Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

संभागायुक्त सागर ने पौड़ी पहुँच जायजा लिया, ग्रामीणों से चर्चा अधिकारियों को दिशा निर्देश.. अभी नही तो कभी नहीं 28 जुलाई को मोर्चा सौपेंगा ज्ञापन.. इधर 100 बिंदु आरक्षण रोस्टर जिला स्तर पर संधारित कराने हेतु समिति गठित..

संभागायुक्त सागर संभाग पौड़ी पहुँच जायजा लिया

दमोह। संभागायुक्त सागर संभाग सागर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज तेंदूखेड़ा जनपद के ग्राम पौड़ी जलाशय स्थल और प्रभावित ग्राम का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामवासियों से भी चर्चा की उनकी बाते व समस्याएं सुनी और प्रभावित घरों में पहुँच ग्रामवासियों से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ADM नाथूराम गौंड़ SDM अविनाश रावत  तहसीलदार मोनिका बाघमारे साहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर रात में ही एसपी के साथ मौके पर पहुँचे..दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कल शाम तेंदूखेड़ा में तारादेही के पास पौड़ी जलाशय से लीकेज की खबर मिली थीए जिस पर तत्काल प्रभाव से एसण्डीण्एमण्ए थाना प्रभारी और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन वहां पर गए क्योंकि पानी के रिसाव को रोका जाना संभव नहीं थाए उसका आकलन किया गया सबसे पहले वहां के आस.पास के गांव जो डूब क्षेत्र में आ सकते थेए उनको एसडीआरएफए पुलिस और रेवेन्यू की टीम के माध्यम से रात में ही खाली करा दिया गया था।

उन्होंने बताया जलाशय प्रातः लगभग 5 बजे टूटा थाए जिसमें किसी भी प्रकार से पशुधन एवं जनहानि नहीं हुई हैए खेतों में फसलों का कुछ नुकसान हुआ है और कुछ मकानों में पानी भरा है जिसका सर्वे कराया जा रहा हैए जिसमें आरण्बीण्सीण् 6.4 के प्रावधानों के अनुसार उसका मुआवजा भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग एवं विद्युत विभाग की टीम वहीं पर है। लोगों को अनाज वितरित किया गया है और जब तक लोग स्वयं खाना नहीं बना पा रहे हैंए उन्हें पका हुआ खाना भी दिया जा रहा है।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल रात में ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचेए जयजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा.निर्देश दिये। इस संबंध में एसडीएम अविनाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही वह गांव पर पहुंचेए गांव खाली करा लिया गया थाए जलाशय का रिसाव बढ़ता गया। उन्होंने बताया मकानों एवं फसलों का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया हैए प्रभावित परिवारों को भोजन दिया जा रहा है और इन परिवारों को राशन भी मुहैया कराया गया है।

अभी नही तो कभी नहीं 28 को मोर्चा सौपेंगा ज्ञापन
दमोह। प्रदेश के 06 कर्मचारी संगठनों म.प्र.लिपिक कर्मचारी संघ,म.प्र.तृतीय वर्ग शास.कर्म.संघ,म.प्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ,म.प्र.वाहन यांत्रिकी कर्म.संघ, म.प्र.राजस्व  कर्म.संघ, म.प्र.पेंशनर संघ भोपाल के संयुक्त आव्हान पर दिनांक 28 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को अपनी लंबित 17 सूत्रीय मांगों के संबंध में कलेक्टर दमोह के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जावेंगा, जिसमें प्रमुख रूप से लिपिकों को मंत्रालयीन कर्मचारीयों के समान वेतनमान दिनांक 01-04-2006 से दिया जावें, भृत्य का नाम परिवर्तित कर कार्यालय सहायक किया जाव,ें सहा.ग्रेड तीन को ग्रेड पे- 2400 दिया जावें, शासकीय कार्यालयों में टेक्सी प्रथा बंद की जावें, विभागों में रिक्त वाहन चालकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जावें, पुरानी पेंशन तत्काल लागू की जावें, अनुकम्पा नियुक्ति जैसे संवेदनशील में सी.पी.सी.टी. परीक्षा तत्काल समाप्त की जावें, शिक्षकों/सहायक शिक्षकों को तृतीय  क्रमोन्नत वेतनमान के स्थान पर समयमान वेतनमान दिया जावें, एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावें, नवीन नियुक्त भर्त्ती के तहत स्टायफंड 70,80,90, के स्थान पर नियुक्ति दिनांक से पूर्ण वेतनमान दिया जावें, हेैंड पंप तकनीशियन की वेतन विसंगति दूर कर पांचवें एवं छटवंे वेतनमान 4000-6000 किया जावें, नियुक्ति दिनांक से प्रभावशील वेतनमान 1150-18000 मान्य किया जाकर पुर्ननियमन की कार्यवाही को समाप्त किया जावें तथा नगदीकरण की सुविधा प्रदान की जावें,कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित सेवा घोषित् किया जावें, आदि मांगों होगी, साथ ही शासन् द्वारा यदि मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो दिनांक 04 अगस्त 2023 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर अपना विरोध प्रकट करेंगे । अतः जिले के सभी कर्मचारियों से दिनांक 28 जुलाई 2023 को सांय 5-00 बजे कलेक्ट्ेट परिसर में उपस्थित होने की अपील राकेश सिंह हजारी प्रान्तीय संरक्षक म.प्र.लिपिक वर्गीय कर्म.संघ भोपाल, सत्यनारायण तिवारी अघ्यक्ष म.प्र.तृ.कर्म.संघ, प्रदीप स्वामी अध्यक्ष म.प्र.लिपिक कर्म.संघ, विजय शर्मा अध्यक्ष शास.वाहन यांत्रिकी कर्म.संघ, प्रदीप कुमार अहिरवार अध्यक्ष म.प्र.लघु वेतन कर्म.संघ, आर.के.पाण्ड्ेय अध्यक्ष म.प्र.स्वास्थ्य कर्म.संघ, एवं समस्त कर्मचारीयों द्वारा की गई । 

100 बिंदु आरक्षण रोस्टर संधारित कराने समिति गठित
दमोह।  जिला स्तर के समस्त कार्यालय जिनमें शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा ;अनुसूचित जातियोंए अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्गों के लियेद्ध आरक्षण नियम 1988 के अंतर्गत 100 बिंदु आरक्षण रोस्टर जिला स्तर पर संधारित किया जाता हैए उन सभी कार्यालयों के आरक्षण रोस्टर शासन द्वारा समय.समय पर जारी दिशा.निर्देशों के अनुरूप अद्यतन कराने हेतु कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिला स्तर पर समिति का गठन किया है।
 कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया गठित समिति में अपर कलेक्टर दमोह अध्यक्ष होंगे तथा प्रभारी अधिकारी स्थापना जिला कार्यालयए जिला कोषालय अधिकारीए जिला संयोजक जनजाति कार्य विभागए संबंधित विभाग का कार्यालय प्रमुख एवं सहायक पेंशन अधिकारी सदस्य होंगे।
  उन्होंने बताया उपरोक्त समिति 100 बिंदु आरक्षण रोस्टर संबंधित शासन द्वारा समय.समय पर जारी किए गए दिशा.निर्देशों का भली.भांति अध्ययन कर अपर कलेक्टर दमोह के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे तथा प्रत्येक सोमवारध्मंगलवार ;शासकीय कार्य दिवसद्ध में प्रतिदिन औसतन 4.5 विभागों के 100 बिंदु आरक्षण रोस्टर कराते हुए आगामी मंगलवार को आयोजित टीएल बैठक में प्रगति से अधोहस्ताक्षकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments