Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी का अमृत महोत्सव.. प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली..रंगारंग प्रस्तुतियां, समाजसेवी अधिकारी कर्मचारी सम्मानित.. समन्ना में सुरूचि भोज, सेल्फी, पौधारोपण.. इधर मुक्तिधाम में फहराया तिरंगा, जन गण् मन की गूंज..

जिले में आजादी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

दमोह।  जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। तहसील ग्राउण्ड पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश श्रीमती रेणुका कंचन खासतौर पर मौजूद थीं।

 प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने खुली सफेद जीप में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एवं ण्सपी डीआर तेनीवार और परेड कमाण्डर आरआई संजय सूर्यवंशी के साथ परेड का निरीक्षण कर सभी का अभिवादन किया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने तीन चक्रों में हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति का जयघोष किया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने परेड उपरांत बल कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। समारोह में सशस्त्र और निशस्त्र दलों की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। इसमें विशेष पुलिस बल सशस्त्र पुलिस बल पुलिस बल महिला जिला पुलिस बल होमगार्ड बल एनसीसी सीनियर एनसीसी जूनियर स्काऊट दल गाईड दल की टुकड़ियों ने भाग लिया।

श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये छात्राओं द्वारा मप्र गान तथा ईपीए जेपीबी की छात्राओं ने समूह गान गाया। केईएम मीडियम स्कूल हिण्डोरिया की छात्राओं ने वंदे् मातरम् गीत से साथ नृत्य की प्रस्तुति दी। संचालन डॉ आलोक सोनवलकर  विपिन चौबे और सुनील वेजीटेरियन ने किया। 

समारोह में प्रभारी मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सविता गोविंद सिंह राजपूत दमोह विधायक अजय टंडन जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रंजीता गौरव पटैल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय बीरेन्द्र राय पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती तेनीवार जिला सदस्य जानकी सिंह रजनी ठाकुर विनीता सिंह चंदन सिंह पूर्व सांसद श्री चंद्रभान सिंह लोधी पूर्व विधायक सोनाबाई गोपाल पटेल पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, लालचंद राय विद्यासागर पाण्डे, राजकुमार सिंह एसडीएम गगन बिसेन सीएसपी अभिषेक तिवारी तहसीलदार विकास अग्रवाल डॉ संगीता त्रिवेदीए जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक अधिकारीगणउपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया
मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इनमें अपर कलेक्टर एन आर गौंड़ एएसपी शिव कुमार सिंह तहसीलदार तेंदूखेड़ा अरविंद यादव तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ हलधर मिश्रा मास्टर ट्रेनर सैयद नदीमउल हसन एवं दिलीप जोशी निर्वाचन पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन मनोज राज निर्वाचन पर्यवेक्षक स्थानीय निर्वाचन अनिल दुबे माईसेम सीमेंट दमोह संजीव गुप्ता सेंट्रल इंडिया क्रिश्चिचन मिशन अजय लाल एमआईसीएस विवर्त लाल
को सम्मानित किया गया।

श्री राजपूत ने पीरामल फाउंडेशन प्रवीर मिश्रा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कृति श्रीवास्तव ओएनजीसी कमलेश भारद्वाज बिस्टा सेल्स प्राईवेट लिमिटेड कटनी विनोद चौधरी जिला पंजीयक सुश्री निधि जैन सीबीएमओ हिण्डोरिया रीता रानी चटर्जी परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग रूपकिशोर दीक्षित सहायक उपनिरीक्षक रमाकांत मिश्रा यूनाईटेड वे अभिषेक रजावत थाना प्रभारी हटा निरीक्षक एचआर पाण्डेय थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक सुषमा श्रीवास्तव चौकी इमलिया आनंद अहिरवार थाना तेजगढ़ सचिन नामदेव पुलिस अधीक्षक कार्यालय वीरेन्द्र श्रीवास्तव इब्राइम खान अरविंद अहिरवाए निखिल परस्ते खेल विभाग अतुल खरे एवं वाहन शाखा रक्षित केंद्र कमल को सम्मानित किया गया।

