Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह के जैन मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में Live.. उपर हो रही थी सफाई नीचे गुल्लक तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर दिया.. इधर दिल्ली की तरुण मित्र परिषद ने जैन भवन में.. दिव्यांगजनों व श्रवणहीनों की सहायतार्थ सहायक उपकरण वितरित किए..

 

कोतवाली पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है पकड़े गए बच्चों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उसके पहले भी क्या बच्चे दूसरे मंदिरों में चोरी करते पकड़े जा चुके हैं। वह इस पूरे मामले में मंदिर समिति की लापरवाही भी सामने आ रही है। दोपहर में जिस वक्त यह घटना हुई उस समय मंदिर में कोई भी जिम्मेदार नहीं था। मंदिर के कर्मचारी ऊपर सफाई कर रहे थे और नीचे बच्चों ने गुल्लक के ताले तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
 दिव्यांगजनों व श्रवणहीनों को सहायक उपकरण वितरित
दमोह। जैन भवन में दिल्ली की सुप्रसिद्ध ‌अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद  द्वारा व जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के सहयोग से आयोजित दिव्यांग कैम्प में दिव्यांगजनों व श्रवणहीनों की सहायतार्थ सहायक उपकरण वितरित किए गये। कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अजय टंडन व  कैम्प के पुंयार्जक मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी परिवार, दिल्ली  एवं क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एल सी जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । विधायक अजय टंडन ने उनके क्षेत्र में विराट दिव्यांग के आयोजन हेतु तरुण मित्र परिषद व सहयोगी संस्था जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विराट कैम्प में सैकड़ों जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन  सिंघई ने की व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन चंद जैन, जिला पंचायत की अध्यक्षा  के प्रतिनिधि गौरव पटेल, सोनू जैन, महामंत्री, जिला कांग्रेस, औषधालय कमेटी के अध्यक्ष रूप चंद जैन व मंत्री मुकेश जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद गत 48 वर्षों से देश के अनेकों राज्यों  में जरूरतमंद मानवों, विशेषकर साधनहीन विद्यार्थियों की सेवा सहायता कर रही है । परिषद द्वारा प्रतिवर्ष  सैकड़ों साधनहीन विद्यार्थियों को उनके अध्धयन में सहयोग हेतु पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी व आर्थिक सहायता हेतु छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है। परिषद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड व पश्चिम बंगाल में अब तक 123 नेत्र चिकित्सा शिविर व 46 दिव्यांग लगा चुकी है ।  इस अवसर पर‌ सुधीर सिंघई अध्यक्ष जैन पंचायत व कैम्प के पुंयार्जक मृदुला जैन व ओशो जैन परिवार सहित उपस्थित थे । 
तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि नरेश चंद जैन की स्मृति में मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 46वें विराट दिव्यांग कैम्प में 39 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, 11 कृत्रिम हाथ, 22 पोलियोग्रस्त बच्चों को 20 कैलिपर्स, बैसाखियां,  8 आर्थोशूज,10 स्टिक, 5 वाकर आदि के अतिरिक्त 26 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए गए ।। संयोजक समकित जैन ने कैम्प की सफलतापूर्वक व्यवस्था में सहयोग हेतु  जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के अध्यक्ष सुधीर जैन डब्लू , सचेन्द्र जैन व दिलेश जैन चौधरी,  मंत्री अरुण जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन मम्मा व  व्यवस्था प्रभारी संजीव जैन शाकाहारी व राकेश जैन हरदुआ का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, संयोजक समकित जैन  आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

Post a Comment

0 Comments