Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में लाल पट्टी वालों ने चार जगह पकड़वाई अवैध शराब.. इधर तालाब पर सिंचाई मशीन के करंट से किसान की तथा शराबी से हुए बाइक हादसे में घायल महिला की मौत..

दमोह में चार जगह लाल पट्टी वालों ने पकड़वाई शराब 

दमोह जिले में लगातार अवैध शराब कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है दमोह शहर में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने 01 घंटे के अंदर 04 अलग-अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में शराब पकड़वाई है।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 02 अलग-अलग स्थानों पर वही शहर के देहात थाना क्षेत्र में 02 अलग-अलग स्थानों पर करीबन 05 पेटी अबैध शराब 05 आरोपी दो स्कूटी मोटरसाइकिल एक एचएफ डीलक्स कंपनी की मोटरसाइकिल संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश तोमर ने बताया आवकारी विभाग एवं पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही नहीं की जाती है यदि कार्यवाही की जाती तो जिले में अब शराब कारोबार इतना नहीं फूलता फलता लगातार जिले में अवैध शराब कारोबार दुघर्टनाएं और अपराध बढ़ते जा रहे हैं फिर भी प्रशाशन जाग नहीं रहा ।वही पुलिस द्वारा शराब मोटरसाइकिल वाहन जब्त कर आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

तालाब पर सिंचाई मशीन के करंट से किसान की मौत 

दमोह। तेंदूखेड़ा  थाना अंतर्गत महंगवाकला गांव में शुक्रवार दोपहर एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई वह खेत में सिंचाई के लिए तालाब पर मशीन चालू कर रहा था तभी यह हादसा हुआ स्थानीय लोगों ने किसान को बेहोशी की हालत में देखा और तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महगवा कला निवासी 55 वर्ष हीरा सींग पिता करन सींग गौड़ के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार, हीरा सींग गौड़ अपने खेत में पानी देने के लिए गांव के पास बने तालाब पर सिंचाई मशीन चालू करने गया था। मशीन चालू करते समय ही उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक के चचेरे भाई गजराज गौड़ ने बताया कि दोपहर में हीरा खेत में पानी देने गए थे इसी दौरान तालाब पर मशीन चालू करते समय उन्हें करंट लगा और उनकी जान चली गई।

घटना को लेकर एएसआई गजराज सिंह ठाकुर ने बताया कि किसान की करंट लगने से मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइक हादसे में घायल महिला की 12 दिन बाद मौत 

तेन्दूखेड़ा। सैलवाड़ा ग्राम में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार 18 जनवरी को घर से खेत जा रही महिला माया पति गुड्डा गौड़ 45 वर्ष निवासी सैलवाड़ा थाना तेंदूखेड़ा को ग्राम में एक बाइक सवार युवक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी जहां महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी साथ ही बाइक सवार युवक भी इस हादसे में घायल हुए था जहां 108 वाहन की मदद से घायल महिला और युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां पर महिला का 10 दिन तक इलाज चलता रहा और 28 जनवरी को महिला की हालत में सुधार आने के चलते छुट्टी दी गई लेकिन महिला की शुक्रवार दोपहर में मौत हो गई। 

परिजनों ने बताया महिला को 28 जनवरी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज से डाक्टरों द्वारा हालत में सुधार आने के चलते छुट्टी कर दी गई थी लेकिन दो दिन बाद शुक्रवार दोपहर 1 बजे महिला ने अपने घर पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस मृतक के घर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। 

इस घटना को अंजाम देने वाला बाइक सवार राजेंद्र पिता राम सींग गौड़ 30 वर्ष निवासी बंधना सैलवाड़ा थाना तेंदूखेड़ा भी घायल हुआ था जो कि शराब के नशे में चूर था और तेज रफ्तार व लापरवाही से अपने घर से खेत जा रही महिला को सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी और इस हादसे में दोनों घायल हुए थे पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments