Ticker

6/recent/ticker-posts

नवंबर के दूसरे दिन 9 नए संक्रमित मिले.. पांच पुराने मरीजों ने ठीक होकर घर वापसी की.. टोटल कोविड-19 केस 2127 हुए.. इनमे 1935 ठीक हुए, 63 की जान गई.. अभी 220 लोगो की सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी..

 9 नए मिले, पांच पुराने ठीक होकर घर वापसी की..

दमोह। नवंबर के दूसरे दिन एक बार फिर नए संक्रमित मरीज मिलने की संख्या में वृद्धि हुई है सोमवार को आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिनमें 2 मेल और 7 फीमेल मरीज शामिल है। मेल मरीज 36 से 84 वर्ष तक के हैं। जबकि फीमेल मरीज चंदन और 60 वर्ष की है। 

आज जो नए मरीज मिले हैं उनमें दमोह के मागंज वार्ड पांच, गार्ड लाइन, सिविल वार्ड आठ एवं चार, सिंधी कैंप आदि से एक एक नया मरीज मिला है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पथरिया, असलाना, चिरौला तथा खडेरी से एक एक  मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इधर पांच पुराने मरीजों ने  ठीक होकर घर वापसी की है। जिनमें जिला अस्पताल के डीसी एचपी बोर्ड से दें जबेरा से एक और पॉलिटेक्निक सेंटर से एक मरीज शामिल है इन 5 मरीजों को मिलाकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1935 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 2 नवंबर के मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज दिनांक तक कोर्ट जांच हेतु भेजे गए  प्रकरण 32673 है। इनमें 32453 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें 127 पॉजिटिव मरीज रहे हैं इनमें से 1935 ठीक हो चुके हैं जब की 63 की मृत्यु हुई है अभी 220 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

Post a Comment

0 Comments