Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी जप्त.. उपभोक्ता फोरम ने बैंक की सेवा में कमी माना.. जिला पंचायत चुनाव में 68.30 प्रतिशत मतदान.. अनुगूँज के माध्यम से पहला सांस्कृतिक प्रतिभा कार्यक्रम आज..

उपभोक्ता फोरम ने बैंक ऑफ इंडिया की सेवा में कमी माना
दमोह। जिला उपभोक्ता प्रतितोषण फोरम दमोह के द्वारा दिनांक 29 दिंसम्बर 2025 को परिवादी उमा देवी रैकवार पत्नि स्व.गोकुल प्रसाद रैकवार निवासी रेल्वे मनोरजंन ग्रह के पीछे मांगज वार्ड नं. 5 दमोह ने अपने पति गोकुल प्रसाद रैकवार जो कि रेल्वे विभाग में कार्यरत थे उनकी मुत्यु 26 फरवरी 2024 को हो गई थी जिनकी पेंशन बैंक ऑफ इंडिया घगट चौराहा दमोह से मिलती निधन उपरांत परिवादी ने बैंक आफॅ इंडिया दमोह कों उनके सभी प्रपत्र देकर पेंशन देने की बात वही शाखा प्रंबंधक ने विलम्ब किया जिसके विरूद्ध परिवादी शाखा प्रबंधक बैंक आफॅ इंडिया दमोह तथा उनकी वरिष्ठ शाखा के विरूद्ध फोरम में अपने अधिवक्ता पवन रैकवार के माध्यम से न्याय के लिए गई। जिला उपभोक्ता फोरम में दोनो पक्षो को श्रवण करने के पश्चात् 29/12/2025 को अनावेदक बैंक आफॅ इंडिया दमोह की सेवा में कमी माना और आवेदक को कुल 10000 दस हजार रूपये की राशि एक माह में अदा करने का आदेश पारित किया गया।

अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी जप्त..
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशों के तहत् खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कारवाई लगातार जारी है।

खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया 29 दिसम्बर को 2 30 बजे दमोह तहसील अन्तर्गत ग्राम बॉसा तारखेडा मे मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जप्त कर थाना देहात दमोह मे सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया है। उन्होने बताया प्रकरण मे खनिज नियमो के तहत कारवाई प्रस्तावित की जावेगी। जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कारवाई सतत जारी रहेगी।

जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 10 में 68.30 प्रतिशत मतदान
दमोह। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में आज सुबह 07 बजे से 77 मतदान केन्द्रों में मतदान प्रारंभ हुआ। प्रातरू ही सर्दी और घने कोहरे के बावजूद पटेरा और कुम्हारी क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की मौजूदगी नजर आई और मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को देखा। इलेक्शन प्रेक्षक शैलेन्द्र कियावत भी पूरे समय क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। उन्होने बताया अपरान्ह 03 बजे तक फाइनल  मतदान 68ण्30 प्रतिशत रहा है। वोटिंग महिला 14368 पुरूष 15985 टोटल 30353 टोटल वोटर महिला 21209 पुरूष 23230 टोटल 44439। वोटिंग प्रतिशत महिला 67 74 पुरूष 68 81 प्रतिशत रहा।   

अनुगूँज के माध्यम से सांस्कृतिक प्रतिभा कार्यक्रम आज  
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है जिला प्रशासन द्वारा जिले की छुपी हुई सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत अनुगूँज नाम से जिले का पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कि जिले में अनेक ऐसे विद्यार्थी हैं जो गायन नृत्य कविता पाठ सहित विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं लेकिन उन्हें अब तक उचित मंच नहीं मिल पाया। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी एवं निजी स्कूलों कॉलेजों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान किया जाए।
उन्होंने बताया 30 दिसंबर को शाम 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में अनुगूँज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे जिले से चयनित लगभग 30 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। इन प्रस्तुतियों में विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कलेक्टर श्री कोचर ने जिले के नागरिकों विद्यार्थियों के माता.पिता शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम जिले में अपनी तरह का पहला प्रयास है और भविष्य में यह मंच विद्यार्थियों को राज्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा।


Post a Comment

0 Comments