Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.. प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित.. जबेरा में लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा निकाली गई बाइक रैली.. विधायक धर्मेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि हुए सम्मलित..

 वीरांगना रानी अवंती बाई जयंती समारोह
दमोह।  वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति समिति द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती का आयोजन जटाशंकर के समीप प्रतिमा स्थल पर समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलन एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों जनप्रति‍निधि एवं गणमान्य जनों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने अपने उद्बोधन में वीरांगना रानी अवंती बाई के शौर्य एवं पराक्रम पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता नरेन्द्र दुबे वरिष्ठ साहित्यकार ने दमोह के गौरवशाली इतिहास में देश की आजादी में शहीदों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। हाकम सिंह अध्यक्ष लोधी क्षत्रिय समाज ने समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने अपनी बात रखी।
मंचासीन पदाधिकारियों जनप्रति‍निधियों ने समाज के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तं करने वाले प्रतिभावान छात्र. छात्राओं को मेडल पहना कर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 10 वीं के 41 छात्र.छात्राएं एवं 12 वीं के 32 छात्र. छात्राएं  सम्मानित हुए।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक दमोह अजय टंडन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी पूर्व मंत्री दशरथ सिंह पूर्व सांसद चन्द्द्रभान सिंह, बहादुर सिंह, उमराव सिंह, भावसिंह, विद्यासागर पाण्डे, हेमंत छाबड़ा, मनु मिश्रा, माधव सिंह, विनोद राय, कमल सिंह, राजू ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, राजा रौतेला, यशपाल सिंह, विक्रम ठाकुर, गोपाल पटैल, सतीश तिवारी, नर्मदा सिंह एकता, श्रीमती मालती असाटी, विक्रांत गुप्ता, राजेन्द्र पटैल, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, आलोक गोस्वामी, सुशील गुप्ता, माणिक चंद, मोन्टी रैकवार, धर्मेन्द्र पटैल, रश्मि वर्मा, सीमा जाट, राशु चौहान, पवन तिवारी, बृजेश सिंह, चन्द्रभान पटैल, त्रिपाल सिंह, जसवंत सिंह सहित वरिष्ठ नागरिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन पदम सिंह ने किया एवं कार्यक्रम संयोजक व केन्द्रीय राज्यमंत्री के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह ठाकुर ने आभार प्रदर्शन किया।

 लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा निकाली गई बाइक रैली

जबेरा 1857 की क्रांतिकारी वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती के अवसर पर लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया जो ग्राम सिमरी जालम सिंह से होते हुए चंडी चोपरा, घाना मैली, गहरा कलहरा से होते हुए जबेरा मंडी पहुंची बाइक रैली मे जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र लोधी, व अन्य जनप्रतिनिधि सम्मलित रहे, रैली मंडी पहुंचते ही सर्व प्रथम वीरांगना रानी अवन्ति बाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तिलक वंदन किया, उसके बाद सभी जनप्रतिनिधिओ ने अपने विचार व्यक्त किए
 विधायक धर्मेंद्र सिंह ने देश के लिए बलिदान देने बाले वीर सपूतो को याद करते हुए उनके द्वारा कही गई पंक्तियों को सुनाया ओर कहा हमें भी ऐसे महापुरुषों एवं वीरांगनाओ के पद चिन्हो पर चलना चाहिए, जिससे देश भला, देश प्रगति की ओर हो, देश को विश्व गुरु बना सके ! कार्यक्रम मे पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व विधायक कांग्रेस प्रताप सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र लोधी,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय, उपाध्यक्ष सुजान सिंह, इंद्रजीत सिंह, उपदेश सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, शीतल राय, राव लाखन सिंह, विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह,सरपंच गोठल सिंह, डाल सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनसमूह उपस्थित रहा

 

Post a Comment

0 Comments