समन्ना में किया सुरूचि भोज,छात्राओं का सम्मान
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समन्ना स्कूल के छात्र.छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। पंचायत के कार्यालय का शुभांरभ किया। इस अवसर पर सरपंच द्वारा प्रभारी मंजी जी का साल.श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। उन्होंने स्कूली छात्र.छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। पीपल का पौधा रोपित किया।

 प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज जैसे ही ग्राम समन्ना में आयोजित स्वरूचि भोज कार्यक्रम में पहुंचे एक छात्रा राधाकुर्मी ने अपने मोबाईल से सेल्फी लेना चाही।  प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने उस बिटिया की जिज्ञासा को भांपते हुये उसे सेल्फी लेना सिखाया और उन्होंने स्वयं की सेल्फी राधा बिटिया के मोबाइल में सुरक्षित कराई। इस अवसर पर राधा बिटिया और उसके साथी बहुत खुश नजर आ रहे थे।

 मुक्तिधाम में फहराया तिरंगा, जन गण् मन की गूंज

दमोह। सम्पूर्ण भारत जब आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रहा हो तब एक शोक संतप्त परिवार राष्ट्र प्रेम के जज्बे को अपने दिलों में कैंसे दबा कर रख सकता है। घटना इस प्रकार है, कि दमोह म.प्र. की मोरगंज पुरानी गल्ला मंडी में सिंघई नरेश जैन, राजेश जैन की बड़ी मां का वृद्धावस्था व अस्वथ्यता के चलते निधन हो गया था। जिनका 13 अगस्त को अंतिम संस्कार हुआ। 15 अगस्त को प्रातः अस्थि संचय (खारी उठावना) हेतु सभी कुटुम्बी जन अपने नाते - रिश्तेदारों व जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित हटा नाका श्मशान (मुक्तिधाम) पहुंचे। सभी ने मिलकर अस्थियों का संचय किया, राख को अलग किया, अंत्येष्ठी वाली जगह को झाड़ू से बुहारा, गोबर - पानी से लीपकर हरी घांस बिछाई उस पर नमक, गेंहू डालकर व गौ-रस का सिंचन कर जगह को पवित्र किया। उस जगह पर घी का दीपक व अगरबत्ती लगाकर दीवंगत आत्मा को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया।
 पश्चात सभी उपस्थितोंं ने राष्ट्र ध्वज हाथों में लेकर *जन - गण मन अधिनायक* का सामूहिक राष्ट्र गान किया। पूरे सम्मान के साथ भारत माता की जय , हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। अंत में सामूहिक रुप से तीर्थंकर भगवान महावीर प्रभु के श्री चरणों में भाव पूर्वक नौ बार नमोकार मंत्र पढ़कर दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थना की । राष्ट्र गान में प्रमुख रुप से शामिल रहने वालों में अशोक बलेह, वीरेंद्र बजाज , अरविन्द बजाज, शील सेठ, राजेश जैन हटा, दीपक जैन लखनादौन, रजनीश जैन जबलपुर, अमित जैन भोपाल, शालू जैन ललितपुर, सिंघई नरेश व राजेश जैन, भारतीय जैन संघठन के जिलाध्यक्ष राकेश पलंदी, किशोर चौधरी, सोनू जैन बनगांव, कमलेश गढ़ाकोटा, अरुण प्रधान, अजित जैन, प्रेमचंद-लकी-देवेंद्र नोहटा, आशीष,विनय, अमित बड़कुल, एकांत पलंदी, ज्ञानेश,कार्तिक-आदित्य भोपाल, यश,आर्यन, लवकेश जैन आदि ने भारत देश के प्रति अपना समर्पण भाव व्यक्त कर शोक के वातावरण में भी देश प्रेम की भावना व्यक्त करने से नहीं चूके।

Post a Comment

0 Comments