Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या के बाद अज्ञात युवक का शव कचरे के ढेर पर फेंककर भागे बदमाशों का नहीं लगा सुराग.. कटनी दमोह हाईवे बाईपास पर न्यू दमोह के सामने शव मिलने से बनी रही सनसनी..

 हत्या के बाद अज्ञात युवक का शव फेंककर भागे बदमाश

दमोह। अराजक गतिविधियों की चलते पिछले कुछ समय से अचानक चर्चाओं में आए न्यू दमोह क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी की हालत बनते देर नहीं लगी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या करके बॉडी को फेंक दिए जाने का नजर आ रहा है। शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवाकर पुलिस मृतक के बारे में पतासाजी में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी दमोह हाईवे बाईपास पर प्रधानमंत्री आवास न्यू दमोह के सामने कचरे के ढेर पर रविवार सुबह अज्ञात युवक का  शव पड़े होने की खबर से सनसनी के हालात बनते देर नहीं लगी। सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सड़क के इस तरफ का एरिया धरमपुरा क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र में आने की वजह से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। इधर मामले की सूचना मिलने पर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी भी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए तत्काल या फैसल टीम को पहुंचकर जांच कारवाई के निर्देश दिए। 
फिलहाल मृतक की पहचान नही हो सकी है वही प्रथम दृष्टया मामला हत्या करके शव को फेंके जाने का नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक के हाथ बंधे हुए थे वही शरीर में चोट के निशान भी नजर आ रहे थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य स्थान पर या किसी वाहन में सवार लोगों के द्वारा हत्या करके रात के अंधेरे में शव को यहा पर फेंक दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस के लिए मृतक का पता लगाना जहां चुनौती बना हुआ है वही पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस बाईपास हाईवे क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिये जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments