Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रसंत समाधिष्ट मुनिश्री तरुण सागर जी की जन्म जयंती पर विविध आयोजन.. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल वर्चुअल रूप से शामिल हुए.. जन्मभूमि गुहची मे विधायक धर्मेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रताप सिंह तथा दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया हुए तरुणोत्सव पोधोत्सव में शामिल..

राष्ट्रसंत की जन्म स्थली पर जन्म जयंती की धूम..

दमोह। अपने कड़वे प्रवचनो के लिए विख्यात रहे क्रांतिकारी राष्ट्रसंत समाधिष्ट मुनि श्री तरुण सागर जी का 54 वा जन्म जयंती महोत्सव देश दुनिया मे 54 हजार पौधों के रोपण के साथ तरुणोत्सव बनाम हरितक्रांति उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उनकी जन्मभूमि गुहची ग्राम में विविध आयोजन करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।


गुहची ग्राम में आयोजित तरुण जन्म जयंती महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रमुख भक्तगण शामिल हुए। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी पूर्व विधायक प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया व अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य जनों की मौजूदगी रही। सभी ने संत तरुण सागर जी की जीवन गाथा का स्मरण करते हैं उसे सभी के लिए प्रेरणास्पद बताते हुए तथा तरुण स्मृति में पौधारोपण किया।


इस अवसर पर गुह्नची जैन मंदिर में संगीतमय आरती पूजन विधान का आयोजन किया गया।  विनयांजलि कार्यक्रम में मंगलाचरण उपरांत छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा संगीत व नृत्य भजन प्रस्तुतियां दी गई। तरुण सागर महाराज जी की प्रतिमा के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। 


इस अवसर पर ग्राम वासियों सहित गुरु परिवार से तेंदूखेड़ा से विवेक जैन, भागचंद जैन सोम सिंघाई तेजगढ़, अनूप सिंह, देवेंद्र सिंह, बेड़ी सिंह, दुर्जन सिंह लोधी, महेंद्र पाराशर यशवंत यादव, दीपक जैन सहित बड़ी संख्या में गुरु भक्तों की मौजूदगी रही। झलोन से मुकेश जैन की रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल वर्चुअल रूप से जुड़े..

तरुण क्रांति मंच द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रसंत तरुण सागर जी महाराज की 54 वी जन्म जयंती पर तरुणोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे दमोह सांसद और केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल वर्चुअल रूप से शामिल हुए तथा उन्होंने अपना संबोधन दिया।


सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज ने बताया कि इस वर्चुअल समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तरा  खंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडिस, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मप्र के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राजस्थान पत्रिका के संपादक गुलाब कोठारी पंजाब केसरी की डायरेक्टर किरण चोपड़ा, पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह सहित देश के अनेक गणमान्य जन वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने किया पौधारोपण
दमोह। समाधिस्थ मुनि संत तरुण सागर जी महाराज की 54वीं जन्म जयंती पर देश भर में भक्तों द्वारा 26 जून को हरित क्रांति तरुणोत्सव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जैन मिलन नगर शाखा द्वारा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के आतिथ्य में मलैया मिल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


 कार्यक्रम में दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघइ, महामंत्री रुपचंद जैन, डॉ अनिल चैधरी, के.सी जैन, नेम कुमार सराफ, डॉ.एलसी जैन, आनंद जैन बीएसएनएल, संजीव शाकाहारी, राकेश पुजारी, संतोष अविनाशी, जिनेंद्र जैन, इंजी. आर के जैन, सवन जैन, राजकुमार तारण, राकेश पलंदी, सिद्धार्थ मलैया, आलोक पलंदी, डबल्यू पारस, दिलेश चैधरी, जवाहर जैन, सजल जैन,  विकास जैन, अशोक हास्पिटल, मुकेश किराना, विकल्प एडवोकेट, राकेश जैन, संदीप मोदी, विवेक मोदी, आदि की उपस्थिति रही। अभिजीत जैन की रिपोर्ट..

Post a Comment

0 Comments