Ticker

6/recent/ticker-posts

भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 18 नवंबर तक.. इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस तथा बीना-कटनी मेमू 11 से 18 नवंबर तक.. बिलासपुर-भोपाल ट्रेन 9 से 17 नवंबर तक निरस्त रहेगी.. मालखेड़ी-करोड के बीच नान इंटरलॉकिंग के चलते कटनी बीना खंड की 24 ट्रैन हुई निरस्त..

कटनी बीना खंड की  24 यात्री गाडिय़ों का परिचालन निरस्त

भोपाल । पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सागर मार्ग पर अंतिम स्टेशन मालखेड़ी से करोड स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ किया जा रहा हैए जिसके चलते रेल प्रशासन ने लगभग 24 यात्री गाडिय़ों  का परिचालन निरस्त किया है इसके साथ ही कुछ गाडिय़ों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैंवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि मालखेड़ी से गुना रेलखंड पर रेल प्रशासन द्वारा आगामी 11 नवंबर से 18 नवंबर की अवधि के बीच में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण हेतु नान इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है

 इस कार्य के प्रारंभ होने से बिलासपुर-भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन को 9 नवंबर से 17 नवंबर तक, भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 18 नवंबर, इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस तथा बीना से कटनी चलने वाली मेमू ट्रेन 11 नवंबर से 18 नवंबर तक निरस्त रहेगीभोपाल से सिंगरौली के बीच कटनी होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22165 को 12 से 16 नवंबर तक एवं रीवा से रानी कमलापति के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02186 12 नवंबर को निरस्त रहेगीजबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 16 एवं 17 नवम्बर को बीना स्टेशन पर भी रुकते हुए चलेगी

श्री रंजन ने बताया कि कटनी बीना खंड से गुजरने वाली विभिन्न साप्ताहिक ट्रेन जिसमें प्रमुख रूप से भागलपुर अजमेर, मडगांव कोयना, उदयपुर शालीमार, रीवा उदयपुर, दुर्ग अजमेर, संतरागाछी दुर्ग, निजामुद्दीन दुर्ग, जम्मू तवी दुर्ग ट्रेन को भी रेलवे द्वारा उनके परिचालन के दिनों में निरस्त किया है इसी तरह जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नंबर 12121 को 11 से 16 नवंबर के बीच जबलपुर से कटनी सतना झांसी होकर,  जबलपुर से कटनी सागर होकर राजकोट जाने वाली ट्रेन 11 से 18 नवम्बर तक इटारसी भोपाल होकर चलेगी रेल प्रशासन द्वारा अग्रिम आरक्षण करने वाले यात्रियों को उनके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भी उक्त बदलाव की सूचना प्रेषित की जा रही है रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है की वे अपनी यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व समुचित जानकारी रेलवे के ऐप अथवा पूछताछ नंबर 139 से प्राप्त करके यात्रा का प्रारंभ करें जिससे की किसी यात्री को किसी तरह की सुविधा का सामना ना करना पड़े

Post a Comment

0 Comments