Ticker

6/recent/ticker-posts

फेसबुक पर युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक मैसेज भेजना महंगा पड़ा.. पुलिस ने युवती की शादी तुड़वाने की साजिश रचने वाले पर शिकंजा कसा.. इधर पन्ना पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के मामलो में कार्यवाही कर आवेदको के खातो में वापस कराये गये लाखो रूपये..

 सोशल मीडिया पर फर्जी आई.डी. बनाना महंगा पड़ा

मप्र के पन्ना में एक युवती की नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी फोटो लगाकर युवती की शादी तुड़वाने की कोशिश करने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा है। दरअसल 15 नवंबर को एक युवती ने महिला पुलिस थाना जिला पन्ना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी सगाई के बाद से कोई अज्ञात व्यक्ति  फेसबुक पर उसकी फोटो की प्रोफाइल पिक्चर में लगाकर फर्जी आईडी चला रहा है। उपरोक्त आईडी से फरियादिया के मंगेतर को मैसेज कर अश्लील बाते कर रहा है। युवती की फोटो को एडिट करके किसी अनजान लड़के की फोटो के साथ जोड़कर फेसबुक पर रिश्तेदारों को भेज रहा है।

 इस तरह फरियादिया को बदनाम कर लज्जा भंग करने एवं मंगेतर को गंदे गंदे मैसेज कर फरियादिया की शादी तुड़वाने की रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाना जिला पन्ना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। महिला थाना प्रभारी उनि शिवानी गुप्ता द्वारा मामले की जानकारी एसपी श्री धर्मराज मीना को दने पर तत्काल कायमी उपरान्त मामले की विवेचना हेतु थाना प्रभारी कोतवाली टीआई अरूण कुमार सोनी को निर्देशित किया गया। वही सायबर सेल टीम से मिली जानकारी के आधार पर मामले के संदेही 4 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर विधिनुसार कार्यवाही की गई।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरी. अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी सलेहा उ नि अभिषेक कुमार पाण्डेय, महिला थाना प्रभारी उनि शिवानी गुप्ता, उनि दीपक त्रिपाठी, उनि रचना पटेल, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, पुलिस साईबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर0 आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं  टीम में शामिल आर. धरमसिंह, सत्यनारायण अग्निहोत्री का सराहनीय योगदान रहा।

पन्ना पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के मामलो में कार्यवाही कर आवेदको के खातो में वापस कराये गये लाखो रूपये

माह मार्च 2022 से माह नवम्बर 2022 तक पन्ना पुलिस सायबर सेल टीम  द्वारा कुल 18 लाख 16 हजार 320.94 रूपये आवेदको के खातों में करवाये गये वापस*

पुलिस द्वारा अलग-अलग  शिकायतों में साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्तियो के अलग-अलग 310 बैंक खातो में करीब 40 लाख रूपये की राशि करवाई गई फ्रीज*

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवम पुलिस थानो में प्राप्त ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को उक्त शिकायतों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में माह मार्च 2022 से माह नवम्बर तक प्राप्त अलग - अलग शिकायतों में आवेदकों के साथ हुई धोखाधड़ी में आहरित हुई राशि में से लगभग 18 लाख 16 हजार 320 रूपये आवेदकों के बैंक खातो में वापस कराये गये । साथ ही पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा फ्रॉड करने वाले अलग-अलग व्यक्तियो के अलग-अलग 310 बैंक खातो में होल्ड लगवाया जाकर फ्रॉड में  इस्तेमाल हुये बैंक खातो में करीब 40 लाख रूपये की राशि फ्रीज करवाई गई है। उपरोक्त शिकायतों में अग्रिम कार्यवाही जारी है तथा अन्य शिकायतों में भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा समय –समय पर लोगो को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से एडवाइजरी जारी की जाती है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मीडिया के माध्यम से लोगो को सायबर अपराधो से बचाव हेतु जागरूक रहने की अपील की गई है तथा समय-समय पर पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा एडवाइजरी जारी की जाती है । यदि किसी भी व्यक्ति के साथ सायबर ठगी होती है तो वह तत्काल समय पर ही अपने नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दे जिससे तत्काल वैधानिक कार्यवाही शुरु हो सके । 

