मार्गों एवं नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत अवैध एवं जबरन चंदा वसूली के प्रकरण प्रकाश में आने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा संचालकध्आयोजक अपने अखाड़ों में किसी भी ऐसे हथियार का उपयोग न करे जिससे आदर्श आचार संहिता एवं कार्यालय द्वारा धारा.144 अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन हो। अखाडे़ में किसी भी वस्तु का उपयोग करने के पूर्व थाने में दिखा कर जानकारी प्राप्त करें कि वह वस्तु उपयोग की जा सकती हैं अथवा नहीं । सभी आयोजक समितियां पंडाल स्थल की अनुमति अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिया जाना सुनिश्चित करें। जुलूस जगराता गरबा भजन कार्यक्रम तथा किसी भी कार्यक्रम की पूर्व अनुमति अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्राप्त की जाये ।
चल समारोह में लगे वाहनों को पूर्ण रूप से चैक किया जाये.. उन्होंने कहा दशहरा चल समारोह में लगे वाहनों को पूर्ण रूप से चैक करके एवं आरटीओ के नियमों के तहत वाहन का उपयोग चल समारोह हेतु किया जाये । वाहन की संपूर्ण जबावदारी आयोजक मंडल की होगी । जिला मजिस्ट्रेट द्वारा स्थानीय तहसील ग्राउण्ड पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
कोलाहल अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जाये.. उन्होंने कहा मदिरा का सेवन करने पर संबंधित के विरुद्ध पुलिस तत्काल कार्यवाही करे। सड़क के बीचए ट्रांसफार्मर के पास एवं बिजली के तारों के नीचे पंडाल न लगायें । प्रतिमा स्थल हेतु पंडाल ऐसी जगह बनाया जावें जिससे कि आवागमन बाधित न हों । लाउडस्पीकर के संबंध में कोलाहल अधिनियम 1985 का कड़ाई से पालन करने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नही किया जाये। जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि विसर्जन के पूर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी दमोह नगर पुलिस अधीक्षक तथा समिति सदस्यों के साथ विर्सजन मार्ग एवं स्थलों आदि का संयुक्त रुप से भ्रमण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।
कम मतदान वाले बूथ में मतदाताओं को किया जागरूक
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन.2023 हेतु मतदाताओं को निरंतर मदतान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक नोडल अधिकारी प्रचार्य डॉ केपी अहिरवार के नेतृत्व में कार्यरत स्वीप समिति एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज पथरिया विधानसभा के पूर्व विधानसभा चुनाव 2018 में कम मतदान वाले बूथ केंद्र में भ्रमण किया गया। जिसमें नरसिंहगढ़ के चार एवं सीता नगर के चार मतदान केंद्रों का दौरा कर डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र सिंह द्वारा बूथ केन्द्रों पर जाकर बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों से बातचीत कर इन क्षेत्रों में कम मतदान के कारणों को जानने का प्रयास किया गया।
0 Comments