सागर में पदस्थ दमोह के आरक्षक ने जहर खाकर जान दी
दमोह। सागर में पदस्थ दमोह जिले के निवासी पुलिस के आरक्षक ने रविवार को जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन प्रथम दृष्टिया मामला पारिवारिक या फिर कार्यस्थल के तनाव का नजर आ रहा है।
दमोह के
फुटेरा वार्ड निवासी होनहार युवा रुपेश साहू को रविवार दोपहर बेहोशी हालत
में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर
दिया। बताया जा रहा है कि जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने की वजह से रूपेश
की मौत हुई है हालांकि मृत्यु के कारणों का पता पोस् टमार्टम रिपोर्ट आने के
बाद ही चलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपेश साहू सागर कोतवाली में
आरक्षक के रूप में पदस्थ था तथा हाल ही में वह अपने घर दमोह आया था.. जहां
ऐसे कौन से हालात निर्मित हुए उसने जहर खाकर जान दी। फिलहाल परिजन को भी यह
समझ में नहीं रहा कि रूपेश ने यह कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है कि
रूपेश की पत्नी थी जिला अस्पताल में पदस्थ है। जॉकी इस दुख घटनाक्रम के बाद
सदमे डूबी हुई थी। फिलहाल रूपेश का शव जिला अस्पताल की मर्करी में रखा हुआ
है सोमवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।


0 Comments