Ticker

6/recent/ticker-posts

बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के बैग/पर्स काटकर चोरी करने वाले.. यूपी निवासी तीन अंत्तर्राज्यीय बदमाश पन्ना पुलिस की गिरफ्त में.. तीन पिस्टल छह जिंदा कारतूस सहित करीब 40 हजार का मशरूका जब्त किया..

बसों में चोरी करने वाले तीन अंतर राज्य बदमाश पकड़े

पन्ना। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के बैग/पर्स काटकर चोरी करने वाले 03 अंत्तर्राज्यीय आरोपियों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए जेवरात, कपडा, पर्स सहित एक 12 बोर का देशी कट्टा, दो नग 315 बोर के देशी कट्टा एवं 06 जिन्दा कारतूस सहित कुल मशरुका कीमती करीब 39500 रुपये के जप्त किए है।


पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को चोरी के मामलों में बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है। एएसपी श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी गुनौर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविंद कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फल स्वरुप मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना अमानगंज के चोरी के अपराध क्र 171/23 के संदेहीयान  बस स्टेण्ड पर है। पुलिस टीम द्वारा बस स्टेण्ड अमानगंज के सुलभ कांम्पलेक्स के पास उक्त मामले के संदेही के  हुलिया से मिलते जुलते 03 व्यक्तियों से पूछताछ की गई।  उनके नाम महिपाल बहेलिया पिता हरीसिंह बहेलिया 33 साल निवासी नंगला मंजना थाना पिलुआ जिला ऐटा उप्र, बेदप्रकाश पिता पोकपान बहेलिया  22 साल निवासी बडोन नंगला थाना लोधा जिला अलीगढ उप्र, मोनू बहेलिया पिता राकेश बहेलिया 28 साल खिमसीपुर थाना मामदाबाद जिला फरुक्काबाद उप्र बताए गए।

जामा तलाशी पर आरोपियो से एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं 12 बोर के दो कारतुस तथा 02 नग 315 बोर के देशी कट्टा एवं 04 जिंदा कारतूस 315 बोर के आरोपीगणों से जप्त कर आरोपियों को गिरप्तार किया गया। अपराध क्र 175/23, 176/23 एवं 177/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर मेमोरेण्डम लिया गया। जिन्होने दिनांक 18.05.23 को महेबा बस स्टेण्ड में बस में घटना करना स्वीकार किया गया। आरोपीगणों के किराये के मकान पन्ना से चोरी गया मशरुका कपडा पर्स तौलिया जेबर जप्त कर आरोपीगणो को गिरप्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । 

सराहनीय योगदान उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरी0 अरविंद कुजूर सहा0 उनि भगवत दयाल प्रआर0- 87 हरिशंकर नामदेव,  आर0 444 गौरव सिंह, आर0 705 वरदानी प्रजापति आर0 615 गिरधारी साहू का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की गई है 

Post a Comment

0 Comments