Ticker

6/recent/ticker-posts

पूजा गौड़ के सीआईएसएफ में चयनित होने तथा जिले टॉप टू ट्राइब केटेगरी में शामिल छात्र छात्रा सम्मानित.. धरती आबा योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न..

धरती आबा योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम
दमोह।  धरती आबा योजना में आदिवासी गांव को फोकस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह  योजना बनाई है धरती आबा योजना के अंतर्गत वह सब सुविधाएं विकसित होंगी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में धरातल पर उतरे इसके लिए हम लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारी विधानसभा के तेंदूखेड़ा के 129 गांव और जबेरा के 16 गांव अभी इसमें चयनित किए गए हैं और निश्चित रूप से उन गांव के लोगों को और विधानसभा के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूँ।

इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने पीएमश्री पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित 150 जनजातिय गौरव वर्ष के तहत धरती आबा जनभागीदारी अभियान जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर के जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम में सांसद राहुल सिंह विधायक हटा उमादेवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे आदिमजाति कल्याण विभाग जिला संयोजक अदिति शांडिल्य मंचासीन थे।
राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा धरती आबा योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी आदिवासी गांव की हैं उन गांवों को विकसित पुष्पितए पल्लवित करने मोदी जी का संकल्प है और सर्व सुविधायुक्त बनाने का संकल्प है। उन ग्रामों में सामुदायिक भवनए आंगनवाड़ी और ई.लाइब्रेरी भी बनेगी। वहाँ पर स्वास्थ्य की सुविधाएं भी विकसित होंगी। उन्होंने कहा एक विकसित गांव में जिस प्रकार की सुविधाएं होनी चाहिए इसकी तरफ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने  लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर लाड़ली बहना और किसान भाईयों को मिलने वाली राशि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकासए सबका प्रयास के नारे को लेकर सरकार काम कर रही हैए 15 दिवसीय धरती आबा योजना के अंतर्गत पूरे भारत देश में यह अभियान चलाया गया। उद्देश्य केवल यह है कि भारत देश के अंदर जितने हमारे आदिवासी जनजातीय भाई रहते हैं और जिनकी संख्या ग्रामों में 50 प्रतिशत से ज्यादा है उन ग्रामों को चिन्हित कर केंद्र और प्रदेश सरकार की जो योजना है उनको धरती आबा योजना के अंदर लिंक कर सभी प्रकार के लाभ उनको पहुँच सके उसको लेकर मोदी सरकार यह काम कर रही है।
विधायक उमा देवी खटीक ने कहा भारत सरकार की मंशा के अनुसार धरती आबा अभियान जो पूरे 15 दिन जिले में पूरे देश में चला उसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति निवासरत जो ग्राम हैं और उन ग्रामों में समुचित विकास बिजली पानी सड़क आवास के साथ.साथ उन पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य हमारी सरकार ने प्रशासन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से गांव.गांव जाकर किया।  
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा हमारी सरकार संकल्पित है समाज के उत्थान के लिए और कैसे मुख्यधारा में जनजाति वर्ग के लोगों को लाया जाए इसके लिए हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी दृढ़ संकल्पित हैं । इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं जनजातीय समुदाय के जो बुनियादी ढांचे हैं चाहे शिक्षा हो चाहे स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण हो या बच्चों को लेकर या बाल कल्याण को लेकर उन तक यह योजना कैसे पहुंचे और कैसे हम उन्हें अंतिम पंक्ति से प्रथम पंक्ति में ला सके इसके लिए हमारी सरकार और हमारे जनप्रतिनिधि और प्रशासन सभी विभागीय अधिकारी काम करेंगे।  कार्यक्रम के पूर्व जिला संयोजक आदिम जनजाति कल्याण विभाग अदिति शांडिल्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये कहा 15 जून से लेकर 30 जून तक हमने धरती आबा जनजाति ग्राम जनभागीदारी अभियान चलाया जो दमोह के 173 ग्रामों में शत् प्रतिशत सफल रहा।
साईकिलें वितरित इस अवसर पर जनजातिय वर्ग की 6 छात्राओं को अतिथियों द्वारा साईकिल वितरित की गई। इसमें दुर्गा गौड़ शारदा गौड़ करीना आकांक्षी क्रांति और मोहनी शामिल हैं। प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सत्यम तेकाम और दीपेश गौड़ यश कुमारी गौड़ कुमकुम परते को जिले टॉप टू ट्राइब केटेगरी में शामिल छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही पूजा गौड़ को सीआईएसएफ में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
लाड़ली लक्ष्मी योजना तहत हितग्राही हुये लाभान्वित.. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना तहत 7 हितग्राहियों को प्रमाण.पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन पंण् विपिन चौबे और आभार सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों से जनजातिय समाज के लोग युवा छात्र.छात्राएं अधिकारी.कर्मचारीए सम्मानीय मीडियाजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments