तेजगढ़ थाना प्रभारी पर नियम उल्लंघन की कार्रवाई..
दमोह। तेजगढ़ थाना प्रभारी पर नियम उल्लंघन की कार्रवाई की गई है। एसपी दमोह आदेश अनुसार निजी बोलेरो पर पुलिस लिखवाने व ब्लैक फिल्म लगाने पर 500 रूपए की चालान कार्रवाई के अलावा गाड़ी के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म को उतारने की कार्यवाही भी की गई है।
दमोह
जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया
है। दिनांक 16.12.25 जानकारी के अनुसार तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद ठाकुर
अपने निजी वाहन महिंद्रा बोलेरो का उपयोग कर रहे थे, जिस पर ब्लैक फिल्म
लगी हुई थी और प्राइवेट वाहन पर “पुलिस” लिखा हुआ था। यह कृत्य मोटर वाहन
नियमों के विरुद्ध पाया गया।
मामले के संज्ञान में
आने के बाद संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 24/12/2025 को थाना
प्रभारी के खिलाफ Rs 500 की चालानी कार्रवाई की गई। जिसका चालन नं MP310431251224141650 कार्रवाई के बाद मोटर यान अधिनियम के तहत धारा
100(२) 177 मोटर व्हीकल एक्ट से नियम विरुद्ध चिन्हांकन व ब्लैक फिल्म
हटाए जाने की बात भी सामने आई है।
इस घटना के बाद
आमजन में यह चर्चा है कि कानून सभी के लिए समान है और नियमों का पालन हर
व्यक्ति को करना चाहिए, चाहे वह अधिकारी ही क्यों न हो। प्रशासन ने स्पष्ट
किया है कि आगे भी नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


0 Comments