Ticker

6/recent/ticker-posts

बादंकपुर में सावन सोमवार पर प्रवेश पर तकरार.. शिवभक्तों ने गर्भ गृह में भक्तों के प्रवेश हेतु सांसद को ज्ञापन सौंपा.. इधर प्रशासन और मंदिर समिति ने कहा गर्भगृह से बाहर ही दर्शन किये जायेंगे..

गर्भ गृह में भक्तों के प्रवेश हेतु दमोह सांसद को ज्ञापन
दमोह। देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर बुंदेलखंड का प्रमुख तीर्थ स्थल है जहां श्रावण मास में लाखों की संख्या में भक्तों का आगमन होता है परंतु जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी के द्वारा श्रावण मास के सोमवार को भक्तों का गर्भ ग्रह में प्रवेश बंद किया जा रहा है जिससे भक्तों में अत्यंत निराशा है इसी विषय को लेकर श्री जागेश्वर नाथ धाम भक्त मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी से मुलाकात कर एक पत्र सोपा जिसमें आग्रह किया गया है कि कावड़ियों और भक्तों के लिए सोमवार को भी गर्भ गृह में प्रवेश मिले और प्रशासन अपनी व्यवस्थाएं बढ़ाएं ।
ज्ञापन लेने के बाद तत्काल ही दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने जिले के संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया है कि भक्तों की मांग है कि सोमवार को भी भक्तों का गर्भ ग्रह में प्रवेश हो पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ प्रशासन गर्भ ग्रह में भक्तों के प्रवेश हेतु तैयारी करें साथ ही भक्तों को सभी सुविधाएं मिल सके इसका भी ध्यान दें.. क्योंकि दूर दराज से भक्तों का आगमन बांदकपुर धाम होता है और सभी भक्त चाहते हैं कि भगवान भोलेनाथ का स्पर्श कर उनका जलाभिषेक करें भक्तों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है उनके लिए सही व्यवस्थाएं की जाएगी।..
इस दौरान भक्त मंडल के सदस्य और जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने कहा कि हम सभी को अत्यंत प्रसन्नता है कि  हमारे दमोह सांसद एक शिवभक्त के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं प्रत्येक विषय पर गंभीरता के साथ भक्तों को सुविधा मिले इस हेतु निरंतर चिंतित रहते हैं जिस हेतु भक्त मंडल उनका आभारी है कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त बांदकपुर पहुंचते हैं जिनकी आस्था भगवान भोलेनाथ के प्रति है कि भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें । इस दौरान भक्त मंडल की ओर से अरविंद पाठक, तुलसीराम तिवारी, शंकर गौतम, कृष्णा पटेल, हरिनारायण साहु सहित भक्तों की उपस्थिति रही।

प्रशासन और मंदिर समिति ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा.. पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार सोमवार को गर्भगृह से बाहर ही दर्शन किये जायेंगे..
दमोह।  आज जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया एवं एसडीएम दमोह आरएल बागरी और एसडीओपी पुलिस श्री सुमन ने बांदकपुर पहुंचकर सावन माह में कांवड़ियों के आगमन एवं श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है का जायजा लिया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया ने कहा अधिकारियों के साथ मंदिर भ्रमण के दौरान लिए गए निर्णय के तहत आज एसडीएम आरएल बागड़ी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया एवं सावन माह पर्व के दृष्टिगत रखते हुए वह व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु सभी बिंदुओं पर मंदिर प्रबंधन के साथ भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि एवं श्रृद्धालुओं को दर्शन के दौरान कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिये बल तैनात किया गया है सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहेंगी।
एसडीएम आरएल बागरी ने कहा कांवड़ियों श्रृद्धालुओं के लिये अलग.अलग लाईन से जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई ताकि किसी को दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रशासन की ओर श्रृद्धालुओं को सारी बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।  मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पं कृपाल पाठक ने नागरिकों श्रृद्धालुओं से आग्रह किया है यह पहला सावन सोमवार आप सभी आयें और भगवान जागेश्वरनाथ जी के दर्शन कर लाभ उठाये। 

Post a Comment

0 Comments