सिविल सोसायटी टीम की अनुकरणीन पहल..
आपसी रिश्तों के खटास भरे महौल के दौर में जब अपनों की मदद के लिए आंगे आने से लोग कतराते है ऐसे में किसी गैर की मदद की उम्मीद की आस भी लोग नहीं करते। लेकिन बदलते रिश्तों के इस परिवेश के बीच भी समाज में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद है जो दूसरे का दर्द बांटने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते। दमोह की सिविल सोसायटी टीम ने ऐसी ही कुछ अनुकरणीन पहल करते हुए पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद उन पांच बेटियों की परवरिश हेतु की है जिनके सिर से पिछले दिनों पिता का साया उठ गया था..

जिसके बाद पीड़ित परिजनों के पास जाकर यह राशि व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रदान की गई। इसके साथ ही दमोह के नामी डॉक्टर जलज बजाज सहित अन्य दो चिकित्सकों के द्वारा बच्चों की चिकित्सा निशुल्क किए जाने की घोषणा भी की। सिविल सोसाइटी के सदस्यों में धर्मेंद्र राय, तेशू टंडन, अजीत उज्जैनकर सहित अन्य लोगों ने यहां पर पहुंचकर जहां मृतक के परिजनों का हालचाल जाना। तो वही मृतक की पत्नी को Rs 50000 की आर्थिक सहायता मुहैया कराई। साथ ही यह आश्वासन दिया कि आगामी दिनों में सिविल सोसाइटी के सदस्यों के माध्यम से और भी सहयोग राशि तथा सामग्री परिवार जनों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

कहते है डूबते को तिनके का सहारा काफी होता है ऐसे में गरीब परिवार को पचास हजार की नगद सहायता राशि प्राप्त हो जाना निश्चित रूप से जीवन चर्या संचालन हेतु बड़ी मदद कही जा सकती है। यह मामला प्रकाश में आने के बाद देखना होगा विभिन्न समाजसेवी संस्थाए, जनप्रतिनिधगण मदद हेतु क्या पहल करते है तथा पीड़ित दुखी परिजनों तक शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुच पाता है अथवा नहीं..

0 Comments