आवेदको के बैंक खातो से फर्जी तरीके से आहरित राशि को आवेदकों के बैंक खातो में वापस कराने में पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर0 आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा माह मार्च 2022 से माह नवम्बर 2022 के बीच प्राप्त होने वाली शिकायतो में कार्यवाही करते हुये निम्न आवेदकों के बैंक खातो में पैसा वापस करायें गये हैं 

01.ए के पीटर निवासी पुरूषोत्तमपुर शिक्षक-  6500

02. देवेन्द्र सिहं निवासी खमरिया – 86000

03. साकेत वर्मा निवासी गणेश मार्केट पन्ना – 10000

04 अभिषेक बाजपेयी इटवाँखास ब्रजपुर 15000

05. झल्लू राजा निवासी बखतरी    18440

06 कामेश्वर गुप्ता निवासी मोहन्द्रा- 30000

07 सिध्दू सिहं निवासी किशोरगंज पन्ना  - 10001

08. शिवांशी गुप्ता निवासी , पन्ना -  2200

09. रोहित बंशकार निवासी मुङवारी पवई  - 10000

10 शनि रैकवार निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना -   1500

11. अनुरागसिहं बघेल पावर हाउस पन्ना – 39460 

12. असगर खाना निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना – 5989

13. संजू बंशकार निवासी गभौरा थाना गुनौर- 95000

14 भरत कुमार लखेरा बङा बाजार पन्ना – 91700

15 रमन सिंह निवासी नचनौरा थाना गुनौर 6900

16 अनबर खान निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना-  26000

17  फिरोज खान निवासी जबलपुर- 20000

18 अजय यादव निवासी सरानी – 60000

19 राजकुमार तिवारी निवासी देवेन्द्रनगर- 40000

20 सौरभ बंशल निवासी कुंबरपुरा  -- 3299

21 सचिन पटेल निवासी सुन्दरा देवेन्द्रनगर-  45000

22 मोहन यादव निवासी मङला – 200000

23 रामसिया चौधरी निवासी बार्ड न. 01 पवई – 19578

24 रामबली सिहं सेंगर इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना - 76000

25 खिलावन पटेल नरेन्द्रपुरा अमानगंज – 62700

26 गौरव तिवारी निवासी पुलिस लाईन पन्ना  - 73000

27. धीरू बाजपेयी निवासी हरदुआ – 50000

28 हरिपदराय निवासी जमुनहाई  -  40000

29 बिन्दाबन तिवारी देवरा थाना सिमरिया-  8397.94

30 कमता प्रसाद निवासी अजयगढ-  75000

31 बिपुल व्यापारी निवासी जमुनहाई – 5500

32 बंदना कुशबाहा कालका मंदिर के पास पन्ना – 25000

33 सुधीर मिश्रा निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना – 40000

34 रामप्रसाद साहू निवासी प्राणनाथ मंदिर पन्ना  -15000

35 मुकुल खरे निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना  170000

36 महिमा जाटव निवासी पुरूषोत्तमपुर पन्ना     23500

37 रचना सेन निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना    10000

38 विपिन कुमार मलिक निवासी जवलपुर –191801

39 राहुल सिहं राजपूत जिगदहा देवेन्द्रनगर   - 5000

40 रूपबंसत कुशबाहा होस्पिटल चौक पन्ना – 2500

41 जबाहर अहिरवार निवासीपुलिस लाईन पन्ना-  1500

42 बाबूलाल कुशबाहा निवासी अजयगढ  -   100000

43 महेश कुमार निवासी जैतुपुरा पन्ना-       20000


Post a Comment

0 Comments