Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल पथ संचलन.. भारत रत्न अटलजी के जन्मदिन पर 7 प्रशंसकों ने किया रक्तदान.. एमएसएमई योजनाओं पर लघु उद्योग भारती एवं वीजेएस का मार्गदर्शन..

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल पथ संचलन

दमोह। 25 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर दमोह द्वारा बाल संचलन निकाला गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंचासीन माननीय नगर संघ चालक डॉ विक्रांत सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुनील जैन (शिशु रोग विशेषज्ञ) एवं मुख्य वक्ता के रूप में भईयन कुमार जिला प्रचारक दमोह की उपस्थिति रही। 
मुख्य वक्ता द्वारा सभी बाल स्वयंसेबको को चार साहिब जादो की बलिदान गाथा पर प्रकाश डालते बताया गया। किस प्रकार धर्म की रक्षा के लिए  दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी और इनके चार साहिबजादो ने देश धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, सभी बाल स्वयं सेवकों को बताया संघ की शाखा से कैसे व्यक्ति निर्माण होता है।
खेल खेल में हम अपने तन को मन को सशक्त बनाते, शाखा के माध्यम से हम देश सेवा करने की प्रेरणा प्राप्त करते है, भगत सिंह के उदाहरण देते हुए कैसे उन्होंने खेत में बंदूकें बोने का उदाहरण दिया किस प्रकार छोटे से बालक भगत सिंह में देश भक्ति बाल्य काल से ही जन्मी, उद्धरण देते हुए बताया कि किस प्रकार अभिमन्यु ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया..
आगे बताया संघ संस्थापक, डॉ केशव राम बलीराम हेडगेवार बचपन से ही देश भक्त थे, उन्होंने अपने स्कूल में ही  अंग्रेजी अधिकारी के आगमन पर देश भक्ति वंदे मातरम एवं भारत माता की जय का उदघोष कराया, उद्बोधन के बाद शिशु मंदिर बस से बाल पथ संचलन की शुरूआत हुई जो बस स्टैंड, बैंक चौराहा, हॉस्पिटल चौक, घंटाघर, एवरेस्ट लाज, से होकर वापिस शिशु मंदिर में बाल पथ संचलन का समापन किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र अटल ने किया 18 वीं बार रक्तदान
दमोह। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के 101 वें जन्म दिवस के अवसर पर प्रशंसकों के द्वारा विभिन्न सेवाभावी आयोजन किए गए किसी कड़ी में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में सात अटल प्रशंसको द्वारा रक्तदान करके जरूरतमंदों को नवजीवन देने का प्रयास किया गया
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और सकल हिन्दू समाज के संरक्षक अटल राजेंद्र जैन ने 18 वीं बार रक्तदान करते हुए जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्र दान का संकल्प दोहराया। वही रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व उपाध्यक्ष योगाचार्य कृष्ण कुमार परोहा ने भी आठवीं बार रक्तदान किया। 
उन्होंने कहा है कि मुझे रक्तदान करने की प्रेरणा जिले के वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन से मिली है, मैंने उनके लिए अक्सर रक्तदान करते हुए देखा तब मेरे मन में भी विचार आया कि अटल राजेन्द्र जी की तरह में रक्तदान करूं और रक्तदान करना मुझे बेहद पसंद हैं। इस अवसर पर अखिलेश रजक मदन यादव सहित साथ युवाओं मैं रक्तदान करके अटल जी के जीवन संघर्ष को युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत बताया।
इस अवसर पर सकल हिन्दू समाज के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र जैन, मप्र लघु व्यापारी संघ के अध्यक्ष तनुज पाराशर, सकल हिंदू समाज के युवा अध्यक्ष मोंटी रैकवार, देहदानी एवं सतत रक्तदाता दीपक जैन तारण, महामाया रक्तदान समिति के संयोजक अखिलेश रजक, भाजपा युवा नेता संजय गौतम, सौरभ खरे, विधान पाराशर, संदीप सैनी आदि ने सवेरे में सहभागिता दर्ज कराते हुए जरूरतमंदों को समय आने पर रक्तदान करने का संकल्प दोहराया।
लघु उद्योग भारती एवं वीजेएस का संयुक्त आयोजन 
दमोह। लघु उद्योग भारती दमोह इकाई एवं वी.जे.एस. (विश्व जैन संगठन) के संयुक्त तत्वावधान में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) योजनाओं को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दमोह जैसे जिले के उद्योगपतियों, छोटे व्यापारियों एवं नए उद्यम स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को शासन की योजनाओं की सही और व्यावहारिक जानकारी देना रहा। इस अवसर पर सम्माननीय जिलाधीश महोदय का विशेष मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी संदेश प्राप्त हुआ। जिलाधीश महोदय ने कहा कि शासन की मंशा है कि दमोह जैसे विकासशील जिलों में अधिक से अधिक स्थानीय उद्योग स्थापित हों, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और युवाओं को अपने ही जिले में काम मिले। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में सम्माननीय निरंजन जी का उद्बोधन मुख्य आकर्षण रहा। उन्होंने बताया कि दमोह जैसे जिलों को शासन द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी, ब्याज में छूट, बिजली शुल्क में रियायत, भूमि एवं प्लॉट आवंटन में विशेष सुविधा दी जाती है। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वे सही जानकारी और सरकारी पोर्टल का उपयोग कर कम पूंजी में भी उद्योग प्रारंभ कर सकते हैं।वी.जे.एस. (विश्व जैन संगठन) के अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र जैन ने समाज के युवाओं से स्वरोजगार को अपनाने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
लघु उद्योग भारती दमोह इकाई के अध्यक्ष श्री सेवंत जैन ने कहा कि संगठन लगातार दमोह जिले में उद्योग हितैषी वातावरण बनाने, उद्यमियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने और मार्गदर्शन देने का कार्य कर रहा है।कार्यक्रम का संचालन श्री दिलेश चौधरी (सचिव, लघु उद्योग भारती दमोह) ने किया। अंत में कार्यक्रम प्रभारी श्री संचित सेठ ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन में यह भी बताया गया कि भविष्य में एमएसएमई योजनाओं, सब्सिडी, ऑनलाइन पोर्टल, पूंजी व्यवस्था, कैश फ्लो एवं बाजार उपलब्धता से जुड़ी जानकारियां लगातार साझा की जाती रहेंगी। उद्यमियों से आग्रह किया गया कि वे मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु लघु उद्योग भारती दमोह के पदाधिकारियों से संपर्क करें।

Post a Comment

0 Comments