Ticker

6/recent/ticker-posts

लव सेक्स और धोखा.. कटनी से किडनैप युवती से गैंगरेप के बाद उसके दोस्त.. सिग्रामपुर की तेलन घाटी में गाड़ी से फेंक कर फरार हुए..

 युवती से गैंगरेप के बाद घाटी में फेंक कर फरार
दमोह। लव सेक्स और धोखे का एक और मामला सामने आया है। कटनी की एक युवती को प्यार के जाल में फंसाने के बाद उसे घर से भगाकर लाए उसके दोस्तों ने पहले अपनी हवस की आग आग ठंडी की तथा जब उससे दिल भर गया तो फिल्म स्टाइल में पहाड़ी घाटी से गाड़ी से नीचे फेंक कर फरार हो गए..!
दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर पुलिस चौकी की तेलन घाटी में सावन सोमवार के दिन घायल अवस्था में पड़ी मिली युवती को पौड़ी सरपंच मनोज राय की सूचना पर पुलिस ने उठवा कर अस्पताल पहुंचाया। जहा उसका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों के द्वारा बारी बारी से रैप के बाद पीछा छुड़ाने के लिए मारपीट कर जान लेने की कोशिश किए जाने के हालात उजागर हुए है।
जिला अस्पताल में युवती के प्राथमिक उपचार के बाद जो चौंकाने वाला बयान सामने आया उसने लव सेक्स और धोखे के साथ फिल्मी स्टाइल में घाटी से फेंक कर जान लेने की कोशिश किए जाने के हालात को उजागर दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि कटनी के माधव नगर थाना में उपरोक्त युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। जिसकी आधार पर कटनी पुलिस के जरिए परिजनों को सूचना भेज दी गई है। पीड़िता ने कटनी से साथ में आए दो युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने तथा उसके बाद मारपीट करके गाड़ी से फेंक कर जान लेने की कोशिश करने की बात कही है।
फिलहाल महिला थाना प्रभारी पीड़िता के बयान लेकर परिजनों से संपर्क व जांच में जुटी हुई है। सिग्रामपुर चौकी पुलिस आरोपियों की पताशाजी में जुटी हुई है। वही यह घटनाक्रम उन लड़कियों के लिए सबक हो सकता है जो प्यार मोहब्बत के जाल में फंसकर अपना घर परिवार छोड़कर बात तो जाती है लेकिन बाद में इसका क्या अंजाम निकलता है वह इस घटनाक्रम से समझा जा सकता है।
कटनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

इधर उपरोक्त वारदात के दोनों आरोपी के नाम उजागर हो जाने के बाद दमोह पुलिस की सूचना पर कटनी की माधव नगर थाना पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पुष्टि तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर द्वारा की गई है।

Post a Comment

0 Comments